पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन

पंजाब घर घर रोजगार योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को यहाँ साझा किया गया है। आप इस लेख में दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की pgrkam.com में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Punjab Ghar Ghar Yojana के लाभ, उद्देश्य, लॉगिन करने की प्रक्रिया।

योजना का लाभ किस प्रकार से उम्मीदवार को दिया जायेगा। Punjab Ghar Ghar Rojgar Scheme से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

पंजाब घर घर रोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
पंजाब घर घर रोजगार योजना

Table of Contents

पंजाब घर घर रोजगार योजना क्या है ?

पंजाब घर घर रोजगार योजना को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह जी के द्वारा पंजाब के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गयी है जिससे उनको रोजगार प्राप्त हो सकें और वो बेरोज़गार न रहें। पंजाब सरकार के द्वारा बेरोजगारो को रोज़गार के नए -नए अवसर प्राप्त करवाए जायेंगे।

pgrkam के तहत राज्य सरकार सरकारी एवं निजी संस्थानों में रोज़गार मेले का आयोजन करवाएगी। PUNJAB GHAR GHAR ROJGAR YOJANA में हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है परन्तु एक घर से केवल एक ही बेरोज़गार को रोज़गार का अवसर प्राप्त होगा।

यह रोज़गार योजना एक कौशल प्रशिक्षण योजना है। जिसके तहत बेरोजगारों को अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। पंजाब राज्य के जो भी बेरोज़गार व्यक्ति योजना का लाभ उठाना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

योजना के माध्यम से बेरोजगारों का प्रोत्साहन बढ़ेगा और वो रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकते है। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक अपने मोबाइल फ़ोन से ही आवेदन कर सकता है उसको कहीं भी इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है वो घर बैठे ही आवेदन कर सकता है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना पंजीकरण

पंजाब की सरकार ने PUNJAB GHAR GHAR ROJGAR YOJANA के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है।पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पंजीकरण करना होगा उसके बाद उम्मीदवार अपने लिए जॉब सर्च कर सकता है तथा कम्पनियां भी देख सकता है।

पंजाब सरकार के द्वारा रोज़गार मेले आयोजित किये जा रहें है, जो उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण पूर्ण करता है वो आवेदक रोज़गार मेले में भी भाग ले सकता है। घर घर रोज़गार योजना के पोर्टल पर 4500 से अधिक कंपनी को सरकार के द्वारा पंजीकृत किया गया है।

पंजाब घर घर योजना मुख्य बिंदु

योजना का नाम पंजाब घर घर योजना 2023
योजना का प्रारम्भ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह जी के द्वारा
योजना का उद्देश्य पंजाब राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाना
योजना के लाभार्थी बेरोज़गार युवा
आधिकारिक वेबसाइट www.pgrkam.com
वर्ष 2023

pgrkam उद्देश्य

पंजाब की सरकार का मुख्य उद्देश्य है राज्य में बढ़ती बेरोज़गारी पर रोक लगानी क्योंकि देश के अधिकतर युवा बेरोज़गार है। जिसको देखते हुए पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री जी ने अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के अवसर प्रदान किए है। योजना के माध्यम से युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त करवाए जायेंगे, जिससे युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

पंजाब घर घर रोज़गार योजना के तहत बेरोजगारी युवाओं की संख्या में कमी आएगी। तथा स्किल ट्रेनिंग के आधार पर रोजगार के क्षेत्रों में भी सुधार किया जायेगा योजना के तहत युवाओं को अच्छे रोजगार प्राप्त कराये जायेंगे जिससे वो अच्छा जीवन यापन कर सकेंगे।

इसे भी जानें : Who Is Amritpal Singh: कौन है अमृतपाल सिंह

पंजाब घर घर योजना का लाभ

  • pgrkam योजना के तहत बेरोजगारो को एक अच्छे और कुशल रोज़गार प्राप्त हो सकेंगे।
  • Punjab Ghar Ghar Rojgar Scheme के प्रारम्भ होने से राज्य में बेरोज़गारी की संख्या में कमी आएगी।
  • pgrkam योजना से युवा सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • पंजाब घर घर योजना रोज़गार मेले में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त हो सकेंगे।
  • युवाओं को घर घर योजना में आवेदन करने के कहीं जाने की जरूरत नहीं है वो घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।
  • पंजाब घर घर योजना के माध्यम से युवाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से युवाओं को लाभ प्राप्त होगा।
  • पंजाब घर घर रोजगार योजना का लाभ सिर्फ बेरोज़गार युवा को ही दिया जायेगा।
  • Punjab Ghar Ghar Rojgar Scheme के तहत सरकार के द्वारा राज्य के निजी एवं सरकारी कार्यालयों में रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे जिसमे राज्य के युवा भाग ले सकते है।

पंजाब घर घर योजना पात्रता

  • पंजाब घर घर योजना में आवेदन करने के लिए युवा पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने के लिए युवा के पास अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र होने चाहिए।
  • घर घर योजना में भाग लेने के लिए युवा का ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • युवा के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • योजना के पात्र बेरोज़गार युवा ही होंगे।

पंजाब घर घर योजना आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट फोटो
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. पंजाब का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

यह भी देखें पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन ई-लेबर पोर्टल

पंजाब घर घर रोजगार योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  1. pgrkam योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pgrkam.com/ पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने एक होमपेज ओपन हो जायेगा।
  3. अब आपको CLICK TO REGISTER पर क्लिक करना होगा। पंजाब घर घर योजना  pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। पंजाब घर घर योजना  pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  5. अब आपको इस पेज पर select the type of user that you want to register के विकल्प पर क्लिक करना है। और jobseeker के विकल्प को Select करना है।
  6. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। जैसे – नाम, लास्ट नाम, लिंग, उच्च एजुकेशन आदि जानकारी आपको दर्ज करनी होगी उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। पंजाब घर घर योजना  pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  7. अब उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसको आपको वेरीफाई करना होगा साथ ही आपको आपकी यूजर i’d भी स्क्रीन पर दिख जाएगी और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भी आपको user id प्राप्त हो जायेगी।
  8. इस प्रकार आपकी पंजाब घर घर रोजगार योजना में ऑनलइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

pgrkam योजना में लॉगिन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार को पंजाब घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pgrkam.com/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको click to login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  pgrkam.com रजिस्ट्रेशन पंजाब घर घर योजना
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। pgrkam.com रजिस्ट्रेशन पंजाब घर घर योजना
  • आपको यहाँ पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा , यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप फॉरगेर पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करके पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
  • इस तरह से लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

Punjab Ghar Ghar Rojgar Scheme job search process

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को पंजाब घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pgrkam.com/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। pgrkam.com रजिस्ट्रेशन पंजाब घर घर योजना
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको जॉब सर्च का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको अपना जॉब टाइप सेलेक्ट करना होगा और क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, तथा जिस जगह पर आप जॉब करना चाहते है उस ज़िले या राज्य को सेलेक्ट कर लें और सर्च जॉब के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके द्वारा सर्च की जॉब की सूची आपके सामने ओपन हो जायेगी।
  • इस प्रकार से उम्मीदवार अपने लिए जॉब सर्च कर सकता है।
pgrkam योजना में महिलाओं के लिए जॉब कैसे सर्च करें
  • पंजाब घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  • आपको यहाँ पर job for women के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने 2 category ओपन हो जाएगी।
    1. प्राइवेट जॉब
    2. गोवेर्मेंट जॉब
  • आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करके जॉब की सूची देख सकते है।
  • अब उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार जॉब में अप्लाई कर सकता है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना में विकलांग व्यक्ति जॉब कैसे सर्च करें

  • सर्वप्रथम घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जायेगा। पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  • होमपेज में थोड़ा नीचे आने पर jobs for person with Disability के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सभी जॉब की सूची ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार से विकलांग व्यक्ति पंजाब घर घर रोजगार योजना के पोर्टल पर अपने लिए जॉब सर्च कर सकता है।
पंजाब घर घर रोजगार योजना में जॉब सीकर मैनुअल कैसे चेक करें।
  • सबसे पहले पंजाब घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जायेगा। पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  • होमपेज में ऊपर यूजर मैनुअल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस नए पेज पर job seeker mannual के विकल्प पर क्लिक करें। पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  • अब आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इस पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना में फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा।
  • होमपेज में थोड़ा नीचे जाने पर आपको give feedback के विकल्प पर क्लिक करना है। पंजाब घर घर रोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
  • अब आपके सामने feedback का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर और यूजर नाम दर्ज करें तथा उसके बाद फीडबैक दें और सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आप पंजाब घर घर रोजगार योजना में feedback दर्ज कर सकते हैं।

पंजाब घर घर रोजगार योजना pgrkam से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

पंजाब घर घर योजना किसने प्रारम्भ की है ?

pgrkam योजना का प्रारम्भ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह जी के द्वारा हुआ है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

पंजाब घर घर योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य से बेरोज़गारी को खत्म करना है तथा युवाओं को जागृत करना है और उनको सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाना है।

पंजाब घर घर रोजगार योजना का लाभ किसे प्राप्त हो सकता है ?

pgrkam का लाभ पंजाब के बेरोजगार युवाओं को प्राप्त होगा।

पंजाब घर घर रोजगार योजना में आवेदन किस प्रकार से कर सकते है ?

pgrkam योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। तथा पंजाब घर घर रोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pgrkam.com/ है।

Leave a Comment

Join Telegram