List of Important Schemes of Indian Government 2023

List of Important Schemes of Indian Government – आज के समय में सभी लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर मिलता है। इस कारण से सभी लोगो को सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं (Important Schemes) को जरूर ध्यान देना चाहिए। केंद्र सरकार की ये योजनाएँ नागरिको को फायदा पहुँचाने के उद्देश्य से तैयार की जाती है।

ये सरकारी योजनाएँ छात्रों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक इत्यादि को लाभान्वित करती है। सही योजना की जानकारी का अभाव होने पर योग्य उम्मीदवार भी योजना का लाभार्थी बनने से छूट जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

list of important schemes
list of important schemes

सरकारी योजनाएँ List of Important Schemes

List of Important Schemes देश में सभी सरकारी योजनाओं को लाने का मुख्य उद्देश्य लोगो को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहायता देकर आर्थिक रूप से मजबूत करके राष्ट्र निर्माण करना है। इन योजनाओं को जानने के लिए आपको इनके लिंक से पोर्टल पर जाना होता है।

विभिन्न योजनाओं के पोर्टल पर आपको योजना, जरुरी पात्रताएँ एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिल जाती है। इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति इन पोर्टल से योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है।

List of Important Schemes

किसान सम्मान निधि योजनाअटल पेंशन योजना
पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजनाप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
पीएम कृषि सिंचाई योजनाप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
गर्भवस्था सहायता योजनाप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
जीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आयुष्मान कार्ड योजनापीएम आवास योजना

सरकारी योजनाओं की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सरकार अपनी योजना का प्रारूप बनाती है, जिसके माध्यम से वह उस योजना से जुड़े नागरिको को लाभान्वित करना चाहती है।
  • इसके बाद योजना के लिए उम्मीदवारों की योग्यता का निर्धारण किया जाता है।
  • यह सभी तैयार होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सहायता से उपयुक्त लोगो को योजना का लाभ ऑनलाइन/ ऑफलाइन दिया जाता है।
  • किसी भी सरकारी योजना की सफलता में उम्मीदवार और सरकारी कर्मचारी का बहुत बड़ा योगदान रहता है।

सरकारी योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

आजकल किसी भी सरकारी स्कीम की घोषणा होने पर उनके लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा सरकारी कार्यालय से अथवा आवेदन पत्र डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी रहती है। इसके स्टेप्स निम्न होते है –

  • आवेदक को सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन अथवा रजिस्ट्रेशन के विकल्प ओके चुनना होता है।
  • उम्मीदवार को प्राप्त ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को संलग्न करना होता है।
  • इस प्रकार के भरे गए आवेदन पत्र को जाँचने के बाद आवेदन को सबमिट करना होता है।
  • इस प्रकार से योजना में आवेदक का रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

सरकारी योजनाओं में आवश्यक प्रमाण-पत्र

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो
  • और भी अन्य।

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023

कुछ प्रमुख सरकारी योजनाएँ

वैसे तो सरकार की ओर से सैकड़ों योजनाएँ चलाई जा रही है किन्तु नीचे आपको कुछ मुख्य सरकारी योजनाएँ दी गयी है –

ई-श्रम कार्ड योजना

साल 2021 में देश में फैले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को इस योजना के माध्यम से वित्तीय एवं अन्य जरुरी लाभ देने और इनका सही डेटा सम्बंधित विभाग तक लाने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के देश के करीब 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों का डेटा सरकार ने तैयार कर लिया साथ ही उनको हर महीना 1 हजार रुपए की सहायता राशि भी सीधा बैंक खातों में पहुँचाई। सम्बंधित श्रमिक को योजना के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उनको एक श्रमिक कार्ड भी मिलेगा। इस योजना में देश के रेहड़ी चालक, श्रमिक और छोटे दुकानदारी का काम करने वाले लाभान्वित हुए है।

e sharm card
पीएम किसान योजना

देश के किसानों की आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को साल में तीन किस्तों में 2 हजार रुपए की राशि दी जाती है और इस प्रकार से वे एक साल में कुल 6 हजार रुपए प्राप्त करते है। योग्य किसानों को अपनी KYC प्रक्रिया को पूर्ण करना होता है। इस प्रकार से योग्य पाए किसानों को योजना की लाभ राशि समय के साथ मिलने लगती है। KYC करने का काम कृषि किसान कल्याण विभाग के द्वारा होता है।

pm kisaan yojna

रेल कौशल विकास योजना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 71वें जन्मदिन के मौके पर देश के नौजवानों के लिए यह योजना शुरू की थी। इस योजना के द्वारा देश के करीबन 50 हजार से अधिक युवक-युवतियों को को पढ़ाई के के बाद फ्री में औद्योगिक कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद ये लोग देश के विभिन्न क्षेत्र में उपयुक्त रोज़गार पा सकते है। इस योजना के लिए बनारस रेल फ़ैक्टरी को यह जिम्मेदारी होगी कि सभी व्यक्तियों को उचित प्रशिक्षण मिल रहा है अथवा नहीं।

अग्निपथ योजना

देश के रक्षा मंत्रालय ने कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को भारतीय सेना में सेवा देने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। इस स्कीम के अंतर्गत भारतीय सेना के तीनों अंगों में भारी मात्रा में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को नियुक्त करते है। योजना में शामिल इन उम्मीदवारो को ‘अग्निवीर’ का नाम दिया गया है।

प्रशिक्षण के बाद अग्निवीरों को सेना में 4 वर्षों के लिए नौकरी मिलेगी और इस दौरान उनको 30 हजार रुपए प्रति महीना वेतन भी मिलेगा। इसके साथ ही 44 लाख रुपए का बिना एवं दूसरी सुविधाएँ भी प्रदान की जाएगी। योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 17 से 21 साल तय की गयी है।

rail-kaushal-vikas-yojana

नरेगा जॉबकार्ड योजना

केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के काम करने योग्य सदस्य को एक साल में कम से कम 100 दिन का रोज़गार दिलवाने के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना में लाभार्थियों की प्रत्येक वर्ष नरेगा जॉब कार्ड सूची प्रकाशित होती है। साल 2023 में भी सरकार ने एक नई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को प्रकाशित कर दिया है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ रही रोज़गार जरुरत को पूर्ण करने एवं सामाजिक स्थिरता देने में काफी सहायक है।

NREGA-Job-Card-List

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के 33 लाख चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिला सदस्य को इस योजना के माध्यम से निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किये है। इस योजना के द्वारा ये चिरंजीवी परिवार डिस्टर्ब सर्विसेज के जोड़े जायेंगे। योजना की घोषणा राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने साल 2022-23 के बजट में ही कर दी थी।

सरकारी योजनाओं की लिस्ट से जुड़े प्रश्न

सरकारी योजना क्या होती है ?

सरकार देश के नागरिको को कोई लाभ देने के लिए योजना घोषित करती है। इनमें कुछ तय योग्यता, दस्तावेज़ एवं आवेदन प्रक्रिया होती है।

सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कैसे होता है ?

योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड योजना क्या है ?

केंद्र सरकार ने देश के असंगठित श्रमिकों को एक कार्ड देकर आर्थिक एवं अन्य लाभ देने के लिए यह योजना संचालित की है।

पीएम किसान योजना क्या है ?

देश के निर्धन किसानों को हर साल 6 हजार रुपयों की मदद देने के लिए यह योजना शुरू की है।

Leave a Comment

Join Telegram