वर्तमान समय में आधार कार्ड का महत्त्व सभी लोग समझते है। किसी भी कार्यालय अथवा व्यक्ति से कोई कार्य अथवा लेनदेन करने पर आधार कार्ड को संलग्न करने की माँग की जाती है। उसी प्रकार बैंक में वित्तीय कार्य करने के लिए अपना आधार कार्ड लिंक करने का निर्देश दिया जाता है। बहुत से बैंक ग्राहकों को आधार कार्ड को खाते से जोड़ने की जानकारी नहीं होती है। कोई बैंक खाताधारक पैसे से सम्बंधित नुकसान अथवा बैंकिंग कार्य में रूकावट से बचने के लिए बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें।

वर्ष 2017 के बाद से भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत सभी बैंक खाताधारकों को अपने बैंक खाते को आधार से जोड़कर रखना अनिवार्य है। यह ध्यान रखे आपका खाता निजी बैंक में हो अथवा सार्वजानिक बैंक में आपको आधार सम्बंधित निर्देशों का पालन अवश्य करना। होगा। यदि कोई बैंक खाता बिना आधार के संचलित किया जा रहा है तो उसको बंद करने के प्रावधान है। परन्तु किसी भी नागरिक को इससे चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बैंक खाते से आधार जोड़ने की प्रक्रिया को घर से ही पूरा किया जा सकता है। इस लेख को ध्यानपूर्वक पड़ने के बाद आप जान सकते है कि बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें।
यह भी देखें :- Aadhaar Bank Account linking Online Status Check
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
लेख का विषय | बैंक खाते में आधार नंबर लिंक करना |
उद्देश्य | बैंक खाते से आधार जोड़ने की जानकारी देना |
लाभार्थी | बैंक खाताधारक |
श्रेणी | सरकारी कार्य |
लिंक का माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.rbi.org.in |
आधार कार्ड बैंक खाते जोड़ने में आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बैंक खाता पासबुक
- खाताधारक का आधार कार्ड
- इंटरनेट कनेक्शन
- कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन
नेट बैंकिंग द्वारा आधार को बैंक खाते से लिंक करना
- सर्वप्रथम अपने वेब ब्राउज़र में सम्बंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- इस बात का ध्यान रखे कि सभी बैंक अपनी एक आधिकारिक वेबसाइट जारी करके रखते है, साथ ही निजी साइट के लिंक से बचकर सीधे ही बैंक को वेबसाइट को ओपन करें।
- अपने बैंक की वेबसाइट पर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
- वेबसाइट के होम मेनू पर ई-सर्विस विकल्प को चुनकर “अपडेट आधार विद ई अकाउंट” विकल्प को चुनें।
- आपको अपना लॉगिन यूजर आईडी एवं पासवर्ड को दुबारा डालना होगा।
- इसके बाद “सब्मिट” बटन को दबा दें।
- अब ड्रापडाउन मेनू के अंतर्गत “सीआईएफ नंबर” विकल्प को चुन लें।
- आधार लिंक सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर एक पुष्टि एसएमएस आएगा।
एटीएम द्वारा आधार को बैंक खाते से लिंक करना
बहुत से ग्राहक ऐसे भी होते है जो बैंक की नेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड नहीं रखते है। कुछ ग्राहक नेट बैंकिंग का प्रयोग भी नहीं जानते है, उनके लिए अन्य मार्ग के रूप में एटीएम कार्ड से आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने का विकल्प है। नीचे दिए गए बिंदुओं को समझने के बाद आप एटीएम के द्वारा आधार लिंकिंग की प्रक्रिया कर सकेंगे –
- सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड लेकर अपने बैंक एटीएम मशीन पर पहुँचे।
- मशीन में विधिवत तरीके से अपना एटीएम डाले।
- कार्ड के सत्यापन के बाद पूछे जाने पर अपना पिन कोड टाइप कर दें।
- आपको बहुत से विकल्पों में से “सर्विस रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुन लेना है।
- इसके अंतर्गत “आधार रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुन लें।
- इसके बाद आपको अपने खाते के प्रकार को चुनना है, जैसे – बचत खाता, चालु खाता।
- अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड संख्या को टाइप करना होगा।
- सही प्रकार से आधार संख्या दर्ज़ करने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- प्राप्त ओटीपी को सही प्रकार से एटीएम में टाइप करके सत्यापित करवा लें.
- ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपका आधार अपने बैंक खाते से लिंक हो जायेगा।
बैंक शाखा द्वारा आधार को बैंक खाते से लिंक करना
- सर्वप्रथम अपनी बैंक शाखा में अपनी खाता बुक और आधार की छायाप्रति (आधार कार्ड भी ले जाए) लेकर जाए।
- बैंक में सम्बंधित कर्मचारी से आधार जोड़ने के आवेदन प्रपत्र को माँगें।
- आवेदन प्रपत्र में मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरे।
- अपने आवेदन के साथ आधार की छायाप्रति संलग्नित कर दें।
- अपने आधार कार्ड की प्रति एवं आवेदन प्रपत्र पर उपयुक्त स्थान पर हस्ताक्षर कर दें।
- अपना पूर्ण आवेदन प्रपत्र सम्बंधित कर्मचारी को जमा कर दें।
- आपके आवेदन के अनुसार आधार कार्ड सत्यापन के बाद बैंक से एक एसएमएस भेज दिया जायेगा।
- इस प्रकार से बैंक शाखा से आपका आधार कार्ड लिंक हो जायेगा।
बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक स्थिति जाँचना
- सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uidai.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट की होम मेनू पर adhaar services वाले सेक्शन में “Check Adhaar Bank Account Linking Status” पर जाए।
- एक नए विंडो पेज में अपना 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें।
- इसके बाद कॅप्टचा कोड को सही प्रकार से टाइप कर दें।
- आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- प्राप्त ओटीपी को बॉक्स में टाइप करके सत्यापित करवा दें।
- यदि आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होगा तो आपको सन्देश दिखेगा – “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”।
मोबाइल ऐप से बैंक खाता आधार लिंकिंग स्थिति देखना
स्मार्टफोन के दिनों दिन बढ़ते प्रयोग ने बहुत से कार्यों को सरल कर दिया है। इन्ही में से ऐप के माध्यम से आधार बैंक लिंकिंग स्थिति चेक करना भी है। ग्राहक को एक ऐप अपने मोबाइल में इंस्टाल करने के बाद कुछ स्टेप्स करने होंगे, जो कि इस प्रकार से है –
- सबसे पहले इंटरनेट के माध्यम से “M-Adhaar” ऐप को फ़ोन पर इनस्टॉल कर लें।
- आपको एक बॉक्स में अपने मोबाइल नंबर को टाइप करना होगा, मोबाइल नंबर आधार से पंजीकृत हो।
- लॉगिन करने के बाद आपको अपना आधार प्रोफाइल ऐड करना है और उसको खोल दें।
- ऐप में check all status विकल्प के अंतर्गत “Adhaar Linking Bank Status” विकल्प को चुन लें।
- बॉक्स में कॅप्टचा कोड को टाइप करें और “सब्मिट” बटन दबा दें।
- आपको अपने आधार का बैंक खाते से लिंकिंग स्टेटस प्राप्त हो जायेगा।
बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने के लाभ
उच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है कि बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। परन्तु सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने और विभिन्न योजनाओं के लिए धन पाने के लिए आधार लिंक बैंक खाते का होना अनिवार्य है। इन योजनाओं में प्रमुख है – पेंशन, छात्रवृति, गैस सब्सिडी के लिए मिलने वाली धनराशि। जो व्यक्ति अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करते है वे बैंकिंग प्रणाली की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते है।
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक करने के लिए नंबर्स
बैंक का नाम | एसएमएस प्रारूप | एसएमएस नंबर |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | UID(Spe)Aadhaar Number(Spe)Account Number | 567676 |
सिंडिकेट बैंक | ADR <Customer-ID> <CASA Acct-No> <Aadhar No> | 9241442255 |
एक्सिस बैंक | Adhaar <Aadhaar Number>AC<Last 6 Digits Of Account Number> | 5676782 |
यूको बैंक | UCOAADHAAR<12 DIGIT AADHAAR NO><14 DIGIT AC_NO> | 9231008888 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | EED AADHAAR_NUMBER Bank_Account_Number | 9223181818 |
आईसीआईसीआई बैंक | Aadhar(Spac)12 Digit Aadhar Num(Space)Last 6 Digits A/C | 9222208888 |
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंकिंग सम्बंधित प्रश्न
ऑनलाइन आधार लिंकिंग को किस वेबसाइट से किया जाता है?
इस कार्य को करने के लिए प्रत्येक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। वेबसाइट को जानने के लिए अपनी बैंक खाते की पासबुक, गूगल सर्च अथवा बैंक के हेल्पनंबर की सहायता ले सकते है।
बैंक खाते से आधार लिंक करने की क्या आवश्यकता है?
सर्वप्रथम याद रखे सरकार के सख्त निर्देश है कि देश के सभी बैंकों के खाताधारकों को अपने खाते के साथ आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य है। सरकारी योजनाओं, ऋण, छात्रवृति एवं सब्सिडी को प्राप्त करने वाले लोगों को तो आधार लिंक बैंक खाते की हमेशा आवश्यकता होती है।
क्या अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक ना करके खाता चला सकता हूँ?
वर्तमान समय में बैंक खाते से आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य है। ऐसा ना करने पर खाताधारक को खाते के संचालन से रोका जायेगा। साथ ही सरकार के द्वारा मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन
बैंक खाते से आधार की लिंकिंग कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध है?
आधार लिंकिंग की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार के व्यक्ति के लिए आवश्यकता के अनुरूप विकल्प तैयार किये गए है। इसमें से प्रमुख है – बैंक शाखा जाकर, ऑनलाइन बैंकिंग से, मोबाइल ऐप से, एसएमएस से।