झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता

झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना शिक्षा के क्षेत्र में लागू की गयी एक कल्याणकारी योजना है। आज के युग में जहाँ शिक्षा इतनी महंगी हो गयी है वही झारखण्ड सरकार के इस सराहनीय कदम से झारखण्ड के युवाओं को बहुत मदद मिल रही है। कहीं सारे युवा ऐसे भी है जो अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं ले पाते है उन्हीं युवा वर्ग के लिए झारखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना का अनावरण किया है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म व पात्रता
योजना का नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना
शुरू करने वाला प्रदेशझारखण्ड
वर्ष2024
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को कोचिंग करवाना,स्किल ट्रेनिंग दिलवाना
लाभार्थीझारखण्ड के आर्थिक रूप से कमजोर युवा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभयुवाओ को निशुल्क कोचिंग एवं स्किल ट्रेनिंग के
माध्यम से रोजगार प्रदान करवाया जायेगा

मुख्यमंत्री सारथी योजना का उद्देश्य

एक सभ्य और सुसंगठित समाज का आधार शिक्षा ही होता है। शिक्षा के बिना एक अनुशासित समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए झारखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना को लागू किया। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त करवाई जायेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी। बहुत से युवाओं को कोचिंग के लिए अपने घर से भी दूर जाना पड़ता है परन्तु इस योजना से उन्हें अपने ही प्रदेश में रह कर निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से मजबूत युवाओं की तरह ही समानता मिलेगी।

मुख्यमंत्री सारथी योजना के लाभ एवं विशेषता

  1. इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन युवा वर्ग के लिए है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग नहीं ले पाते।
  2. इस योजना के तहत कोचिंग के लिए युवाओं को दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा वह अपने ही प्रदेश में कोचिंग ले पायेगा।
  3. इस योजना से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।
  4. इस योजना से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  5. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
  6. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवा को यदि स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद तीन माह के अंदर रोजगार नहीं मिलता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपए और बेरोजगार युवतियों और विकलांगों को 1500 रुपए का मासिक भत्ता दिया जायेगा। यह बेरोजगारी भत्ता सिर्फ एक साल की अवधि के लिए दिया जायेगा।
  7. इस योजना के तहत युवाओं को छात्रावास की सुविधा भी दी जाएगी।
  8. जो युवा ट्रेनिंग केंद्र के छात्रावास में नहीं रहेंगे उन्हें ट्रेनिंग केंद्र तक आने-जाने का भत्ता भी दिया जायेगा।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • झारखण्ड राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल का अंक पत्र)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी

योजना की पात्रता एवं शर्ते

  • इस योजना के आवेदन के लिए आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास शिक्षा से सम्बंधित, निवास से सम्बंधित, आयु प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

मुख्यमंत्री सारथी योजना की आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड के ऐसे युवा जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें अभी कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना की घोषणा की गयी है परन्तु इस के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गयी है। ज्ञात जानकारी के अनुसार झारखण्ड सरकार इसे 15 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के दिन लागू करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना किस राज्य सरकार की योजना है?

सारथी योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना के क्या लाभ है?

मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर युवाओ को निशुल्क कोचिंग प्रदान करवाई जायगी तथा युवा वर्ग को स्किल ट्रेनिंग भी प्रदान करवाई जायगी जिस से युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

क्या इस योजना के तहत किसी प्रकार का भत्ता दिया जायेगा?

इस योजना के तहत युवाओं को भत्ते भी प्रदान करवाए जाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता – युवाओं को 1000 रुपए तथा युवतियों और विकलांगों को 1500 रुपए मासिक भत्ता
परिवहन भत्ता -जो युवक अथवा युवती ट्रेनिंग केंद्र के छात्रावास में नहीं रहेंगे, उन्हें ट्रेनिंग केंद्र तक आने जाने के लिए परिवहन भत्ता दिया जायेगा।

Leave a Comment

Join Telegram