हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगो को सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्रदान किया जाता है, योजना का लाभ सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोग उठा सकते है।
योजना के तहत 70 प्रतिशत खर्चा राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा, और बाकि का 30 प्रतिशत लाभार्थी के द्वारा खुद के लिए वहन किया जाएगा।
अपने जीवन काल में एक बार हर व्यक्ति का सपना होता है, तीर्थ यात्रा करना परन्तु कुछ लोग किसी न किसी कारणवश से कर नहीं पाते है, क्यूंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है, इसी बात को राज्य सरकार ने देखते हुए हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रारम्भ किया है।
योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा का अवसर देने के लिए तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गयी है, योजना के माध्यम से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को चयनित कर लाभ दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष राज्य के 250 चयनित वरिष्ठ नागरिकों को पर्यटन विभाग की तरफ से तीर्थ दर्शन हेतु लेकर जाया जाता है, हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्रतिवर्ष राज्य के सभी धर्म के व्यक्ति प्राप्त कर सकते है।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। आप यहाँ से देख सकते है की अन्य तीर्थ स्थलों की सूची को भी की भारत में कौन कौन से तीर्थ स्थल प्रसिद्ध है।
हरियाणा तीर्थ दर्शन योजना मुख्य बिंदु
योजना | हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना |
विभाग | पर्यटन विभाग ( हरियाणा राज्य ) |
उद्देश्य | राज्य के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाना |
लाभ | 70% खर्च सरकार के द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | haryanatourism.gov.in |
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना उद्देश्य
योजना को प्रारम्भ करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है, राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाना है, क्यूंकि राज्य के कई लोग ऐसे है, जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से उनका तीर्थ यात्रा का सपना एक सपना ही रह जाता है।
ऐसी स्थिति को देख राज्य सरकार ने बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा करवाने का निर्णय लिया है, जिससे गरीब वर्ग के व्यक्ति का सपना पूरा हो जाएं। योजना में स्लीपर क्लास में यात्रा तथा बहुत सारे शेयरिंग के आधार पर योजना के तहत पैकेट में चार्टेड ट्रैन द्वारा आवास शामिल है।
5 मई से हरियाणा तथा पंचकूला से लगभग 200 बुजुर्गों को श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए लेकर जाया जाएगा, यह इस योजना की पहल है।
हरियाणा मुख्यमन्त्री जी के द्वारा बताया गया है, की राज्य के बुजुर्ग 5 मई से 8 मई तक योजना के तहत अयोध्या की तीर्थ यात्रा करेंगे, इसके साथ में सरकार के द्वारा बुजुर्गो का आने जाने का खर्चा वहन किया जाएगा, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही तीर्थ यात्रा कर सकते है।
तीर्थ दर्शन योजना के लाभ
- योजना के तहत राज्य के बुजुर्गो को निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जायेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बुजुर्गो का 70 प्रतिशत खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
- राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष 250 बुजुर्गों को लाभ दिया जाएगा।
- बीपीएल राशन कार्ड धारक में कुछ परिवारों के पति और पत्नी दोनों का 70% खर्चा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पात्रता
- लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को दिया जाएगा।
- उम्मीदवार बुजुर्ग श्रेणी का होना चाहिए, और बीपीएल राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
- बुजुर्ग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- राज्य के सभी धर्मो के लोग योजना में आवेदन कर सकते है।
हरियाणा तीर्थ दर्शन योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- स्वास्थय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए लाभार्थी को अपने किसी निजी तहसील कार्यालय, डीसी कार्यालय या एसडीएम कार्यालय में जाना होगा।
- कार्यालय से हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से भरें, और साथ में दस्तावेज भी अपलोड कर दें।
- अब उसी कार्यालय में फॉर्म को जमा कर दें, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था।
- फॉर्म जमा करने के बाद जिला स्तर पर उपयुक्त की अध्यक्षता में गठित की गयी कमेटी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
- ड्रा के आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा।
- ड्रा विजेता को तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त होगा।
- इस प्रकार से उम्मीदवार हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है ?
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगो को सरकार द्वारा तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ किसे प्राप्त होगा ?
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ हरियाणा राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजर्गों को प्राप्त होगा।
योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा क्या लाभ दिया जाएगा ?
दर्शन योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन कराये जायेंगे और साथ में 70 प्रतिशत खर्चा सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में तहत प्रतिवर्ष कितने वृद्धजनों को लाभ दिया जाएगा ?
योजना के तहत प्रतिवर्ष राज्य के 250 बुजर्गों तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त कर सकते है।