घरकुल योजना: ऑनलाइन आवेदन, Gharkul Yojana List, रमाई आवास योजना सूची

महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के बेघर नागरिको को अपना घर लेने के उदेश्य से घरकुल योजना को शुरू किया है। देश में बहुत से ऐसे नागरिक है जिनके पास अपना घर नहीं है। ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण अपन घर नहीं ले पाते है। Gharkul Yojana के अंतर्गत देश के गरीब, अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं नव-बौद्ध समुदाय के नागरिकों को घर की सुविधा दी जाती है। इससे सभी नागरिको को रहने के लिए घर मिल जाता है। इस लेख के अंतर्गत आपको योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रताएँ एवं जरुरी प्रमाण-पत्रों की जानकारी मिलेगी।

योजना का नामघरकुल योजना 2023
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय विभाग, महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्यनिर्धन बेघर नागरिको को घर देना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
माध्यमऑनलाइन
श्रेणीप्रदेश सरकार की योजना
आधिकारिक आधिकारिकhttps://ramaiawaslatur.com/

घरकुल योजना 2023

महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं नव-बौद्ध समुदाय से सम्बंधित निर्धन नागरिको को प्रदेश सरकार अपने घर की सुविधा दे रही है। इसी काम को करने के लिए सरकार ने घरकुल योजना को शुरू किया है। इस योजना में सभी पात्र उम्मीदवारों को घर की सुविधा दी जाएगी। घर पाने के लिए सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार 51 लाख से अधिक परिवारों को अपने घर की सुविधा देने वाली है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत करीबन 1.5 लाख परिवारो को लाभार्थी बनाया जा चुका है।

यह योजना “रमाई आवास योजना” के नाम से जानी जाती है। योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों के चिन्हीकरण का काम ग्राम-पंचायतों एवं नगर निकायों को सौपेगी। इनके द्वारा चुने गए योजना के लाभार्थियों की लिस्ट को ग्राम-पंचायत एवं सम्बंधित निकाय के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जायेगा।

घरकुल योजना के उद्देश्य

साल 2023 में देश अपने स्वतंत्रता एक 76 साल पूर्ण कर रहा है। अब देश के हर परिवार के पास बिजली, पानी, शौचालय एवं आवास की सुविधा होनी चाहिए। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए संभाल में “प्रधानमंत्री आवास योजना” को शुरू किया है। केंद्र सरकार के ‘आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय’ ने 25 जून 2015 में ‘होम फॉर आल’ अभियान के तहत पीएम आवास योजना से जुड़े दिशा निर्देश जारी किये है। इन प्रस्तावों में निम्न चार घटको सम्मिलत किया गया है –

  • निर्धन बस्तियों के पुनर्वास “संसाधन के रूप में जमीन का प्रयोग करना” है।
  • लोन से जुडी ब्याज सब्सिडी के द्वारा वित्तीय रूप से पिछड़े और कम आमदनी वाले लोगों को रिहायती घर प्रदान करना।
  • प्राइवेट शेयर के द्वारा रिहायती घर बनाये जायेंगे।
  • इस योजना के पोर्टल को वित्तीय रूप से कमजोर समुदाय का लाभ करके व्यक्तिगत आवास अनुदान की धारणा को आधार बनाकर MMR में एक सर्वे के लिए तैयार की है।
  • इसी रिपोर्ट के अनुसार घर बनाकर देने की तैयारी है।

घरकुल योजना में जरुरी पात्रताएँ

योजना के लाभार्थी बनने के लिए आपके पास निम्न पात्रताओं का होना जरुरी है –

  • आवेदक महाराष्ट्र का मूल निवासी हो
  • उम्मीदवार के नाम पर कोई घर ना हो।
  • वह व्यक्ति किसी अन्य सरकारी आवास योजना का लाभार्थी न हो।
  • उम्मीदवार सिर्फ अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं नव-बौद्ध समुदाय से सम्बंधित हो।

घरकुल योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र

आवेदक को योजना में आवेदन करने पर निम्न प्रमाण-पत्रों की जरुरत होगी –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • 6/2 प्रमाण-पत्र अथवा पीआर (रुपए 100)
  • उम्मीदवार के नाम की घर किराए की रसीद
  • नगर सेवक निवास प्रमाण-पत्र
  • विधवा प्रमाण-पत्र (यदि हो)

घरकुल योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

जो भी नागरिक घरकुल योजना से जुडी पात्रताएँ रखते है उनको निम्न प्रकार से आवेदन प्रक्रिया को करना होगा –

योजना के पोर्टल को ओपन करना

सबसे पहले आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://ramaiawaslatur.com को ओपन करना है।

नगर परिषद्/ पंचायत विकल्प चुनना

online application gharkul yojana list - choosing nagar parishad

पोर्टल के होम पेज पर आपने “नगर परिषद्” अथवा “नगर-पंचायत” में से किसी एक विकल्प को अपने अनुसार चुनना है।

लॉगिन/ नोंदणी विकल्प को चुनना

online application gharkul yojana list - choosing login option

इसके अगले वेब पेज में आपने ‘लॉगिन/ नोंदणी” विकल्प को चुनना है।

Register/ नोंदणी डिटेल्स देना

online application gharkul yojana list - filling login details and login

नए वेब पेज में लॉगिन सेक्शन के अंतर्गत आपने “नोंदणी/ Register” विकल्प को चुनना है।

ऑनलाइन फॉर्म भरें

अब आपको योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसके अंतर्गत आपने अपना नाम, पता, आधार संख्या, वार्ड संख्या, मोबाइल नंबर एवं अन्य जरुरी जानकारी दर्ज़ कर देनी है।

फॉर्म को सब्मिट करना

फॉर्म में जानकारी देने के बाद आपने अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करके अपना फॉर्म सब्मिट कर देना है।

घरकुल योजना के लक्ष्य एवं महत्त्व

  • महाराष्ट्र में घर निर्माण के क्षेत्र को एक अच्छे भविष्य की तरफ ले जाना
  • MHADA की सोच, कार्यक्रम एवं मूल्यों को लक्ष्य को पाने के लिए मार्गदर्शन देना।
  • एक बड़ी मात्रा में घरों का निर्माण विश्व स्तर पर करने के लिए MHADA प्रतिबद्ध है।
  • अथॉरिटी का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी किफायती, गुणात्मक एवं मजबूत घर प्रदान करवाना है।
  • नागरिकों के लिए सीमेंट वाले घर नहीं बनाये जाते है अपितु नागरिकों से पोषित “स्वीट होम” के सपने देखते है।
  • अच्छी क्वालिटी एवं दामों में रिहायती घरों को प्रदान करते है।
  • अलग-अलग आय वर्ग के नागरिको को घर की सुविधा प्रदान करते है।
  • लाभार्थियों के जीवन स्तर को ऊपर लाने का कार्य करते है।
  • साल 2023 में सभी लोगों को अपने घर की सुविधा देने का कार्य करना है।

घरकुल योजना से जुड़े मुख्य बिंदु

  • यह योजना महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत कार्यान्वित है।
  • जिन भी नागरिको के पास अपना घर नहीं है उन्हें आवास प्रदान करने का काम होगा।
  • योजना का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति/ जनजाति, निर्धन व्यक्ति एवं नव-बौद्ध समुदाय के लोगों को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को मिलना है।
  • प्रदेश सरकार की यह योजना बहुत कारगार सिद्ध हो रही है।
  • महाराष्ट्र के स्थाई निवासी को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • जिन नागरिको को अपना घर खरीदने में समस्या हो रही है उनका सपना पूरा हो सकेगा।
  • जो भी नागरिक इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते है उनको आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
  • उम्मीदवारों के आवेदन करने एवं अन्य कामों के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है।
  • लाभार्थी घर से ही और किसी भी समय योजना की जानकारी पोर्टल से ले सकते है।
  • ऑनलाइन वेबपोर्टल का प्रयोग करने से लोगों के समय, परिश्रम एवं पैसे की बचत होगी।
  • किसी भी उम्मीदवार को सरकारी कार्यालयो के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

घरकुल योजना में 1,13,000 घरों का निर्माण

महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजना के अंतर्गत गांव के इलाको में 1,13,571 और नगरीय क्षेत्रों में 22,676 घरों को बनवाया है। सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता मंत्री श्री धनंजय मुण्डे ने ये सभी जानकारी प्रदान की है। इस बारे में सामाजिक न्याय विभाग ने भी शासनादेश जारी कर दिया है। साल 2021-22 में ये मंजूरी प्रदान की गयी थी। इस योजना का लाभ प्रदेश के निर्धन एवं नव-बौद्ध समुदाय के नागरिक ले सकेंगे।

घरकुल योजना से सम्बंधित प्रश्न

घरकुल योजना में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आपने घरकुल योजना में आवेदन किया है तो आपको योजना के पोर्टल पर जाकर नयी सूची के बटन को दबाकर लिस्ट को देखना है।

घरकुल योजना क्या है?

ये महाराष्ट्र सरकार की आवास योजना है और यह स्कीम केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का ही एक भाग है। किन्तु महाराष्ट्र सरकार भी इस योजना में भागीदारी रखते हुए निर्धन नागरिको को घर प्रदान करती है।

घरकुल की यादी को कैसे देखना है?

इसके लिए आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपने नयी सूची बटन को दबाकर लाभार्थियों की सूची को देखना है।

Leave a Comment

Join Telegram