CSD Canteen से बाइक या टू व्हीलर 2023 में कैसे परचेज करे?

CSD Canteen – मिलिट्री की कैंटीन के ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्च होने के बाद CSD Canteen से बाइक या फिर टू व्हीलर को खरीदने की पूरी प्रक्रिया बदल गयी है।

इससे पहले किसी डिफेन्स पर्सन को बाइक की खरीद करने पर अवेलिबिलिटी सर्टिफिकेट, बैंक का डिमांड ड्राफ्ट, सर्विंग सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेज़ों को लेकर सीएसडी कैंटीन डिपो में जाना पड़ता था।

किन्तु अब सीएसडी डेपो में जाने की जरुरत नहीं रहेगी, अगर आप सीडीएस कैंटीन बाइक परचेज प्रोसेस की जानकारी रखते है। तो आप बड़ी सरलता से CSD कैंटीन से बाइक की खरीद कर सकते है।

csd canteen Bike or two wheeler from csd canteen
csd canteen Bike or two wheeler from csd canteen

आर्मी कैंटीन प्राइस लिस्ट

CSD Canteen से बाइक को खरीदना एकदम आसान है, किन्तु सूचना के अभाव में बहुत से लोगों को सीएसडी कैंटीन से बाइक को खरीदते वक्त बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सबसे पहले तो आप यह फैसला कर लें कि आपको कौन सी कंपनी के मॉडल की बाइक, स्कूटी या फिर टू व्हीलर खरीदना है।

ये फैसला कर लेने के बाद उस गाडी की कंपनी के शोरूम में चले जाए, गाड़ी के शोरूम में सीएसडी कैंटीन टू व्हीलर इंटेन्ड फॉर्म लेना है।

शोरूम से सीएसडी इंटेन्ड फॉर्म के साथ टू व्हीलर का अवेलिबिलिटी सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है। गाड़ी के आरसी स्टेटस को ऑनलाइन पोर्टल की मदद से बिना ऑफिस जाए ऑनलाइन देख सकते है।

CSD Canteen मुख्यबिंदु

लेख का विषयसीएसडी कैंटीन से बाइक या टू व्हीलर खरीदना
संबधित विभागCSD
लाभार्थीडिफेन्स पर्सन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://csdindia.gov.in

बाइक खरीदने में जरुरी पात्रताएँ

  • डिफेन्स पर्सन को 4 साल में एक बार CSD कैंटीन से एक टू व्हीलर खरीदने का अधिकार है।
  • यहाँ से खरीदी जाने वाली बाइक व्यक्तिगत प्रयोग के लिए ही ले सकते है।
  • खरीदी गयी टू व्हीलर गाडी को 4 सालों तक बेच नहीं सकते है।

जरुरी प्रमाण-पत्र

  • पैनकार्ड की छायाप्रति
  • दो पहिया गाडी का अवेलिबिलिटी सर्टिफिकेट
  • पीपीओ या फिर डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति (ESM में)
  • अंतिम पेंशन पर्ची (ESM में)

सीएसडी कैंटीन से ऑनलाइन बाइक खरीदना

स्टेप – 1

  • CSD AFD की आधिकारिक वेबसाइट https://csdindia.gov.in/ पर जाए।
  • होम पेज पर “CSD AFD Portal” विकल्प को चुन लें।
  • लॉगिन पेज पर अपना यूजरनाम एवं पासवर्ड दर्ज़ करके “Login” बटन दबाए।CSD Canteen से बाइक या टू व्हीलर 2023 में कैसे परचेज करे?

स्टेप – 2

  • पोर्टल के बाई ओर सर्च बार में बाइक का नाम / CSD इंडेक्स नंबर टाइप करके “सर्च” करें।
  • चाहे तो टू व्हीलर विकल्प को चुनकर बाइक अथवा स्कूटी की पूरी सूची देख सकते है।
  • इस सूची में से जो भी गाडी खरीदनी है, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज में बाइक के आर्डर से जुडी जरुरी जानकारियों को चुने।
  • आर्डर में यह सभी जानकारी चुननी होगी – बाइक का रंग, प्राइज़ जोन, बाइक बेचने वाले CSD डीलर का नाम, बाइक खरीदने के लिए CSD डिपो का नाम, LS आर्डर के लिए CSD कैंटीन।

अगला चरण

  • ये सभी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद बाइक का मूल्य नीचे प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद “Checout” बटन को दबा दे।
  • नए पेज पर गाडी के लिए बैंक ऋण की जानकारी मिलेगी।
  • जो भी ग्राहक बाइक की खरीद के लिए लोन की इच्छा रखता है, तो उसे बैंक सम्बंधित डिटेल्स देने होंगे।
  • लोन की राशि को सीधे ही CSD के बैंक खाते में पहुँचाया जायेगा।
  • थोड़े समय के बाद नए पेज में डिफेन्स पर्सन की व्यक्तिगत डिटेल्स होंगी।

अगला चरण

  • नए पेज में डिफेन्स पर्सन की व्यक्तिगत डिटेल्स पहले से दर्ज़ मिलेगी।
  • यहाँ पर आप अपने से सम्बंधित डिटेल्स को जाँच लें।
  • मांगे जा रहे आवश्यक प्रमाण-पत्र जैसे – पैनकार्ड, अवेलिबिलिटी सर्टिफिकेट, पीपीओ कॉपी , डिस्चार्ज बुक कॉपी, पेंशन पर्ची कॉपी भी अपलोड कर लें।
  • सेवारत डिफेन्स पर्सन के केस में पीपीओ कॉपी, डिस्चार्ज बुक कॉपी, पेंशन पर्ची कॉपी की जरुरत नहीं होगी।
  • बाइक की खरीद के नियम एवं शर्ते भी मिलेगी, जिसको पढ़ने के बाद “I Agree” बटन को टिक मार्क कर दे।
  • इसके बाद “Generate Demand” बटन को दबा दें।
  • नए पेज में “भुगतान” विकल्प से डिफेन्स पर्सन इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड इत्यादि से पैसों का भुगतान कर सकते है।
  • सफलतापूर्वक धनराशि का भुगतान हो जाने के बाद डिमांड की रसीद मिलेगी जिसको प्रिंट भी कर सकते है।

CSD के पोर्टल पर इतनी ही औपचारिकता करनी होगी। गाड़ी के आर्डर को देने के बाद 3 से 4 दिनों के बाद CSD कैंटीन में जाकर LS आर्डर को लेना है, LS आर्डर उस ही केंटीन से प्राप्त होगा जिसका नाम आर्डर देते समय चुना था।

LS आर्डर मिलने के बाद CSD डीलर के शोरूम में जाना है, शोरूम में LS आर्डर डीलर को मिलने के बाद बाइक की डिलीवर कर दी जाती है।

सीएसडी कैंटीन ऐप से बाइक खरीदना

सबसे पहले अपने क्षेत्र में बाइक CSD डीलर को ढूँढना है, ध्यान रखें कि सभी बाइक विक्रेता CSD डीलरशिप नहीं करते है।

अतः थोड़े प्रयासों से बाइक के CSD डीलर को ढूँढना होगा, यदि CSD डीलर को खोजने में कोई परेशानी आ रही हो तो फौजी अड्डा ऐप की मदद ले लेनी चाहिए।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को इंस्टाल कर ले।
  • फिर ऐप में अपना राज्य, शहर और बाइक की कंपनी को चुनकर “सब्मिट” बटन दबा दें।
  • स्क्रीन पर उस क्षेत्र के सभी CSD बाइक डीलर की सूची प्रदर्शित होगी।
  • इस सूची में डीलर के फ़ोन नंबर, पते एवं गूगल लोकेशन की जानकारी मिलेगी।
  • सीएसडी डीलर को फ़ोन करके बाइक की अवेलिबिलिटी के बारे में जानकारी लेनी है।
  • CSD डीलर से बाइक का अवेलेबल सर्टिफिकेट मिलेगा।
  • इस सर्टिफिकेट को CSD AFD पोर्टल पर आर्डर करने के दौरान अपलोड करेंगे। इसके लिए डीलर के पास नहीं जाना है।
  • ऐप की मदद से ही बाइक का मूल्य एवं इंडेक्स नंबर की जाँच करके डीलर को बताना होगा।
  • इसके बाद CSD डीलर व्हाट्सऐप के जरिये अवैलबिलिटी सर्टिफ़िकेट पहुँचा देगा।
  • CSD AFD पोर्टल में अपने खाते की स्वीकृति के बाद डिफेन्स पर्सन बाइक का आर्डर दे सकते है।

सीएसडी बाइक की प्राइस लिस्ट

इंडेक्स नंबरमॉडल का नाममूल्य
63130Honda Activa 6G DLX BS6 CSD कीमत68,203 रु
63007होंडा स्कूटर एक्टिवा 6जी एसटीडी बीएस6 सीएसडी कीमत65,996 रु
63206होंडा स्कूटर एक्टिवा 125 डिस्क बीएस6 सीएसडी कीमत77,279 रु
63251होंडा मोटरसाइकिल एसपी 125 डिस्क सीबीएस बीएस6 सीएसडी कीमतरु.78,984
63205होंडा स्कूटर एक्टिवा 125 रोड सीएसडी कीमत71,001 रुपये
63193होंडा मोटरसाइकिल शाइन डिस्क बीएस6 सीएसडी मूल्य74,613 रु
64012होंडा स्कूटर एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय सीएसडी कीमत73,835 रु
63193होंडा मोटरसाइकिल शाइन डिस्क बीएस6 सीएसडी मूल्य74,613 रु
63009होंडा मोटरसाइकिल शाइन ड्रम बीएस6 सीएसडी कीमत70,764 रु
63194होंडा मोटरसाइकिल यूनिकॉर्न बीएस6 सीएसडी कीमत94,709 रु
63249होंडा मोटरसाइकिल एसपी 125 ड्रम सीबीएस बीएस6 सीएसडी कीमत75,483 रु

सीएसडी कार की प्राइस लिस्ट

कार के मॉडलमूल्य
मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई2.62 लाख
मारुति ऑल्टो वीएक्सआई सीएनजी3.16 लाख
मारुति ऑल्टो 800 वीएक्सआई विकल्प2.86 लाख
मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई3.07 लाख
मारुति ऑल्टो K10 LXI2.92 लाख

CSD Canteen से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

सीएसडी कैंटीन से बाइक या टू व्हीलर खरीदने पर पेमेंट कैसे दे सकते है?

डिफेन्स पर्सन बाइक या दो पहिया की खरीद पर डिमांड ड्राफ्ट, NEFT या फिर RTGS के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

क्या सभी व्हीकल डीलर के पास सीएसडी कैंटीन के आर्डर हो सकते है?

नहीं, सभी डीलर या सुविधा नहीं देते है। अपने क्षेत्र के डीलर्स की जानकारी आपको ऑनलाइन सर्च करनी है।

सीएसडी कैंटीन से बाइक या टू व्हीलर आर्डर करने के लिए जरुरी दस्तावेज कौन से है ?

एक डिफेन्स पर्सन को पैनकार्ड, दो पहिया गाडी का अवेलिबिलिटी सर्टिफिकेट, PPO/ फिर डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, अंतिम पेंशन पर्ची इत्यादि डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी।

Leave a Comment

Join Telegram