Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन

Bihar Labor Card Online Registration – सभी राज्य की सरकार अपने राज्य के श्रमिकों के लिए नयी- नयी योजनाओं का प्रारम्भ करती रहती है। ऐसी ही एक योजना बिहार की सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए शुरू की है। बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन का लाभ सभी श्रमिक और गरीब वर्ग के परिवार को मिलेगा।

बिहार की सरकार ने श्रमिक पंजीकरण पोर्टल जारी किया है जिस पर रजिस्ट्रेशन करना आसान हो गया है बिहार के सभी श्रमिक लेबर कार्ड बनवा सकते है। आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा कर बिहार के लोग योजना का लाभ उठा सकते है।

Bihar Labor Card Online Registration
बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन

बिहार लेबर कार्ड के लिए बिहार के लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आपको आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे। की किस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें इसके क्या लाभ है, तथा क्या सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी और योजना के उद्देश्य तथा इसके पात्र कौन व्यक्ति हो सकते है। यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी।

Table of Contents

बिहार लेबर कार्ड (Bihar Labor Card)

श्रमिक श्रेणी के लिए बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी है। इन सभी योजनाओं का लाभ अब आसानी से प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा Bihar Labor Card Online Registration की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। श्रमिक नागरिक अपना पंजीकरण इस कार्ड के अंतर्गत अब सभी श्रमिक योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है।

इस कार्ड के जरिये योजनाओं से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि का सीधा लाभ उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा। यदि आपके द्वारा भी अभी तक बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण नहीं किया गया है तो आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार श्रमिक कार्ड हेतु अपना आवेदन कर सकते है। समय-समय पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक अपना 5 साल में आपको अपना लेबर कार्ड अपडेट करवाना होगा।

इसे भी पढ़े : (श्रमिक पंजीकरण) बिहार लेबर कार्ड 2023: श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्टेटस

Bihar Labor Card Online Registration

बिहार लेबर कार्ड के लिए श्रम विभाग द्वारा पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल के जरिये अब सभी श्रमिक नागरिक आसानी से घर बैठे अपना पंजीकरण कर सकते है। यदि कोई श्रमिक व्यक्ति स्वयं की स्थिति में अपना पंजीकरण करने में असमर्थ है तो वह अपने नज़दीकी CSC केंद्र में भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए 50 रूपये शुल्क जमा करने की आवश्यकता होगी। आवेदन करने के लिए अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सीएससी केंद्र में जमा कराए।

Bihar Labor Card Online Registration से सम्बंधित मुख्य बिंदु

योजना का नामBihar Labor Card Online Registration
बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
विभागश्रम संसाधन विभाग
योजना के लाभार्थीश्रम श्रेणी के लोग / मज़दूर लोग
योजना का उद्देश्यश्रमिकों को सुविधाएं प्राप्त करवाना
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटblrd.skillmissionbihar
लेबर कार्ड की वैलिडिटी5 वर्ष
आवेदन शुल्क50 रूपये

Bihar Labor Card Online Registration के उद्देश्य

बिहार लेबर कार्ड योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य है की बिहार राज्य के सभी मज़दूर और श्रमिक वर्ग के लोगों को लाभ पहुँचाना। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर सभी श्रमिकों का डाटा सरकार के पास मौजूद रहेगा।

सरकार के द्वारा जो भी नयी योजना शुरू की जाएगी, उसका लाभ भी श्रमिक वर्ग के लोगो को मिल पायेगा। इस कार्ड के माध्यम से उनको रोजगार प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी योजना के दौरान राज्य के सभी मज़दूरों की पहचान भी हो पायेगी।

बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं
  • साइकिल क्रय योजना – इस योजना के तहत योजना में 1 साल की सदस्यता पूरी होने पर साइकिल खरीदने पर 3,500 का लाभ दिया जायेगा पर आपके पास साइकिल की रसीद होनी जरुरी है।
  • भवन अनुदान योजना – योजना में 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर 20,000 की राशि का लाभ दिया जाता है, परन्तु जिनको पहले ही साइकिल और औजार के लिए पैसे मिल गए है उनको यह लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • पेंशन – बिहार लेबर कार्ड योजना में 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिकों को 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना – योजना के तहत श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत 2,500 रूपये की एकमुश्त राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी।
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – योजना की सदस्यता के बीच अगर श्रमिक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो स्वाभाविक मृत्यु में 20,0000 (दो लाख) रूपये की राशि दी जाएगी। अगर किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो 40,0000 (चार लाख) रूपये की राशि दी जाएगी यदि मृत्यु किसी आपदा में हो जाती है तो 10,0000 (एक लाख) रूपये की वित्त राशि प्रदान की जाएगी।
  • औजार क्रय योजना – श्रमिक के काम से सम्बंधित औज़ार खरीदने के लिए 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • शिक्षा के लिए वित्तीय पुरस्कार – एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर श्रमिक के पुत्र एवं पुत्री को।
    1. आईआईटी और आईआईएम तथा एमस जैसे सरकारी संस्थानों में दाख़िला होने पर ट्यूशन फ़ीस।
    2. बी.टेक अथवा अन्य कोर्स के लिए दाख़िला होने पर एकमुश्त राशि 20,000 (बीस हज़ार रूपये )
    3. सरकारी पॉलिटेक्निक और नर्सिंग के कोर्स के लिए 10,000(दस हजार रूपये)
    4. सरकारी आईटीआई में दाख़िला लेने हेतु 5,000 रूपये की एकमुश्त राशि दी जाती है।

Bihar Labor Card योजना का लाभ कौन – कौन प्राप्त कर सकता है

बिहार के जो श्रमिक Bihar Labor Card Online योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है तथा जो व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, उनकी सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है।

  • लौहार, मोची, मिस्त्री
  • पत्थर तोड़ने वाले मज़दूर
  • हथौड़ा चलने वाले मज़दूर
  • बढ़ाई
  • चुना बनाने वाले मज़दूर
  • इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर
  • पुताई करने वाला मज़दूर
  • कुआँ खोदने वाला मज़दूर
  • लकड़ी का काम करने वाला मज़दूर
  • ईट भट्टे पर ईट का निर्माण करने वाले मज़दूर
  • चौकीदारी करने वाले मज़दूर
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले मज़दूर
  • सीमेंट, पत्थर, ईट ढोने वाले मज़दूर
  • छप्पर छाने वाले मज़दूर
  • बिल्डिंग निर्माण का कार्य करने वाले मज़दूर
  • दरवाज़े, खिड़की की गड़ाई करने वाले मज़दूर
  • घर निर्माण में कार्य करने वाले मज़दूर
  • बांध एवं भवन निर्माण कार्य करने वाले
  • रोलर चलाने वाले मज़दूर
  • सेटरिंग एवं लोहे का काम करने वाले मज़दूर
  • ग्रिल और वेल्डिंग का काम करने वाले मज़दूर
  • कंक्रीट का मिस्रण बनाने वाले मज़दूर

Bihar Labor Card Online Registration पात्रता

जो व्यक्ति Bihar Labor Card Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उनको योजना के पात्रता की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन करने के लिए क्या पात्रता तथा मापदंड है यहाँ नीचे दिए गए है।

  • Bihar Labor Card योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते है अन्यथा आप आवेदन नहीं कर सकते हो।
  • बिहार लेबर कार्ड योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।
  • उम्मीदवार श्रमिक की उम्र 18 वर्ष और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • बिहार राज्य के वे लोग जिन्होंने 12 महीनों में 90 दिन श्रमिक की तरह कार्य किया हो वही व्यक्ति योजना में आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन करने के लिए फॉर्म में बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ उम्मीदवार के पास होना अनिवार्य है।

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज़

जो जो व्यक्ति बिहार लेबर कार्ड योजना में आवेदन करना चाहते है उनके पास यह आवश्यक दस्तावेज़ होने अनिवार्य है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पससपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी सदस्यों का धार कार्ड
  • बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • जॉब कार्ड ( जिस ठेकेदार के पास पहले काम करा हो )
  • ईमेल आईडी

यह भी देखें – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार

Bihar Labor Card Online Registration

  • Bihar Labor Card Online Registration | में आवेदन करने के लिए आपको श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ( blrd.skillmissionbihar.) पर जाना होगा
  • आपको इस नए श्रमिक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना है। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • अब आपके सामने सामने नया पेज ओपन हो जाता है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपके सामने फिर से न्यू पेज ओपन हो जाता है यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म है।
  • आपको इस पेज पर पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है, जैसे – नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, लिंग सभी जानकारी को दर्ज कर दें। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद OTP के विकल्प पर क्लिक करे और OTP भेजें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी।
  • आपको वो OTP बॉक्स में दर्ज करनी है।
  • उसके बाद सत्यापित के विकल्प पर करें और OTP को सत्यापित करें।
  • इसके बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें इस प्रकार से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा, जिसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजना होगा otp दर्ज करें और जाँच के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा यहाँ पर अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें और Next के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी कांटेक्ट जानकारी भरने के बाद Next करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने व्यवसाय से सम्बंधित सभी जानकरी को दर्ज करना होगा और Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अन्य जानकारी आपको भरनी होगी और अब एक बार चेक कर लें की आपके द्वारा दर्ज करी गयी सभी जानकारी सही है या नहीं।
  • उसके बाद आप सेव के विकल्प पर क्लिक करें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर confirmation का मैसेज आएगा आपको उसको ओके के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार से आपकी Bihar Labor Card Online Registration में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

Bihar Labor Card Online Registration | श्रमिक लॉगिन कैसे करें

  • बिहार लेबर कार्ड में लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ( blrd.skillmissionbihar.) पर जाएं।
  • अब आपके पेज ओपन हो जाता है आपको उस पेज पर श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • जैसे ही आप श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करते हो तो आपके सामने फिर से एक न्यू पेज ओपन होता है। आपको इस पेज पर sign in करना है
  • आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • जैसे ही आप लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगाी आपको वो otp बॉक्स में दर्ज करनी है और otp जाँच के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी होती है।
Bihar Labor Card Online Registration | स्टेटस कैसे चेक करें
  • आपको आधिकारिक वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • आपको इस पेज पर view registration status के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हो अब एक पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • उसके बाद show के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदक की स्थिति खुल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप Bihar Labor Card Online Registration में स्थिति चेक कर सकते है।

Bihar Labor Card Online Registration बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन में अधिकारी कैसे लॉगिन करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट blrd.skillmissionbihar जाएं।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाता है।
  • आपको इस पेज पर अधिकारी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • जैसे ही आप अधिकारी लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करते है, तो आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है।
  • आपको इस पेज पर यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करना है। और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • इस प्रकार से आप Bihar Labor Card में अधिकारी लॉगिन कर सकते है।
Bihar Labor Card Online Registration रजिस्टर लेबर लिस्ट कैसे देखें
  • रजिस्टर लेबर लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • होम पेज मेन्यू में रजिस्टर लेबर के विकल्प पर क्लिक करें। Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • जैसे ही आप रजिस्टर लेबर के विकल्प क्लिक करते हो तो आपके सामने फॉर्म ओपेन हो जाता है, आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी है जैसे – ज़िला, म्युनिसिपल कारपोरेशन, वार्ड नंबर आदि जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें।Bihar Labor Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन
  • अब आपके सामने रजिस्टर लेबर लिस्ट की सूची खुल जाती है।

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर

Bihar Labor Card Online Registration में किस प्रकार से आवेदन कर सकते है ?

Bihar Labor Card Online Registration योजना में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।

Bihar Labor Card योजना से क्या – क्या सुविधायें प्राप्त हो सकेगी ?

Bihar Labor Card योजना से साइकिल क्रय योजना, शिक्षा के लिए वित्तीय पुरस्कार, औजार क्रय योजना, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, भवन अनुदान योजना आदि सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

बिहार लेबर कार्ड योजना में कौन- कौन आवेदन कर सकते है ?

बिहार लेबर कार्ड योजना में सिर्फ बिहार के श्रमिक ही आवेदन कर सकते है।

बिहार की सरकार का लेबर कार्ड योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

लेबर कार्ड को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है श्रमिक वर्ग को आर्थिक सहायता करना और थोड़ा मजबूत बनाना तथा योजना के तहत बिहार की सरकार के द्वारा शुरू की गयी, नयी योजना का लाभ सभी श्रमिकों को देना।

Leave a Comment

Join Telegram