फैक्ट चेक : जैसा की आप सभी जानते है की 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जूते-चप्पलों के पास बैठी एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. कुछ लोगों का यह मन्ना है कि वृंदावन में मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पलों की देख रेख का काम देखने वाली इस महिला ने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये दान दिए हैं
जिन लोगो ने यह फोटो शेयर किये है उन्होंने यह बताया है की पीली साड़ी पहने हुए इस महिला ने बीते 30 वर्षों में बचत करते-करते 51 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। लेकिन उसकी श्रद्धा ऐसी थी कि उसने अपनी सारी पूंजी राम मंदिर के लिए दान कर दी।
परन्तु पूछ ताछ के बाद यह पाया गया है की वायरल तस्वीर में दिख रही महिला के राम मंदिर के लिए 51 लाख रुपये रुपये दान देने की बात पूर्ण रूप से झूट है। बताया यह भी जाता है की इस महिला ने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया है की इस महिला ने अपना घर बेचकर 15 लाख रुपये वृन्दावन में एक गौशाला में दान किये थे।
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे 22 मई, 2017 को ‘श्री बांके बिहारी जी वृन्दावन’ नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था। जिसमे यह बताया गया है की इस फोटो में देखि जानी वाली महिला केवल 20 वर्ष की आयु में ही विधवा हो चुकी थी और वह तब से ही बांके बिहारी जी के मंदिर के बाहर जूते व चप्पल की देख रेख का कार्य कर रही है।
इस बारे में थोड़ी खोजबीन करने के बाद यह पता चला की वायरल फोटो जून 2017 की है उसमे एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने श्रीमती यशोदा जी से बातचीत की इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली हैं और पति की मृत्यु के पश्चात वह यहाँ आ गई थीं। साथ ही, वो ये भी बताती हैं कि उन्होंने कटनी में मौजूद अपना मकान बेचकर उससे मिले पैसों में से 15 लाख रुपये गौशाला बनाने के लिए दान दिए थे।
- उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2023: BC Sakhi Yojana ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी अप्लाई
- उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2023 कैसे चेक करें, UP Ganna Payment, Status देखें
- उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना आवेदन फॉर्म, लाभ एवं पात्रता
- ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगिन
- [पंजीकरण] उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म