राजस्थान सरकार राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को पढ़ाई में सहायता देने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना को शुरू किया है। स्कीम से सरकार बेटियों को शिक्षा में उन्नति देकर उच्च शिक्षा के लिए प्रेरणा देना चाहती है।
इसके बाद कोई भी प्रतिभावान छात्रा पैसो की कमी के कारण से अपनी शिक्षा अधूरी नहीं छोड़ेगी। ये स्कीम प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक पाने वाली 3 बेटियों को इस सूची में शामिल करेगी। इनमे से 2 सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा एवं 1 छात्रा बीपीएल परिवार की छात्राओं में सर्वाधिक अंक पाने वाली रहेगी।
इस लेख में हमारी बेटी योजना राजस्थान की आवेदन प्रक्रिया, मिलने वाले लाभ, जरुरी पात्रताएँ एवं प्रमाण-पत्रों से जुडी जानकारी दी जा रही है।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने प्रदेश की बेटियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजना का शुभारभ किया है। योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना है। योजना प्रदेश में शिक्षा के लिए होनहार बेटियों को चुनकर लाभान्वित करेगी। इस प्रकार से चयनित छात्राओं को सरकार की सहायता से निःशुल्क शिक्षा मिल सकेगी।
प्रदेश में कक्षा 10 और 12 की शिक्षा लेने वाली बेटियों के लिए यह योजना काफी अहम रहेगी। इस साल प्रदेश की माननीय मुख्यमंत्री ने इस योजना से हर एक जिले में 3 होनहार बेटियों को आर्थिक मदद और दूसरी आवश्यक चीजे भी देने के लिए चुना है। राजस्थान सरकार प्रदेश के बेरोज़गार बालक एवं बालिकाओं को राजस्थान बेरोजगारी भत्ता स्कीम का लाभ दे रही है।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना डिटेल्स
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मदद करना |
लाभार्थी | प्रदेश की छात्राएँ |
माध्यम | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक पोर्टल | https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx |
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के उद्देश्य
- राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना राज्य के 33 जिलों में से 99 मेधावी छात्रों को चुनती है।
- ये स्कीम लाभार्थी छात्रा को कक्षा 11 से प्रोफेसनल एजुकेशन, ट्रेनिग से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई और ट्रेनिंग पाने तक सरकार आर्थिक मदद देगी।
- राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में चुनी गई लाभार्थी छात्रा को कक्षा 11 एवं 12 की व्यवसायी पढ़ाई, इंस्टिट्यूट की पढ़ाई फीस, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स कोचिंग के इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग, कम्पटीशन एग्जाम की कोचिंग फीस एवं हॉस्टल फीस के लिए वास्तविक खर्च पेमेंट इंस्टिट्यूट के बैंक अकाउंट में जमा होंगे।
- चुनी गयी छात्रा पर हर साल 1 लाख रुपए की धनराशि को खर्च करेगी।
- लाभार्थी छात्रा को स्कीम के माध्यम से किताबो, स्टेशनरी, ड्रेस एवं दूसरी आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए हर साल 25,000 रुपए की धनराशि भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना की शर्ते
- छात्रा का गवर्नमेंट स्कूल से पढ़ाई करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत जिले स्तर पर पहला स्थान आया हो और परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत मार्क्स मिले हो।
- इसी प्रकार से गवर्नमेंट स्कूल से पढ़कर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की बोर्ड परीक्षा में जिले स्तर पर दूसरा स्थान मिला हो और कम से कम 75 प्रतिशत मार्क्स भी मिले हो।
- प्रदेश के बीपीएल परिवार की छात्रा जिसको बीपीएल परिवार की बेटियों की बोर्ड परीक्षा मेरिट लिस्ट में जिले स्तर पर पहला स्थान मिला हो, योजना में लाभार्थी होंगी।
- ऐसे प्रदेश की अनाथ बेटी जिसके माता-पिता का निधन हो गया है और अनाथ छात्राओं की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान मिला हो, योजना में लाभार्थी होंगी।
- इन चुनी गयी बेटियो को प्रदेश सरकार से पोस्ट ग्रेजुएशन (परास्नातक) तक की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।
लाभार्थी को मिलने वाली सुविधाएँ
क्रमांक | कक्षा | एकमुश्त लाभ राशि | हॉस्टल/ कोचिंग बिल देने पर राशि |
1 | कक्षा – 11 व 12 | 15000 हर साल | 1 लाख रुपए हर साल (अधिकतम) |
2 | ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन | 25000 हर साल | 2 लाख रुपए हर साल (अधिकतम) |
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में योग्यताएँ
- उम्मीदवार छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो।
- योजना का लाभ सिर्फ प्रदेश की कन्याओ को ही मिलेगा।
- कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली सिर्फ 3 छात्राएँ ही इस योजना की लाभार्थी होंगी।
- प्रदेश के BPL परिवार से सम्बंधित सिर्फ 1 कन्या को कक्षा 10 में प्रथम आने पर स्कीम का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में जरुरी प्रमाण-पत्र
- छात्रा का आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बैंक खाता की पासबुक
- बीपीएल कार्ड
- कक्षा 10 की अंक तालिका
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
- माता-पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र (अनाथ बालिका के मामले में)
- नियमित अध्ययन के प्रमाणपत्र।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में आवेदन करना
- सबसे पहले हमारी बेटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/BSF/Index.aspx से आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- ये आवेदन फॉर्म राजस्थान के जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) से भी प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारियों को सही प्रकार से भर दें।
- इसके बाद सभी जरुरी प्रमाणपत्र की कॉपी को संलग्न कर दें।
- ऐसे तैयार फॉर्म को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दें।
- फॉर्म के सत्यापन के बाद उपर्युक्त छात्रा को योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में लाभ
- राजस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दे पाएंगे।
- योजना से छात्राओं को सीधे धनराशि मिलेगी जिससे उनकी स्थिति में मज़बूरी आएगी और वे अपनी शिक्षा को लेती रहेगी।
- स्कीम में लाभार्थी को मिलने वाली राशि में वृद्धि हुई है जैसे 1,100 रुपए की राशि को 2,100 रुपए एवं 1,500 रुपए की राशि को 2,500 रुपए किया गया है।
- सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक में अध्ययन करने वाली शारीरिक तौर पर दिव्यांश कन्याओं को सरकार 2,000 रुपए की सहायता राशि भी मिलेगी।
- छात्रवृति का लाभ सिर्फ प्रदेश के BPL परिवार की छात्रा को ही मिले सकेगा।
- लाभार्थी को सभी मदद की धनराशि सीधे दिए गए आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में प्राप्त होगी।
- स्कीम में मिलने वाली धनराशि से निर्धन परिवार की बेटियाँ आत्मनिर्भर बनकर उन्नति करेगी।
- सरकार ने साल 2022-23 से योजना में मिलने वाली छात्रवृति की धनराशि में 1,000 रुपए की वृद्धि की है।
- योजना का मुख्य केंद्र गरीब परिवार की बेटियाँ है।
- प्रदेश में सरकारी विद्यालय, राजकीय विद्यालय एवं सेमी-स्टेट स्कूल (अर्ध-सरकारी विद्यालय) में पढ़ने वाली छात्राएँ भी लाभार्थी बन सकेगी।
- सभी आवेदकों के फॉर्म को संलग्न प्रमाणपत्रों के सहित जिला शिक्षा अधिकारी केंद्र के पास भेजे जायेंगे।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना से जुड़े प्रश्न
राजस्थान सीएम हमारी बेटी योजना का लाभ किसे मिलेगा?
प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर पहले एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को एवं बीपीएल श्रेणी में प्रथम आने, अनाथ बालिका के प्रथम आने पर योजना का लाभ मिलेगा।
हमारी बेटी योजना में कितनी राशि मिलती है?
स्कीम की लाभार्थी छात्रा को कक्षा 11 एवं 12 की पढ़ाई में 15,000 रुपए एवं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में 25,000 रुपए की एकमुश्त राशि मिलती है।
सीएम हमारी बेटी योजना का आवेदन कहाँ से करेंगे?
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन संस्था प्रधान के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय को करना होता है।
राजस्थान हमारी बेटी योजना में खर्च कौन देगा?
योजना के लाभार्थी को मिलने वाली आर्थिक मदद के खर्च को राजस्थान सरकार वहन करेगी।