आज डिजिटल दौर में अधिक बैंक ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे है। इसी प्रकार से इंटरनेट एसबीआई बैंकिंग को भी पैसो के लेनदेन में प्रयोग करते है। बहुत बार ऑनलाइन बैंकिंग में कोड की जरुरत पड़ जाती है। इससे आपको अपने एसबीआई पासबुक की भी कम जरुरत होती है।
एसबीआई पासबुक में आपके बैंक खाते की सभी जानकारी होती है। इनमे प्रमुख है – बैंक शाखा का नाम एवं पता, बैंक ब्रांच कोड, खाताधारक का नाम, खाता संख्या, बैंक IFSC कोड इत्यादि।
किन्तु कभी बैंक के ब्रांच कोड की डिटेल्स देने पर परेशानी आ जाती है। एक खाताधारक को एसबीआई बैंक की 6 डिजिट का ब्रांच कोड याद रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी परेशानी में आप ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है जिनसे आप एसबीआई बैंक ब्रांच कोड को जान सकते है।
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप से ब्रांच कोड जानें
- एसबीआई बैंक के ग्राहकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएँ देने के लिए अलग बैंकिंग ऐप बना रखा है। खाताधारक इस ऐप का प्रयोग इंटरनेट बैंकिंग में कर सकते है। ग्राहक को अपना खाता एसबीआई के मोबाइल बैंकिंग ऐप में पंजीकृत करना है।
- ऐप में यूजर को लॉगिन करना है। फिर के होम मेनू में “Account” विकल्प को चुनना है। इससे आपको बड़ी आसानी से अपने खाते के डिटेल्स मिल जायेंगे। इन डिटेल्स में आपको बैंक शाखा का नाम, बैंक खाते का प्रकार, IFSC कोड एवं खाते का बैलेंस।
- एसबीआई बैंक का IFSC कोड सामान्यतया 11 डिजिट का रहता है। इसके पहले 4 डिजिट बैंक को दर्शाते है, पाँचवा डिजिट जीरो (0) रहता है और आखिरी के 6 डिजिट आपके बैंक की शाखा के कोड हो प्रदर्शित करते है।
- इस तरह से खाताधारक अपने मोबाइल से ही एसबीआई ऐप की मदद से अपने बैंक के IFSC कोड के साथ ब्रांच कोड को बड़ी सरलता से पा सकते है। एसबीआई बैंक मिस्ड कॉल से अकाउंट बैलेंस देखने की भी सुविधा दे रहा है।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से ब्रांच कोड जाने
- एसबीआई बैंक के वे सभी खाताधारक जो एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा यूजर्स है वे बड़ी ही सरलता से अपने बैंक खाते के डिटेल्स जान सकते है।
- सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinesbi.sbi/ ओपन करें और यह जरुरी है कि आपका खाता इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर हो।
- अपने लॉगिन यूजर नेम एवं पासवर्ड को दर्ज़ करके वेबसाइट पर लॉगिन होना है।
- लॉगिन होकर वेबसाइट के होम पेज पर “Account Summary” विकल्प चुने।
- नए पेज में आपको अपने खाते की जरुरी डिटेल्स मिलेगी। इनमे से प्रमुख होगी – बैंक IFSC कोड, बैंक का प्रकार, बैंक शाखा कोड और नाम एवं बैंक खाते की जमा राशि।
- ध्यान रखे IFSC कोड के अंतिम 6 अंक ही बैंक ब्रांच कोड है।
- ऐसे आप बड़ी सरलता से बैंक ब्रांच कोड जान सकते है।
एसबीआई बैंक पासबुक से ब्रांच कोड जाने
- ज्यादातर बैंक खाताधारकों के पास बैंक खाता पासबुक होती है जिससे आप जरुरत पड़ने पर एसबीआई बैंक आईएफएससी कोड जान सकते है।
- बैंक पासबुक में बैंक से डिटेल्स होती है।
- एसबीआई बैंक खाता पासबुक में आपको बैंक का नाम एवं पता, बैंक ब्रांच कोड, IFSC कोड, बैंक प्रकार, खाताधारक का नाम, SBI बैंक IFSC कोड एवं खाताधारक का नाम इत्यादि मौजूद रहते है।
- तो इस प्रकार से कोई भी एसबीआई बैंक खाताधारक बड़ी आसानी से SBI बैंक ब्रांच कोड को जान सकते है।
गूगल सर्च से ब्रांच कोड जाने
यदि आप ऊपर बताये गए किसी भी तरीके को प्रयोग न कर पाने की स्थित में है तो आप गूगल सर्च से अपने बैंक ब्रांच कोड की जानकारी लेनी होगी। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना है –
- सबसे पहले गूगल सर्च वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद एसबीआई बैंक शाखा को दर्शाते हुए ‘ब्राँच कोड’ के लिए सर्च करना है। एक उदाहरण देखें – आपने एसबीआई की कानपुर कैंटोनमेंट एसबीआई बैंक शाखा के लिए ये लाइन सर्च करनी है “MAHATMA GANDHI MARG, The Mall, Kanpur Cantonment, Kanpur”
- अलगे वेब पेज पर एसबीआई बैंक की खोजी गयी शाखा के बैंक आईएफएससी कोड की डिटेल्स मिल जाएगी।
एसबीआई बैंक के हेल्पलाइन नंबर से ब्रांच कोड जाने
यदि आप बताये गए चारों तरीको से बैंक ब्राँच का पता नहीं लगा पा रहे हो तो आपको अपने मोबाइल से एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बैंक ब्रांच कोड की जानकारी लेनी है। एसबीआई का हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री रहता है और आप इस नंबर पर संपर्क करके एप खाते एवं बैंकिंग सेवा की कोई भी जानकारी ले सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने एसबीआई बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नम्बर SBI बैंक का कस्टमर केयर नंबर 18001234 डायल करना है।
- कस्टमर केयर नंबर पर आप बड़ी आसानी से “एसबीआई बैंक ब्राँच कोड” की जानकारी ले सकते है।
SBI बैंक का ब्रांच कोड पता करने से जुड़े प्रश्न
बैंक कोड क्या होता है?
यह 11 डिजिट का Indian Financial System Code होता है। इसका प्रयोग NEFT, IMPS एवं RTGS में किया जाता है।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग शाखा कोड कैसे जान सकते है?
आप कोई भी एक सर्च तरीका इस्तेमाल करके अपने एसबीआई बैंक शाखा के ब्राँच कोड को जान सकते है जैसे – लोकेशन, बैंक एवं शाखा।
एसबीआई बैंक पासबुक में ब्रांच कोड कहाँ होता है?
आपकी बैंक पासबुक के नीचे ही प्रत्येक पृष्ट के बीच वाले भाग में IFSC कोड प्रिंट रहता है।
एसबीआई बैंक का 5 अंको का ब्राँच कोड क्या होता है
एसबीआई बैंक का IFSC कोड 11 अंक का होता है। इसमें से SBIN के रूप में प्रथम चार डिजिट होते है, पांचवे डिजिट के रूप में 0 अंक होता है और अंत के 6 अंको में एसबीआई बैंक शाखा का विशिष्ठ कोड होता है।