देश में शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम हो चुकी है। बहुत बार तो ऐसा होता है कि कई युवा बेरोजगारी के चलते ऐसी नौकरियां भी करते हैं जो उनके शैक्षिक स्तर से काफ़ी कम होती हैं। ऐसी स्थिति में वो अपनी शिक्षा का सही और पूरा उपयोग नहीं कर पाते हैं।
ऐसा भी होता है कि युवाओं को वक्त पर नई भर्तियों और वैकेंसी के अवसरों का पता नहीं चल पाता। इन जानकारी के अभाव में बहुत से युवा नौकरियों के अवसरों को चूक जाते हैं। इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एम्पलॉयमेंट ऑफिस में रोजगार रजिस्ट्रेशन की सुविधा की शुरुआत की है।
अब सभी बेरोजगार युवा पोर्टल से आजीविका चलाने हेतु नौकरियों के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। ये क्या होता है और यहाँ रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है, इसके बारे में इस लेख से जानकारी दे रहे हैं।
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023
हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए सरकार समय-समय पर बहुत सी योजनाएँ लाती है। ये सभी युवाओं के हित को ध्यान में रखकर तैयार होती है। इन सभी योजनाओ के बारे में जानने के लिए आवश्यक है कि सभी शिक्षित बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन रोजगार कार्यालय में करवा लें।
इससे उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती रहेगी। देश के सभी बेरोजगार युवक-युवतियाँ अपने-अपने जिले के एम्प्लॉयमेंट ऑफिस में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फिर उन्हें राज्य में आने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी रहेगी।
जितनी भी रिक्तियां आएगी उनसे सम्बंधित अन्य जानकारियाँ भी मिल सकती है। सभी युवा अपने कार्यक्षेत्र और अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उपलब्ध अवसरों में से चुनाव कर सकते हैं। जबतक उनकी नौकरी नहीं लगती या रोजगार नहीं मिलता तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा। इस भत्ते के लिए युवक-युवतियाँ दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हाईलाइट
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियाँ |
पंजीकरण वैधता | ऑफलाइन – 3 साल के लिए ऑनलाइन माध्यम -1 महीने के लिए |
पंजीकरण शुल्क | कोई निर्धारित शुल्क नहीं |
आधिकारिक वेबसाइट | labour.gov.in |
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य
देश के लगभग हर राज्य में रोजगार पंजीयन कार्यालय होता है। वहाँ जाकर सभी शिक्षित बेरोजगार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अब सरकार ने रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है। इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकें। संघठित क्षेत्र में रोज़गार के साधन उपलब्ध करने प्रधाममंत्री रोज़गार प्रोत्साहन स्कीम शुरू हुई है।
रजिस्ट्रेशन करवाने से उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और वो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। इससे उनमे आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी आएगा। वो सभी आवश्यक जानकारी के बारे में सचेत रहेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से अब सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए पंजीकरण कराना बहुत आसान हो गया है। इसके लिए उन्हें अब कार्यालय जाने की भी आवश्यकता नहीं है।
वो घर बैठे ही आसानी से रोजगार कार्यालय में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए वो अपने मोबाइल और कंप्यूटर के साथ इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो लोग किसी कारणवश रजिस्ट्रेशन कार्यालय नहीं जा पाते उनके लिए ये सुविधा सबसे ज्यादा लाभकारी है।
एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लाभ
- अब अपना नाम ऑनलाइन रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
- अगर रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं तो आपको रोजगार सम्बन्धी जानकारियाँ मिलने लगेंगी।
- सभी सम्बंधित जानकारियां मोबाइल या ईमेल आईडी से पहुचायी जाएगी। इसके लिए जरुरी है कि पंजीकरण के समय अपना सही मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी दें अन्यथा सूचना नहीं पहुँच पाएगी।
- रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रोजगार सम्बन्धी जानकारी के अलावा बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा। ऐसा निर्धारित समय तक किया जाएगा जब तक कोई नौकरी या आय का कोई साधन नहीं मिलता है। इससे बेरोजगारी के वक्त अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का एक साधन मिलेगा।
- रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सभी पंजीकृत युवा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लायी जाने वाली सभी सम्बंधित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जैसे कौशल विकास हेतु कार्यक्रम या योजनाएं जो सरकार समय-समय पर लाती रहती है ताकि सभी युवाओं की प्रतिभा को और निखारा जा सके। इससे उनके लिए रोजगार के अन्य रास्ते भी खुलते हैं।
- रजिस्टर्ड युवाओं को रोजगार पोर्टल से उनसे सम्बंधित रोजगार अवसर के बारे में जानकारी मिलती है। यही नहीं वो उन सभी सरकारी जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जो उनके शैक्षिक योग्यतानुसार हैं। आवेदन के लिए अब उन्हें जगह जगह नहीं भटकना होगा।
- आवेदक आराम से घर पर बैठकर भी ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बस उन्हें रोजगार पोर्टल में सभी इच्छित नौकरियों में आवेदन करना होगा।
- रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो तरह की हैं जिनमे से एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन है। जिसे जहाँ ज्यादा सुविधा हो वो उस हिसाब से आवेदन कर सकता है।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए पंजीयन कार्यालय में जाना होगा। वहाँ जाकर पंजीयन कराने में ये लाभ है कि रजिस्ट्रेशन की वैधता लगभग 3 वर्षों की होगी।
- अगर ऑनलाइन आवेदन के लिए कहीं भी नहीं जाना होगा। घर बैठकर भी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन की वैधता मात्र 1 महीने की होगी और इसके बाद फिर से अवधि बढ़ा सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने पर समय की बहुत बचत होगी और काफी पैसे भी बच जाऐंगे। ऐसे समझे अगर आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने जाना हो तो आपको वहाँ आने जाने में ही काफी वक्त लगेगा। फिर लाइन में खड़े रहने में भी वक्त बर्बाद होता है इसलिए इससे बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत सुविधाजनक है।
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में जरुरी दस्तावेज़
- आवेदनकर्ता का मूल निवास प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- आवेदनकर्ता की स्कैन्ड फोटोग्राफ
- वोटर आईडी
- आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (दोनों ही एक्टिव होने चाहिए )
- आवेदनकर्ता की शैक्षिणिक योग्यता को प्रामाणित करने हेतु मार्कशीट या डिग्री
- अगर कहीं किसी प्रकार की ट्रेनिंग की है तो वहां का अनुभव प्रमाण पत्र
- अगर आप के पास स्पोर्ट्स से सम्बंधित कोई सर्टिफिकेट्स हों तो उसे भी रख लें।
- विकलांगता/ दिव्यांगता का सर्टिफिकेट या प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो )
- जाति प्रमाण पत्र
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना
- सबसे पहले अपने राज्य के रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट labour.gov.in पर जाए।
- होम पेज में “न्यू / कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने जिला और रोजगार कार्यालय का नाम चुने।
- फिर कैप्चा कोड भरकर “सबमिट” क्लिक कर दें।
- आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी देकर “नेक्स्ट” बटन क्लिक करें।
- अब यहाँ से अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड, पंजीकरण संख्या (टेम्पररी) और रजिस्ट्रेशन डेट आदि की जानकरी मिलेगी।
- आगे की प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट के “प्रिंट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ध्यान दें जिस दिन रजिस्ट्रेशन हुआ हो उसके 15 दिन के अंदर ही अपने सभी दस्तावेज़ों के साथ रोजगार कार्यालय जाए।
- रोजगार कार्यालय में आपको सभी आवश्यक दस्तवेज़ जैसे – मूल निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड संख्या, स्कैन्ड फोटोग्राफ, वोटर आईडी, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट या डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स से सम्बंधित कोई सर्टिफिकेट्स, विकलांगता/ दिव्यांगता का सर्टिफिकेट या प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो), जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की मूल और फोटोकॉपी दोनों ले जाकर सम्बंधित अधिकारी को दिखानी है।
- आपके सभी दस्तावेज़ों को चेक करने के बाद रोजगार कार्यालय के सम्बंधित अधिकारी से स्थायी रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलेगी। साथ ही एम्प्लॉइमन्ट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मिलेगा।
- अब रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं और इसमें सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना
- सबसे पहले अपने क्षेत्र के रोजगार कार्यालय में जाए।
- रोजगार रजिस्ट्रेशन का आवेदन फॉर्म लेना है।
- आवेदन पत्र को पूरी तरह से भरें। ध्यान रखें जो नंबर और ईमेल आईडी वहां रजिस्टर कराएंगे वो एक्टिव हो। अन्यथा जरुरी जानकारी नहीं मिलेगी।
- फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज़ों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- फिर पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार चेक कर लें।
- आवेदन पत्र रोजगार कार्यालय में ही संबंधित अधिकारी के पास जमा करें।
- इसके बाद आपकी पंजीकरण संख्या मिलेगी जिसमे नाम, रजिस्ट्रेशन नम्बर, तारीख और रजिस्ट्रेशन की वैधता की जानकारी होगी। ये वैधता 3 वर्षों के लिए होती है।
- इस टाइमपीरियड के बाद कार्यालय में ले जाकर रिन्यू या इसका नवीनीकरण भी कर सकते हैं।
रोज़गार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्न
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्यों है ?
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उन युवाओं के लिए शुरू किया गया पोर्टल है जो आज शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं और अपने लिए रोजगार की तलाश में हैं।
ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कराने से क्या लाभ हैं ?
ऑनलाइन रोजगार पंजीयन से युवा को पंजीकरण कराना हो तो ऑनलाइन माध्यम से जल्दी करा सकता है। इसलिए फॉर्म भरने के लिए रोजगार कार्यालय नहीं जाना होगा।
रोजगार कार्यालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से क्या लाभ मिलेगा ?
अगर नाम रोजगार पोर्टल या कार्यालय पंजीकृत है तो बहुत से लाभ होंगे। सबसे पहले तो रोजगार सम्बन्धी अवसर मिलेंगे। आप अपनी रूचि और शैक्षिणिक योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण की वैधता कितनी होती है ?
अगर आप ऑनलाइन रोजगार रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको 1 महीने की वैधता अवधि मिलेगी।
और आप ऑफलाइन करते हैं तो पंजीकरण की वैधता अवधि 3 वर्षों की होगी।
I want to govt job…