PFMS की Full Form क्या है? Check Your Payment Status 2023

जनता की सुविधा के लिए सरकार समय समय सुविधाएँ लाती है। इसी तरह से जनता की परेशानी कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल लांच किया है। इससे जनता सरकारी योजनाओ में दी जाने वाली धनराशि का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

पीएफएमएस पोर्टल सरकार द्वारा तैयार किया गया पोर्टल है जोकि आम नागरिको को सरकारी स्कीमो से मिली कुल राशि की जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट से देता है। विभिन्न कार्यालयों में न जाकर लाभार्थी व्यक्ति अपने मोबाइल से ही मदद धनराशि का लेखा-जोखा देख सकेंगे।

Public Financial Management System 2023 - PFMS की Full Form क्या है
Public Financial Management System 2023

पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम

पीएफएमएस के क्या है, पोर्टल से पेमेंट स्टेटस चेक करना, एन एसपी पेमेंट चेक करना एवं पोर्टल से फीडबैक देना। पीएफएमएस पोर्टल के बारे में ये सभी जानकारी आप इस आर्टिकल में जानेंगे। इसके बाद आप भी घर से ही पोर्टल के माध्यम से पेमेंट स्टेटस चेक कर सके। भुगतान से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी को माय स्कीम पोर्टल से जान सकते है।

Public Financial Management System 2023

वेबसाइट का नामपब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम
लांच की गयीकेंद्र सरकार के द्वारा
उदेश्यऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराना
लाभ के इच्छुकदेश के सभी नागरिक
पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://pfms.nic.in

PFMS पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य

सरकार योजनाए शुरू करके निर्धन लोगो को सहायता राशि प्रदान करती रहती है। जिससे जनता की आर्थिक स्थिति सुधरे और वो लाभान्वित हो। सरकारी योजनाओं की धनराशि की जानकारी के लिए जनता को इधर उधर भटकना पड़ता है। ऐसे जनता काफी परेशान होती है इन्ही वजहों से केंद्र सरकार ने “पीएफएस पोर्टल” लांच किया है। पोर्टल का मुख्य उदेश्य जनता को ऑनलाइन सुविधा देना है। अब सरकारी योजनाओ की धनराशि का स्टेटस ऑनलाइन घर से चेक कर सकते है।

PFMS की फुल फॉर्म

पीएफएमएस पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम है जिसे हिंदी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा कहते है। यह वेबसाइट गवर्मेंट स्कीम में मिलने वाली धनराशि का पूरा डाटा रखती है। पीएफएमएस से गवर्मेंट स्कीम की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है।

पीएफएमएस पोर्टल के लाभ

  • पोर्टल से आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
  • सभी नागरिक इस पोर्टल का लाभ ले सकेंगे।
  • समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • सरकारी योजनाओ से मिलने वाली धनराशि के डिटेल्स के लिए जनता को इधर-उधर भटकना नहीं होगा।
  • अब घर से ही पेमेंट स्टेटस से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन मिलेगी।
  • स्कीम के लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी से ऑनलाइन पेमेंट होता है।
  • बैंकों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।

पीएफएमएस पेमेंट स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • होम पेज में “नो यूअर पेमेंट” ऑप्शन पर क्लिक करें । PEMENTS KEISE CHEACK KREN PFMS
  • अब नए पेज मे आपको कुछ जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना है।
  • स्क्रीन पर आ रहे “सेंड ओटीपी ऑन रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मिले ओटीपी को वेरिफाई करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर पेमेंट स्टेटस ओपन हो जायेगा।

NSP पेमेंट ट्रैक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट में जाना होगा।
  • होम पेज पर “ट्रैक एनएसपी पेमेंट” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • नए पेज मे आपको कुछ जानकारियाँ जैसे बैंक अकाउंट नम्बर, एनएसपी एप्लीकेशन आईडी आदि दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन पर क्लिक करना है। NSP STETMENT TRACK KEIESE KREN
  • आपकी स्क्रीन पर “एनएसपी पेमेंट की सभी जानकारी” ओपन हो जायेगी।

जीएसटीएन स्टेटस ट्रैक करना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट pfms.nic.in में जाना होगा।
  • होम पेज पर “जीएसटीएन ट्रैकर” ऑप्शन क्लिक कर दें।
  • नए पेज में आपको कुछ जानकारियाँ जैसे जीएसटीआइएन नम्बर, अकाउंट नम्बर एवं कैप्चा कोड़ आदि जानकारी दर्ज करके “वियु रिपोर्ट” ऑप्शन क्लिक करना है । PFMS PORTAL SE GSTIN STATUS KEISE TRACK KREN
  • आपकी स्क्रीन पर जीएसटीएन के सभी विवरण ओपन हो जायेगा।

पोर्टल पर फीडबैक देना

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट pfms.nic.in में जाना होगा।
  • होम पेज में “फीडबैक” ऑप्शन पर क्लिक करना है। FEEDBACK PROCESS PFMS PORTAL
  • नए पेज में कुछ जानकारियाँ जैसे नाम, ईमेल, सब्जेक्ट आदि दर्ज कर दें।
  • अब केटेगिरी, कैप्चा कोड दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन क्लिक करें।
  • आपकी फीडबैक देने की प्रक्रिया पूरी होती है।

CONTACT KEISE KREN PFMS PORTAL

PFMS से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर

पीएफएमएस का पूरा नाम क्या है ?

पीएफएमएस का पूरा नाम पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम है जोकि सरकार का एक ऑनलाइन सेवा प्रदाता पोर्टल है।

पीएफएमएस पोर्टल से जनता को क्या सुविधा मिलती है?

इस पोर्टल के माध्यम से जनता पेमेंट स्टेटस एनएसपी पेमेंट ट्रैक कर सकती है।

पीएफएमएस पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस को कैसे चेक करते है ?

पीएफएमएस पोर्टल की वेबसाइट से पेमेंट स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

क्या वेबसाइट के माध्यम से फीडबैक दे सकते है ?

जी हाँ, वेबसाइट में दिए विकल्प को चुनकर अपना फीडबैक दर्ज कर सकते है।

पीएफएमएस पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पोर्टल की कोई जानकारी पाने के लिए तो आप हेल्पलाइन नम्बर (टोल फ्री नम्बर) 1800 118 111 पर सम्पर्क कर सकते है। या [email protected] पर ईमेल कर सकते है। योजना में फोन फैक्स नम्बर (011) 23343860 है।

Leave a Comment

Join Telegram