Voter ID Card Correction: नाम, एड्रेस और जन्मतिथि में है गलती? घर बैठे फटाफट कराएं सही, सीखें पूरा तरीका

वोटर आईडी बहुत जरूरी डॉक्युमेंट है जिसकी आवश्यकता नागरिकों को समय-समय पर पड़ती है। वोटर आईडी जनता का पहचान पत्र है जिससे व्यक्ति की पहचान होती है। इस आईडी का प्रयोग सिम कार्ड लेने में, नया बैंक अकाउंट ओपन कराने में, गैस सिलेंडर लेने एवं वोट देने आदि के लिए होता है।

कभी-कभी वोटर आईडी कार्ड की इन्फॉर्मेशन में गलती हो जाती है और इसके करेक्शन में जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस लेख में महत्वपूर्ण दस्तावेज़ वोटर आईडी में घर से ही ऑनलाइन करेक्शन करने की जानकारी दी जा रही है।

Voter ID Card Correction - वोटर आईडी करेक्शन
Voter ID Card Correction

वोटर आईडी कार्ड में सुधार

अगर किसी व्यक्ति के वोटर आदि कार्ड में गलती हो गई है तो वो आसानी से आईडी कार्ड में सुधार कर सकता है। आप वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे बैठे आसानी से वोटर आईडी कार्ड में हुई गलती को ऑनलाइन सुधार सकते है।

वोटर आईडी में नाम चेंज करना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल साइट https://www.nvsp.in/ में जाए।
  • होम पेज में अपना आईडी लॉगिन करें।
  • इसके बाद “करेक्शन वोटर आईडी” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वोटर आईडी कार्ड के कुछ ऑप्शन में से “नेम” को सेलेक्ट करके “सेव एन्ड कंटीन्यू” बटन क्लिक करें।
  • अपना पहला एवं आखिरी नाम सही से दर्ज करके “डॉक्युमेंट अपलोड” ऑप्शन आयेगा और आप जो नाम दर्ज कर रहे है वह नाम आपका जिस डॉक्युमेंट में है वो डॉक्युमेंट अपलोड कर दे।
  • अब “सेव एन्ड कंटीन्यू” ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर जनरल डिक्लियरेशन पेज में कुछ जानकारी पूछी जिनको ध्यानपूर्वक भरना है।
  • अब स्क्रीन पर “सेव एन्ड कंटीन्यू” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • किया गया करेक्शन फॉर्म पर शो होगा।
  • फिर “सबमिट” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
  • ऐसे वोटर आईडी कार्ड में नाम चेंज कर सकते है।

वेबसाइट पर न्यू आईडी बनाना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल साइट http://www.nvsp.in मे जाए।
  • होम पेज में “वोटर पोर्टल” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज मे “लॉगिन आईडी” का ऑप्शन आयेगा।
  • इसके नीचे “क्रिएट एन अकाउंट” ऑप्शन पर क्लिक करें। nayi id keise banaaye voter id correction
  • ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर दर्ज करके “सेंड ओटीपी” बटन क्लिक करें।
  • रजिस्टर मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर मिले ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • ऐंटर पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “क्रिएट अकाउंट” बटन क्लिक करें।
  • पूछी जानकारी दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • ऐसे वेबसाइट पर आपकी आईडी बन जायेगी।

वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए आईडी लॉगिन करना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nvsp.in में जाए।
  • होम पेज में “वोटर पोर्टल” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में “लॉगिन” ऑप्शन चुने।
  • आईडी पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” बटन क्लिक करें। id login keise kren voter id corection
  • स्क्रीन पर आईडी लॉगिन हो जायेगी।

वोटर आईडी कार्ड में सुधार – एड्रेस बदलना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल साइट www.nvsp.in में जाए।
  • फिर “करेक्शन वोटर आईडी” ऑप्शन क्लिक करें।naam me corection keise kren
  • वोटर आईडी कार्ड में कुछ ऑप्शन में से “एड्रेस करेक्शन” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सही एड्रेस दर्ज करके एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट को अपलोड करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • एड्रेस करेक्शन प्रक्रिया पूरी होती है।

वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि चेंज करना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.nvsp.in पर जाए।
  • वोटर पोर्टल पर जाकर आईडी लॉगिन करें।
  • मिले ऑप्शन में से “एज डेट ऑफ़ बर्थ” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर “सेव एन्ड कंटीन्यू” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डेट ऑफ़ बर्थ ऑप्शन पर क्लिक करके सही जन्मतिथि दर्ज करें।
  • कोई भी “डेट ऑफ बर्थ प्रूव डॉक्युमेंट” अपलोड करें और डॉक्युमेंट नम्बर भी दर्ज करके “सब्मिट” ऑप्शन क्लिक करें।

नोट :- ऐसे वेबसाइट से वोटर आईडी कार्ड में सुधार कर सकते है। आप वेबसाइट से एक बार में 3 चीजे ही करेक्शन कर सकते है। अगर एडिट करना चाहते हो तो दुबारा से भी एडिट कर सकते है। करेक्शन करने पर एक रिफ्रेंस आईडी दी जाती है। इससे स्टेटस ट्रेक कर सकते है और रिफ्रेंस आईडी से जानकारी मिलेगी कि वोटर आईडी कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं।

एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करना

  • सबसे पहले मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल साइट www.nvsp.in में जाए।
  • होम पेज में “एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक” ऑप्शन क्लिक करें। STETS TRACK KEISE KREN VOTER ID
  • नए पेज में “ऐंटर रिफ्रेंस आईडी” ऑप्शन क्लिक करके करेक्शन के समय दी गयी रिफ्रेंस आईडी दर्ज करें।
  • फिर “ट्रेक स्टेटस” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर वोटर आईडी कार्ड से जुडी अपडेट की जानकारी आ जायेगी।

हेल्पलाइन नम्बर

वोटर आईडी से जुडी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर/ टोल फ्री नंबर 1800111950 पर सम्पर्क करें जिससे आपके सारे डाउट क्लियर हो सके। देश के मतदाता ऑनलाइन पोर्टल से डिजिटल वोटर आईडी भी ऑनलाइन ले सकते है।voter id corection contact number\

वोटर आईडी करेक्शन से जुड़े प्रश्न

वोटर आईडी कार्ड क्यों जरूरी होता है ?

वोटर आईडी कार्ड वोट देने के लिए, नया बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए, गैस सिलेंडर लेने आदि के लिए आवश्यक होता है।

वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें ?

राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट से वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन की प्रक्रिया करने के बाद वोटर आईडी में सुधार कर सकते है।

वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन अपडेट कैसे पता चलेगा?

करेक्शन करते समय जो रिफ्रेंस नम्बर दिया जाता है उसके माध्यम से स्टेटस ट्रेक किया जा सकता है।

वोटर आईडी कार्ड वेबसाइट से क्या-क्या करेक्शन कर सकते है ?

वेबसाइट के माध्यम से नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, जेंडर टाइप ऑफ़ रिलेशन वोटर आईडी न्यू फॉर्मेट फोटोग्राफ करेक्शन कर सकते है।

वोटर आईडी की वेबसाइट का हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

वोटर आईडी सुधार से सम्बंधित शंका या समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1800-111-950 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram