नवीन रोजगार छतरी योजना -उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर राज्य के मेहनती और वंचित वर्ग के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना का सञ्चालन करती है।
इसी प्रकार से नवीन रोजगार छतरी योजना से राज्य के अनुसूचित और निर्धन समुदाय से सम्बंधित लोगों को समृद्ध करने का प्रयोजन राज्य सरकार ने किया हैं।
योजना के द्वारा निर्धन, दलित, श्रमिक नागरिको को अपना स्वरोज़गार स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। योजना के 3484 चयनित लाभार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोज़गार योजना के अंतर्गत 17 करोड़ 42 लाख रुपए दिए जाएगे।
यूपी मुख्यमंत्री के द्वारा 18 जुलाई 2020 के दिन योजना को राज्य के विस्थापित एवं बेरोज़गार अनुसूचित जाति से सम्बंधित परिवारों को 7.50 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी।
सीएम के अनुसार कोरोना महामारी के बाद राज्य में आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक और अन्य व्यवस्थाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उनके अनुसार यदि राज्य का एक समुदाय कमज़ोर एवं एक मज़बूत हो जाए, तो ऐसा समाज कभी आत्मनिर्भर नहीं बन पाएगा।
नवीन रोजगार छतरी योजना के मूल लक्ष्य को पाने के लिए “सबका साथ, सबका विकास” के मन्त्र के अनुसार काम करना होगा।उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र
योजना का नाम | नवीन रोजगार छतरी योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | निर्धन परिवारों को स्वरोज़गार देना |
लाभार्थी | यूपी के वंचित एवं श्रमिक वर्ग के नागरिक |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं हैं |
नवीन रोज़गार छतरी योजना के मुख्य बिन्दु
- सीएम की भावी योजना के द्वारा राज्य के 1 करोड़ 25 लाख से अधिक श्रमिकों को रोज़गार और स्वरोज़गार पाने में सहायता मिली है।
- योजना को राज्य के निर्धन, दलित, श्रमिक समुदाय के लोगो को वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार किया गया है।
- राज्य के कुछ वंचित समुदाय ले लोगो को स्वालंभी बनाने का कार्य होगा।
- योजना के लिए प्रत्येक बैंक को कम से कम दो एससी/एसटी और महिलाओं को ऋण देने का लक्ष्य दिया जायेगा।
- राज्य की 18 हज़ार बैंक शाखाओं के द्वारा 36 हज़ार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
यूपी नवीन रोज़गार छतरी योजना का उद्देश्य
योजना का लक्ष्य राज्य के ऐसे परिवारों को सहायता देना हैं, जिनकी पारिवारिक आय की स्थिति दयनीय हैं। कई परिवार ऐसे है, जिनके पास रोजगार का साधन भी नहीं बचा है।
महामारी ने अर्थव्यवस्था को बहुत ख़राब किया हैं, जिससे बहुत से पुराने रोज़गार के साधन बंद हो गए हैं। इन सभी लोगों में सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति में राज्य के निर्धन, दलित, श्रमिक वर्गों को देखा गया हैं।
योजना से मिले पैसे से ये लोग अपना रोज़गार शुरू कर सकेंगे, और समाज को संतुलित करने का लक्ष्य सफल होगा। लोग धनराशि से अपना रोज़गार शुरू करेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकेगी और इनके परिवार का भरण-पोषण सही प्रकार से होगा।
यूपी नवीन रोज़गार छतरी योजना के लाभ
- राज्य के अनुसूचित जाति, निर्धन परिवार, श्रमिक परिवार आदि को लाभान्वित किया जाएगा।
- राज्य के विस्थापित एवं बेरोज़गार दलित वर्ग के परिवारों को 7.50 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- यूपी नवीन रोज़गार छतरी योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि में ऋण के साथ-साथ अनुदान की राशि को भी जोड़ा गया हैं।
- दीनदयाल उपाध्याय रोज़गार के अंतर्गत 3,484 लाभार्थियों को खाते में 17 करोड़ 42 लाख रुपए प्राप्त होंगे
- योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को सिर्फ जनरल स्टोर, जनरेटर मशीन, लॉन्ड्री, ड्राई क्लीनिंग, साइबर कैफ़े, दर्जीगिरी, बैंक करेस्पोंडेंट, टेंट कार्य, गाय पालन में प्रयोग कर सकते हैं।
- समाज में सामाजिक स्तर के साथ आर्थिक स्तर पर बराबरी की व्यवस्था को विकसित किया जा सकेगा।
- राज्य के निर्धन लोग अपना स्वरोज़गार शुरू कर सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
यूपी रोज़गार छतरी योजना में पात्रताएँ
- नवीन रोज़गार छतरी योजना आवेदन हेतु लाभार्थी यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोज़गार योजना में पंजीकरण होना आवश्यक है।
- व्यक्ति अनुसूचित जाति, श्रमिक और आर्थिक रूप से निर्धन परिवार से सम्बंधित होना चाहिए।
- नवीन रोज़गार छतरी योजना के लिए सभी प्रमाण पत्रों का होना आवश्यक हैं
- अन्य राज्यों के नागरिक योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
नवीन रोज़गार छतरी योजना के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र
- आवदेक का आधार कार्ड
- राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाता बुक
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोज
नवीन रोज़गार छतरी योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप स्कीम में आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको कुछ समय का और इंतजार करना होगा। क्यूंकि राज्य सरकार के द्वारा अभी तक सिर्फ योजना की घोषणा की गयी है।
सरकार ने योजना से सम्बंधित कोई भी पोर्टल या वेबसाइट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जैसे ही राज्य सरकार कोई भी जानकारी जारी करेगी हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे।
योजना की सभी नयी अपडेटस को जानने के लिए हमारे आर्टिकल्स को समय समय पर पढ़ते रहें।
नवीन रोज़गार छतरी योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न
नवीन रोज़गार छतरी योजना क्या हैं?
नवीन रोज़गार छतरी योजना के तहत गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कितने रुपयों की सहायता मिलेगी?
आवदेन करने के बाद पात्र व्यक्तियों के परिवारों को 7.50 लाख रूपए की धनराशि दी जायगी।
नवीन रोजगार में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है ?
रोजगार छतरी योजना में आवश्यक दस्तावेजों की सूची हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे दी गयी है।
अन्य राज्यों से सम्बंधित नागरिक यूपी में रहकर आवेदन कर सकेंगे?
नहीं, योजना का लाभ सिर्फ यूपी राज्य के मूल निवासियों को दिया जायेगा।