उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बालिकाओं के हित्त के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी प्रकार यूपी सरकार ने यूपी कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की है। इस योजना केतहत बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता हैं। कन्या सुमंगला योजना का लाभ राज्य की प्रत्येक बालिका को मिलेगा। उम्मीदवार mksy.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि UP Kanya Sumangala Yojana क्या हैं? UP Kanya Sumangala Yojana 2023 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भर सकते हैं ? कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ? MKSY का आवेदन कौन कर सकते हैं अर्थात इस योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ? और Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ? इन सभी से सबंधित जानकारी हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे।
यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक हैं और एक बेटी के अभिभावक हैं तो आप भी इस योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। UP Kanya Sumangala Yojana 2023 से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये।
यूपी कन्या सुमंगला योजना 2023 क्या हैं?
Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2023 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा संचालित योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक बालिका की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए 15000 हजार रुपए 6 किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना का आवेदन बालिका के माता-पिता, माता-पिता की अनुपस्थिति में बालिका के अन्य अभिभावक या वयस्क होने पर स्वयं बालिका आवेदन कर सकती हैं।
कन्या सुमंगला योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो ही बेटियों को दिया जा सकता हैं और यदि महिला के द्वितीय प्रसव के समय जुड़वाँ बेटियों का जन्म होना है तो ऐसी स्थिति में तीनो बेटियों को योजना का लाभ दिया जायेगा। UP Kanya Sumangala Yojana के अंतर्गत 15 हजार रुपए बालिका की पढाई और उसके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बतौर आर्थिक सहायता दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
MKSY Online Apply 2023 Highlights
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 से सम्बंधित कुछ विशेष सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी देख सकते हैं –
आर्टिकल का नाम | यूपी कन्या सुमंगला योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
योजना का नाम | UP Kanya Sumangala Yojana |
उद्देश्य | बालिका की शिक्षा एवं भविष्य के लिए सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य की समस्त बालिका वर्ग |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | mksy.up.gov.in |
यूपी निवेश मित्र क्या है – रजिस्ट्रेशन , niveshmitra.up.nic.in
MKSY योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (MKSY) महिलाओं और बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ साथ विकास के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना हैं। इस योजना के माध्यम से दी गयी अनुदान की राशि से बालिका के परिवार की आर्थिक मदद हो जाती हैं और बालिका की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो जाती हैं।
इस योजना को शुरू करने का सरकार का एक मुख्य उद्देश्य भ्रूण हत्या, भेद-भाव, बाल-विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करना हैं ताकि बेटियों को कोई बोझ न समझे और बेटियों को शिक्षित करना है। यूपी कन्या सुमंगला योजना के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की महिलाओं को सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए यह उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गयी है। समय-समय पर बेटियों को लाभ प्रदान करने हेतु सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं को शुरू उन्ही योजनाओं में से एक MKSY योजना भी है। यह योजना भी राज्य की बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह योजना बालिकाओं आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान करती है। 15 हजार रूपए तक की राशि लाभार्थी बालिकाओं को 6 किस्तों के रूप में वितरण की जाती है। यह बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए एकअहम् योजना यूपी सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लाभ एवं विशेषताएं
क्या आप जानते हैं MKSY Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana का आवेदन करने से क्या लाभ हैं ? यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभ एवं विशेषताओं के बारे में आपको कुछ संक्षिप्त जानकारी देने जा रहें हैं। आइये देखते हैं-
- इसके माध्यम से बालिका की शिक्षा और भविष्य के लिए सहायता प्राप्त होगी।
- कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते के माध्यम से ही की जाएगी।
- एक ही परिवार के केवल दो ही बच्चियों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- 3 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले सभी परिवार के पुत्रियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी नागरिको को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
- बालिका के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा पास करने तक बालिका को 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
- यदि बालिका के माता-पिता जीवित नहीं हैं बालिका के अभिभावक योजना का आवेदन कर सकते हैं।
- यदि महिला के दूसरे प्रसव के दौरान जुड़वाँ बच्ची जन्म लेती हैं तो इस दशा में तीनो बच्चियों को योजना का लाभ दिया जायेगा।
आवेदन के लिए दस्तावेज
आवेदक ध्यान दें UP Kanya Sumangala Yojana का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गयी सूची के माध्यम से सूचित करने जा रहें हैं। आइये देखते हैं –
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- बिजली का बिल
- बैंक पास बुक
- बालिका को गोद लेने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- शपथ पत्र
- प्रथम चरण के लिए
- बालिका की नवीनतम फोटो
- आवेदक और बालिका की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- दूसरे चरण के लिए
- बालिका की नवीनतम फोटोग्राफ
- आवेदक और बालिका की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- टीककरण कार्ड
- तीसरे चरण के लिए
- बालिका की नयी फोटो
- आवेदक और बालिका की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- क्लास 1 में प्रवेश का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (यदि हैं)
- चौथे चरण के लिए
- बच्ची का नयी फोटो
- बालिका और आवेदक की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पांचवे चरण के लिए
- बालिका की नवीनतम फोटो
- बालिका और आवेदक की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (ऐच्छिक)
- छठे चरण के लिए
- बालिका की नवीनतम फोटोग्राफ
- आवेदक और बालिका की जॉइंट फोटो
- निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र
- कक्षा 10वीं /12वीं की मार्कशीट
- संस्था की आईडी
- डिग्री/डिप्लोमा प्रवेश शुल्क रसीद
- आधार कार्ड
Kanya Sumangala Yojana की पात्रता
क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए सरकार ने किन मुख्य दस्तावेजों को अनिवार्य किया हैं। इन प्रमुख दस्तावेजों के बारे में हम आपको सूचना प्रदान करने जा रहें हैं। आइये देखते हैं –
- Kanya Sumangala Yojana UP के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बालिकाएं योजना आवेदन की पात्र होंगी।
- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की मूल निवासी ही अपनी बालिका का आवेदन फॉर्म भरने के पात्र होंगे।
- सुमंगला कन्या योजना का लाभ प्राप्त करने वाले के लाभार्थी के परिवार में केवल दो बच्चे हों।
- आवेदन करने वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिन परिवारों की 3 लाख रूपए से कम आय है उनकी पुत्रियों के योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।
- यदि उम्मीदवार ने किसी बालिका को गोद लिया है तो वह भी इस योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- यदि बालिका व्यस्क है तो वेश स्वयं योजना का आवेदन करने की पात्र होगी और यदि बालिका व्यस्क नहीं है तो ऐसी स्थिति में बालिका के अभिभावक योजना आवेदन के पात्र होंगे।
- यदि बालिका के माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हैं तो ऐसी स्थिति में योजना का आवेदन करने वाले (बालिका के अभिभावक,बड़ा भाई/बड़ी बहन) को योजना अनुदान की राशि प्राप्त करने की प्राथमिकता उनके बैंक खाते के माध्यम से दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रदेश के वे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वे सभी हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। UP Kanya Sumangala Yojana करने की प्रक्रिया हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के द्वारा बता रहें हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Kanya Sumangala Yojana Application Form भर सकते हैं। इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको mksy.up.gov.in (Official Website) पर जाना होगा। आइये देखते हैं –
- Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2023 का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट http://mksy.up.gov.in में प्रवेश करने होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर ही आपको नागरिक सेवा पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नियम एवं शर्तों की सहमति का एक पेज खुलेगा आपको I agree पर टिक करके आपको नीचे दिए गए continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज के माध्यम से दिखाया गया हैं।
- इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे- बालिका के साथ आवेदक का सम्बन्ध, आवेदक का मोबाइल नंबर, आवेदक का नाम,आवेदक के पति/पिता का नाम, लाभार्थी के परिवार में बच्चो की कुल संख्या,परिवार में लड़कियों की संख्या, परिवार में लड़को की संख्या, आवेदक का प्रकार, जिला, ब्लॉक, ग्रामपंचयत, गॉंव आदि जानकारी दर्ज करनी होंगी।
- उसके बाद आपको फॉर्म में पासवर्ड दर्ज करना होगा और फिर से कन्फर्मेशन के लिए पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आपको I am a resident of Uttar Pradesh और Annual income of family is below Rs 3 lacs पर टिक करना होगा। आप ऊपर दी गयी इमेज में आसानी से देख सकते हैं।
- उसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया निर्धारित कैप्चा कोड दर्ज करके Send SMS OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। OTP आने के बाद फॉर्म में OTP दर्ज करें और उसके बाद Verify & Sign Up पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा की आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चूका हैं और साथ ही आपको आपकी लॉगिन आईडी भी उपलब्ध करा दी जाएगी। आपको Ok के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको होम पेज पर ही लॉगिन डैशबोर्ड में जाना होगा और लॉगिन डिटेल्स जैसे -प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने होंगे।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन करें पर क्लिक करना होगा। साइन इन करते ही आपकी स्क्रीन पर Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र में आसानी से देख सकते हैं।
- इस फॉर्म में आपको बालिका से सम्बंधित जानकारी जैसे -माता का नाम, पिता का नाम दर्ज करने होंगे।
- फॉर्म में आवेदक का ही बैंक खाता नंबर दर्ज किया जाना चाहिए। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद बैंक पासबुक पीडीएफ के रूप में अपलोड करनी होगी। इसका साइज 50-100 kb के बीच होना चाहिए।
- इसके बाद आपको Go के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपकी सभी जानकारी सफ़लतपूर्वक अपडेट हो जाएगी।
- इसके बाद आपको लाभार्थी बालिका जानकारी दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।
- इस प्रकार आपकी कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।
कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ओफ्लिने आवेदन करना चाहते हैं वे उम्मीदवार हमारे द्वारा बतायी गयी ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से सफ़लतपूर्वक अपना फॉर्म भर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। UP Kanya Sumangala Yojana का ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार हैं आइये देखते हैं –
- कन्या सुमंगला योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाना होगा।
- उसके बाद आपको कार्यालय में जाकर UP Kanya Sumangala Yojana आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- उसके बाद आपको फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
- फ्रॉर्म को पढ़ने के बाद आपको उसमे पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
- फॉर्म को पूरी तरह से तैयार करने के बाद आपको संबंधित विभाग में जमा कर देना हैं।
- इस प्रकार आपकी कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
पहले से पंजीकृत लॉगिन कैसे करें ?
जो पहले से ही पंजीकृत है वे पोर्टल पर लॉगिन कैसे कर सकते है ? हम आपको लॉगिन करने की प्रोसेस पूर्ण विस्तार से बता रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से और सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवार सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
- अब आपको लेफ्ट साइड में शीघ्र सम्पर्क अनुभाग में जाकर नागरिक सेवा पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है है जिसमें आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स भरनी होगी, जो भी लॉगिन फॉर्म में पूछी गयी है।
- अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और उसके बाद साइन इन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
अपनी लॉगिन आईडी कैसे खोजें ?
यदि आपको अपनी आईडी नहीं मिल रही है तो आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर अपनी आईडी ढूँढ/खोज सकते है। अपनी लॉगिन आईडी खोजने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है –
- अपनी आईडी खोजने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है। होम पेज पर ही आपको अपनी लॉगिन आईडी खोजें के लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है जैसा नीचे दिए गए चित्र में दिखाया है।
- उसके बाद आपको फॉर्म में अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको दिया गया कैप्चा कोड निर्धारित बॉक्स में दर्ज करना है।
- उसके बाद आपको वेरीफाई मोबाइल नंबर के बटन पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, वह ओटीपी दर्ज करें।
- उसके बाद आपकी लॉगिन आईडी आपके सामने आ जाती है।
- इस प्रकार आपकी अपनी लॉगिन आईडी खोजने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
बालिका सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि
वे सभी लाभार्थी ध्यान दें जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन किया हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत 6 किस्तों में अनुदान की राशि दी जाएगी। हमने इन किस्तों के विषय में आपको नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से समझाने का प्रयास किया हैं। आइये देखते हैं-
क्रम संख्या | किस्त | अनुदान राशि |
1 | जन्म होने पर | 1 हजार रूपये |
2 | 1 वर्ष का टीकाकरण होने पर | 2 हजार रूपये |
3 | कक्षा 1 में प्रवेश होने पर | 2 हजार रूपये |
4 | कक्षा 6 में प्रवेश होने पर | 2 हजार रूपये |
5 | कक्षा 9 में प्रवेश होने पर | 3 हजार रूपये |
6 | कक्षा 12 के बाद | 5 हजार रूपये |
कन्या सुमंगला योजना संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए किस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाएं।
बालिका सुमंगला योजना के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गयी हैं ?
सुमंगला योजना के लिए राज्य के वह नागरिक आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये हैं और जिनकी बालिका संतान हैं। एक परिवार की केवल दो बालिका को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना से क्या लाभ हैं ?
कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओ के जन्म से लेकर कक्षा 12 पास करने तक 15 हजार रूपये 6 किस्तों में प्रदान किये जायेंगे। योजना के अंतर्गत दी गयी सहायता राशि की मदद से बालिका को शिक्षा प्रदान करना है और उसके भविष्य को उज्जवल बनाना है।
क्या कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ?
जी हाँ, आप सुमंगला योजना का ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
यूपी कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या हैं ?
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। योजना आवेदन करने की परुई प्रोसेस हमने इस लेख में आपको पूर्ण विस्तार से समझायी हैं।
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश में कितनी राशि और कब दी जाती हैं ?
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में बालिका के जन्म होने के बाद 1 हजार रूपये,1 वर्ष का टीकाकरण होने पर 2 हजार रुपए, क्लास 1 में एडमिशन लेने के बाद 2 हजार रुपए, क्लास 6 में आने के बाद 2 हजार रुपए, क्लास 9 में आने के बाद 3 हजार रुपए और क्लास 12 के बाद 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
यूपी कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावजों जैसे -मूल निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी
बिजली का बिल
बैंक पास बुक
बालिका को गोद लेने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
शपथ पत्र
बालिका की फोटो
बालिका शिक्षा प्रमाण पत्र, आदि की जरूरत होगी
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कितनी अनुदान राशि दी जाएगी ?
यूपी कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 15000 रूपये अनुदान राशि के रूप में दिए जायेंगे।
कन्या सुमंगला योजना यूपी की अनुदान की राशि एकमुश्त दी जाएगी या किस्तों में दी जाएगी ?
लाभार्थी को कन्या सुमंगला योजना की अनुदान की राशि अगल अगल 6 किस्तों में दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के तहत बच्ची का जन्म होने पर कितने रुपए दिए जायेंगे ?
बालिका का जन्म होने पर कन्या सुमंगला योजना के तहत 1000 रु अनुदान के रूप में दिए जायेंगे।
बालिका का 1 वर्ष का टीकाकरण होने पर कितने रुपए दिए जायेंगे ?
कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के 1 वर्ष का टीकाकरण होने के बाद 2000 रूपये दिए जायेंगे ?
बालिका के 9 कक्षा में प्रवेश होने के बाद कितने रूपये प्रदान किये जायेंगे ?
यूपी कन्या सुमंगला योजना के तहत जब बच्ची कक्षा 9 में प्रवेश ले लेती हैं उसके बाद बालिका को 3000 हजार रुपए दिए जायेंगे।
अपनी लॉगिन आईडी खोजने की प्रक्रिया क्या है ?
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर आपको अपनी लॉगिन आईडी खोजें के लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा। उसमे अपना मोबाइल नंबर भरकर कैप्चा कोड भरें और उसके बाद वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करें। आपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वह ओटीपी दर्ज करें। उसके बाद आपकी लॉगिन आईडी आपके सामने आ जाएगी।
क्या इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा ?
नहीं बीपीएल श्रेणी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की बालिकाओं को सुमंगला योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा। उच्च आय वर्ग से संबंधित बालिकाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
हेल्पलाइन नंबर
हमने आपको अपने इस लेख के मद्धम से आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया एवं इससे संबंधित प्रत्येक जरूरी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हैं। यदि आप इस योजना से जुडी कोई अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। UP Kanya Sumangala Yojana 2023 से जुडी समस्या के लिए आप इस 7518024160 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।