Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online – अब मोबाइल नंबर से नाम की जानकारी करना काफी सरल हो चुका है। जो लोग भी किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर से नाम का पता लगाना चाहते है तो यह काफी मुमकिन हो चुका है। बहुत बार आपको किसी अज्ञात नंबर से अपने मोबाइल पर कॉल आ जाती है। इस अनजान नंबर को देखकर ही लोग इसकी लोकेशन का पता लगाने के प्रयास करने लगते है। लेकिन ये तरीका थोड़ा कम कारगर ही रहता है। इस प्रकार से नंबर के नाम का पता लगाना बहुत कम मात्रा में सही रहता है। कुछ लोग अपने ऑपरेटर के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क करके इस नंबर के मालिक का पता लगाने का प्रयास करते है। किन्तु वहां से भी जालसाजी से बचाव के लिए कंपनी वाले विवरण देने से इंकार कर देते है।
नंबर से नाम पता करे
मोबाइल नंबर से नाम पता करना online – आज के समय में बहुत से कामों के लिए ऑनलाइन माध्यम काफी आसान एवं सटीक उपाय के रूप में उभरकर सामने आया है। यहाँ से विभिन्न वेबसाइट की मदद से भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम जान सकते है। इसके साथ ही कुछ ऐप भी है जोकि आपको मोबाइल की सहायता से इसके मालिक का नाम पता लग सकता है। इस वजह से सभी स्मार्टफोन धारको को भी अपने मोबाइल पर ऐप की सहायता से मोबाइल नंबर एवं इसके मालिका का नाम-पता जानने में मिली है।
Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online
1 | Truecaller App |
2 | Truecaller Website |
3 | Social Media (Facebook) |
4 | Mobile Number Tracker Website |
5 | Google Pay |
Trucaller App
Mobile Number Details With Owner Name And Address – Trucaller App एक ऐसा एप्लीकेशन का जिसकी इंटरनेट पर 500 करोड़ से भी अधिक डाउनलोडिंग है। इस ऐप के उपयोगकर्ता भारत के साथ विदेश में भी मौजूद है। trucaller App की सहायता से आप स्पैम मैसेज, जालसाज कॉल इत्यादि का पता कर सकते है। साथ ही ये ऐप आपको बड़ी आसानी नम्बर के मालिक का नाम और ईमेल आईडी पता कर सकते है।
Trucaller App को इंस्टाल और इस्तेमाल करना
- सबसे पहले आपने अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Trucaller टाइप करना है।
- अब आपके स्क्रीन पर सर्च रिसल्ट के रूप में ये ऐप आ जाएगी।
- आपने इनस्टॉल के बटन को दबाकर इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर देना है।
- ऐप के मोबाइल पर इनस्टॉल हो जाने के बाद इसको ओपन करके “Get Started” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद ये ऐप आपसे कुछ परमिशन की डिमांड करेगा और आपने सभी को “Allow” करना है।
- इसके बाद आपने अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके “Countinue” बटन को दबाना है।
- अब आपने आपने नाम एवं ईमेल आईडी को दर्ज़ करके “Countine” विकल्पों को चुनना है।
- आपका खाता सेटअप हो चुका है और आप किसी नंबर को ऐप के इंटरफेस के सर्च बॉक्स में अनजान मोबाइल नंबर को टाइप करके “Search” बटन को दबाना है।
- आपको स्क्रीन पर उक्त मोबाइल नंबर के मालिक का नाम, ईमेल आईडी एवं अन्य विविरण प्राप्त होंगे।
Trucaller App से लोकेशन जानना
अपने ऐप को ओपन करके उसके इंटरफ़ेस पर आये। यहाँ पर आपने मोबाइल नंबर को दर्ज़ करके “Enter” के बटन को दबाना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल नुम्बर की लोकेशन प्रदर्शित हो जाएगी।
Truecaller Website
Mobile Number Details With Owner Name And Address – Truecaller के ऐप की ही तरह आप बड़ी सरलता से इसकी वेबसाइट को ओपन करके अनजान मोबाइल नम्बर के मालिक के विवरण को प्राप्त कर सकते है। ये सारे काम आप कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर बड़ी आसानी से कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले आपने अपने क्रोम ब्राउज़र पर truecaller टाइप करके “सर्च” बटन दबाना है।
- आपके ब्राउज़र पर truecaller की वेबसाइट https://www.truecaller.com/ का होम पेज प्राप्त होगा।
- इसके होम पेज पर आपको “मोबाइल नंबर” के विकल्प में अनजान नंबर को दर्ज़ करके “Enter” करना है।
- आपको स्क्रीन पर इस नंबर की सभी जानकारी जैसे नाम, पता प्राप्त हो जाएगी।
Social Media (Facebook)
नंबर से नाम पता करे – पिछले दशक से ही फेसबुक काफी प्रसिद्ध सोशल मीडिया वेबसाइट रही है। करीबन 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स फेसबुक का उपयोग करते है। किन्तु आपको यह भी जानना चाहिए कि फेसबुक के माध्यम से किस अज्ञात नंबर की जानकरी कैसे प्राप्त करते है। इसकी जानकारी निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले आपने फेसबुक की मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करना है।
- अब आपने फेसबुक ऐप को खोलकर किसी प्रोफाइल को ओपन करना है।
- इसके बाद आपने “See About Info” को चुनना है।
- आपको स्क्रीन पर उस पर प्रोफाइल के विवरण दिख रहे होंगे जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल, पता।
Mobile Number Tracker Website
नंबर से नाम पता करे – वर्तमान समय में इंटरनेट पर कोई भी काम असंभव नहीं रह गया है। कोई भी व्यक्ति गूगल सर्च इंजन की सहायता से अनजान नंबर के विवरण प्राप्त कर सकता है। इसके लिए आपने गूगल सर्च इंजन को अपने ब्राउज़र पर ओपन करके “Mobile Number Tracker Website” कीवर्ड को टाइप करके “Search” करना है। इसके अगले वेब पेज में आपको कुछ वेबसाइट की सूची प्रदर्शित होगी। इन वेबसाइटों की मदद से आप किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम जान सकते है।
Mobile Number Tracker Websites की सूची
मोबाइल नंबर से नाम पता करना online
- http://truecaller.com
- http://mobilenumbertrackr.com
- http://www.online.gps-phonetracker.com
- http://findndtrace.com
- http://tracephonenumber.in
यह भी पढ़ें :- CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें 2023
Google Pay
नंबर से नाम पता करे – यह यूपीआई आधारिक ऐप है जिसको देश में बहुत से लोग इस्तेमाल करते है। गूगल पे से किसी अनजान मोबाइल नंबर के विवरण निम्न प्रकार से प्राप्त करनी है –
- सबसे पहले आपने Google Pay ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है।
- इसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी से अपना खाता तैयार कर लेना है।
- इससे अपने बैंक खाते को जोड़ लें।
- इसके बाद नंबर की जानकारी के लिए “New Payment” विकल्प को चुनना है।
- अब सर्च बॉक्स में आपने उस अनजान मोबाइल नंबर को दर्ज़ करना है।
- यदि वह व्यक्ति गूगल पे का यूजर है तो आपको उसकी फोटो एवं अन्य विवरण मिलेंगे।
मोबाइल नंबर से नाम जानने से जुड़े प्रश्न
क्या गूगल सर्च इंजन से सीधे मोबाइल नंबर के विवरण मिलेंगे?
नहीं, चूँकि अब गूगल ने यह सेवा बंद कर दी है किन्तु आप गूगल से विभिन्न मोबाइल नंबर ट्रैकर की वेबसाइट को खोजकर नंबर के विवरण (Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online) देख सकते है।
क्या Truecaller में दिया गया नाम सही होता है?
Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online – ज्यादातर मोबाइल नंबर के मामले में ये नाम सही ही होते है।
क्या सभी अज्ञात नंबर्स के नाम ट्रेस होते है?
नहीं, अज्ञात, अनुपलब्ध अथवा कवरेज से बाहर के नंबर को नहीं जान सकते है।