हमारे देश के नागरिक फिक्सड डिपॉज़िट में पैसे का निवेश करना सबसे अच्छा मानते है। इसी बात को ध्यान में रखकर स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई अमृत कलश योजना शुरू की है। यह स्कीम अपने लाभार्थी को थोड़े टाइम पीरियड में ज्यादा ब्याज पाने का मौका दे रही है।
अमृत कलश योजना में निवेश का फायदा देशी एवं विदेशी एसबीआई ग्राहक ले सकेंगे और बैंक की ओर से स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज दर पर रिटर्न ले सकेंगे। इस स्कीम की एक अन्य खास बात है कि इसमें सीनियर सिटिज़न को 7.60 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा। निवेशक एसबीआई-योनो के जरिये भी अपना एफडी खाता खोल सकते है।
इस लेख एसबीआई बैंक की इस अमृत कलश योजना के लाभ, पात्रताएँ, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जरुरी जानकारी मिलेगी।
एसबीआई अमृत कलश योजना
देश के बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने एसबीआई अमृत कलश योजना नाम से सीमित समय सीमा की स्कीम को घोषित किया है। इस लाभकारी स्कीम में निवेशक को पूरे 400 दिनों के लिए अपने पैसे को फिक्स करना है और इसके लिए लाभार्थी को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
योजना में वरिष्ठ नागरिको को 7.6 प्रतिशत का अधिक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है और इसी प्रकार से बैंक के कर्मचारी एवं पेंशनभोगियों को 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दर का फायदा हो रहा है। जो उम्मीदवार अपने धन को निवेश करके अच्छा रिटर्न चाहते हो वे देश की किसी भी एसबीआई शाखा में जाकर अमृत कलश योजना का अकाउंट ओपन आकर सकते है।
एसबीआई अमृत कलश स्कीम हाईलाइट
योजना का नाम | एसबीआई अमृत कलश योजना |
सम्बंधित विभाग | भारतीय स्टेट बैंक |
उद्देश्य | थोड़े समय में अधिक ब्याज का लाभ |
लाभार्थी | देश-विदेश के भारतीय |
टाइम पीरियड | 400 दिन |
ब्याज दर | 7.10% (सामान्य नागरिक) |
माध्यम | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.onlinesbi.sbi/ |
एसबीआई अमृत कलश योजना के उद्देश्य
देश के सरकारी बैंक एसबीआई का उद्देश्य नागरिको को ऐसी योजना का देना है जिसमे वे अपने बचत के पैसों को अच्छी ब्याज दर पर निवेश कर सके। इस प्रकार से लोगो में पैसे की बचत एवं निवेश करने की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक निवेश करके एक अच्छे ब्याज का मुनाफा भी ले सकेगें।
ध्यान रखते वाली बात यह भी है कि निवेशक लाभार्थी को SBI अमृत कलश योजना किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बिना ही पैसों का लाभ मिल जायेगा। एसबीआई बैंक का ब्रांच कोड कई तरीको से जान सकते है।
अमृत कलश योजना के लाभ और मुख्य बिन्दु
- यह एफडी स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने शुरू की है।
- योजना के लाभार्थी निवेशक को एसबीआई बैंक में अच्छी ब्याज दर लेने का अवसर मिलेगा।
- सामान्य निवेशक को मात्र 400 दिनों में 7.10 फ़ीसदी का ब्याज मिल जाएगी।
- इसके अलावा एक वरिष्ठ नागरिक निवेशक को इसी समयसीमा में 7.60 फ़ीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा।
- बैंक के स्टाफ और पेंशनभोगी निवेशक को एफडी स्कीम में 1 फ़ीसदी अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ मिल सकेगा।
- 1 से 2 वर्षों के लिए पैसे निवेश करने में यह एफडी स्कीम काफी फायदेमंद है।
- योजना में 1,00,000 रुपए का निवेश करने पर एक सीनियर सिटिज़न को 8,600 रुपए का ब्याज मिलता है।
- ऐसे एक सामान्य एफडी निवेशक को 8,017 रुपयों के ब्याज का लाभ मिलेगा।
- बैंक ने 15 फरवरी 2023 से इस बेहतरीन एफडी स्कीम को शुरू किया है।
अमृत कलश योजना में जरुरी पात्रताएँ
- इस एफडी स्कीम का खाता भारतीय नागरिक खोल सकते है।
- आवेदक की उम्र कम से कम 19 साल हो।
- योजना में आम जनता, सीनियर सिटीजन, बैंक स्टाफ एवं पेंशनभोगी इत्यादि आवेदन कर सकेंगे।
अमृत कलश योजना में जरुरी प्रमाणपत्र
- आधारकार्ड
- आईडी
- आयु का प्रमाणपत्र
- आय का प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार के फोटो
- ईमेल आईडी
अमृत कलश योजना में आवेदन करना
- सबसे पहले अपने क्षेत्र की एसबीआई बैंक शाखा में जाए या जिस एसबीआई शाखा में अकाउंट है वहाँ जाये।
- बैंक के सम्बंधित कर्मचारी से एसबीआई अमृत कलश योजना (एफडी स्कीम) के लिए आवेदन फॉर्म को माँगे।
- आवेदन फॉर्म में माँगी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ करें।
- इसके बाद आपने फॉर्म के साथ माँगे गए सभी जरुरी प्रमाण पत्रों को संलग्न करना है।
- ऐसे तैयार फॉर्म को आपने सम्बंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
Introducing “Amrit Kalash Deposit” for domestic and NRI customers with attractive interest rates, 400 days tenure and much more.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 15, 2023
*T&C Apply#SBI #Deposit #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/mRjpW6mCvS
एसबीआई ने एफडी-आरडी योजना के ब्याज बढ़ाये
- इस वित्त वर्ष से एसबीआई बैंक ने अपने निवेशकों के लिए एफडी एवं आरडी योजनाओं में ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है।
- अब एसबीआई बैंक के आम निवेशक को 2 करोड़ रुपयों से कम राशि की एफडी करने पर 7 दिन से 10 वर्षों के लिए 3 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज दरों का रिटर्न मिलेगा।
- ऐसे ही एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिक निवेशकों के लिए 3.50 फीसदी से 7.25 फ़ीसदी तक के ब्याज दर का रिटर्न देने की घोषणा की है।
- बैंक ने 1 वर्ष से 10 वर्षों की अवधि के लिए RD स्कीम में निवेशक को 6.80 से 6.50 प्रतिशत ब्याज देना है।
- ऐसे एसबीआई बैंक के एफडी एवं आरडी निवेशकों के लिए यह सेविंग स्कीम काफी फायदेमंद होगी।
एसबीआई अमृत कलश योजना से जुड़े प्रश्न
एसबीआई अमृत कलश योजना क्या है?
एसबीआई की अमृत कलश योजना में एफडी करने के बाद ग्राहक अच्छी ब्याज दर का लाभ ले सकेंगे। योजना की कुल अवधि 400 दिनों की है। एक सामान्य ग्राहक को एफडी योजना में 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
एसबीआई अमृत कलश योजना में क्या लाभ है?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कम समय (400 दिन) में अधिक ब्याज देना वाली एफडी स्कीम शुरू की है। यह स्कीम आम ग्राहक को 7.10 फ़ीसदी ब्याज और सीनियर सिटिज़न निवेशक को 7.60 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है। इसके अतिरिक्त बैंक स्टाफ एवं पेंशन भोगियों को 1 फ़ीसदी अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा।
एसबीआई अमृत कलश योजना में पात्रताएँ क्या है?
एसबीआई की एफडी स्कीम में देश-विदेश के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते है। निवेशक की आयु कम से कम 19 साल तो होनी चाहिए और बैंक के कर्मचारी एवं पेंशनभोगी भी निवेशक हो सकते है।
एसबीआई अमृत कलश योजना के क्या उद्देश्य है?
यह स्कीम अपने निवेशकों को थोड़े समय में ही अधिक ब्याज का लाभ लेने का अवसर देती है। इसके साथ ही लोगो में पैसो को बचने एवं एफडी में निवेश करने की भावना का भी प्रचार होगा।
एसबीआई अमृत कलश योजना में कैसे आवेदन करना है?
उम्मीदवार को सबसे पहले अपने क्षेत्र के एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर स्कीम का आवेदन फॉर्म पाना है। फॉर्म में जरुरी डिटेल्स दर्ज़ करके सभी प्रमाणपत्र संलग्न करके फॉर्म जमा करना है।