(Rejected List) पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023: ऑनलाइन चेक

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की गयी है। योजना से देश के सभी किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रूपए की राशि मिलती है।

देश के सभी राज्यों के किसानों ने योजना में आवेदन किया है लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ किसानों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये है। जिन किसानों के आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं हुए है उन्हें रिजेक्ट लिस्ट में डाला है।

इस लेख के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट से संबंधी जानकारी को साझा करेंगे।

PM-Kisan-Samman-Nidhi-Rejected-List - पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट 2023
PM-Kisan-Samman-Nidhi-Rejected-List

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट

देश के किसानों को आर्थिक मदद देने हेतु ये योजना शुरू हुई है जिसमें किसानों को प्रत्येक 4 माह में 2 हजार रुपये की क़िस्त मिलती है। पहले केंद्र सरकार ने इस योजना में देश के सभी छोटे-बड़े किसानों को शामिल किया गया था। जिससे 11 करोड़ से भी अधिक किसान लाभान्वित हुए थे। लेकिन केंद्र सरकार ने योजना में संसोधन किये है।

योजना में जो किसान कर का भुगतान कर रहे थे उन्हें भी लाभान्वित किया गया था लेकिन अब हाल ही में 1 करोड़ 38 लाख किसानों को सरकार ने लाभार्थियों की सूची से हटाया है। जिसमें से योजना के कुल 9 करोड़ 97 लाख पात्र लाभार्थी किसानों को फायदा मिलेगा। भारत सरकार किसानो को अच्छी बिजली व्यवस्था देने के लिए किसान सूर्योदय योजना का लाभ दे रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट

लेख का विषयपीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट
संबंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीभारत के किसान
लाभकिसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
उद्देश्यरिजेक्ट आवेदनों की जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

किसान सम्मान निधि रिजेक्ट लिस्ट उद्देश्य

रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन जारी करने का मुख्य उद्देश्य किसान नागरिकों तक अपात्र किसानों के नामो को पारदर्शी रूप में उपलब्ध करना है। ऐसे किसानों को अपना नाम चेक करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत न होगी। सरकारी ऑफिसो में जानकारी पाने में किसानों का समय बर्बाद होता है।

किसानों की ऐसी समस्याएँ कम करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट ऑनलाइन लाई है। अब किसान नागरिक से सभी अपात्र किसानों की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है। केंद्र सरकार ने योजना में कई बदलाव करके कुछ किसानो को सूची से हटाया है। अब केवल लघु एवं सीमांत किसान नागरिक ही योजना में लाभ मिलता है।

पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट के कारण

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम हो।
  • आवेदन पत्र में किसान द्वारा दर्ज गलत जानकारी।
  • आधार संख्या पंजीकृत नहीं होने पर।
  • किसान द्वारा गलत बैंक खाता संख्या दर्ज की गई या गलत तरीके से IFSC कोड भरना।
  • किसान का बैंक खाता बंद हो।
  • भूमि संबंधी कागज या खसरा पत्र की गलत जानकारी।
  • किसान का बैंक खाता नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है।

रिजेक्ट लिस्ट के देखने हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट ऑनलाइन देखना

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in में जाएँ।
  • होम पेज में डैशबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में राज्य, जिला, उप-जिला, गाँव के नामो को चुने। पीएम-किसान-सम्मान-निधि-योजना-रिजेक्ट-लिस्ट
  • सभी जानकारी सेलेक्ट करके “show” विकल्प क्लिक करें।
  • स्क्रीन में रिजेक्ट लिस्ट संबंधित सभी जानकारी दिखेगी।

पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट राज्य वार

क्रम संख्याराज्यआधिकारिक वेबसाइट
1असमयहाँ पर देखे
2आंध्रप्रदेशयहाँ पर देखे
3अंडमान एंड निकोबारयहाँ पर देखे
4अरुणाचल प्रदेशयहाँ पर देखे
5छत्तीसगढ़यहाँ पर देखे
6चंडीगढ़यहाँ पर देखे
7बिहारयहाँ पर देखे
8दादरा एंड नगर हवेलीयहाँ पर देखे
9गुजरातयहाँ पर देखे
10दिल्लीयहाँ पर देखे
11गोवायहाँ पर देखे
12हरियाणायहाँ पर देखे
13जम्मू कश्मीरयहाँ पर देखे
14झारखण्डयहाँ पर देखे
15कर्नाटकयहाँ पर देखे
16हिमाचल प्रदेशयहाँ पर देखे
17केरलायहाँ पर देखे
18मध्य प्रदेशयहाँ पर देखे
19महाराष्ट्रयहाँ पर देखे
20लक्षद्वीपयहाँ पर देखे
21मणिपुरयहाँ पर देखे
22मेघालययहाँ पर देखे
23नागालैंडयहाँ पर देखे
24मिजोरमयहाँ पर देखे
25पंजाबयहाँ पर देखे
26ओडिसायहाँ पर देखे
27पुडुचेरीयहाँ पर देखे
28राजस्थानयहाँ पर देखे
29सिक्किमयहाँ पर देखे
30तेलंगानायहाँ पर देखे
31त्रिपुरायहाँ पर देखे
32तमिलनाडुयहाँ पर देखे
33उत्तराखंडयहाँ पर देखे
34वेस्ट बंगालयहाँ पर देखे
35उत्तर प्रदेशयहाँ पर देखे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा रिफंड करना

  • पैसा रिफंड करने हेतु Non Tax Recipt Portal की आधिकारिक वेबसाइट bharatkosh.gov.in में विजिट करें।
  • होम पेज में “Quick Payment” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में “Ministry/Department और Purpose” को चुनकर “Next” बटन को चुने।प्रधानमंत्री-किसान-सम्मान-निधि-योजना-पैसा-रिफंड
  • अगले पेज के फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
  • रिफंड करने की संख्या दर्ज करके “next” ऑप्शन चुने।
  • अब नए पेज में अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, इमेल आईडी आदि दर्ज करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद “next” ऑप्शन चुने।
  • ऐसे सभी जानकारी पूर्णतः सेव हो जाएगी, फिर “confirm” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में अपने बैंक तथा जिस बैंक से सरकार द्वारा आपको किस्त की राशि भेजी गई थी उसका चयन करें।
  • फिर पेमेंट मेथड चुनकर कैप्चा कोड दर्ज करके नीचे दिए गए घोषणा पत्र पर टिक करें और “Pay” बटन पर क्लिक करें।
  • पेमेंट वाले पेज में अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर आदि दर्ज करके “Pay Now” बटन क्लिक करें।
  • इस प्रकार से किसान नागरिक रिफंड प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।

पेमेंट स्टेटस चेक करना

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in में जाएँ।
  • होम पेज में “Beneficiary Status” ऑप्शन में क्लिक करें।
  • नए पेज में स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक आईडी को दर्ज करके “Get data” बटन क्लिक करें। पेमेंट-स्टेटस-चेक-पीएम-किसान
  • अब आवेदक की स्क्रीन में पेमेंट स्टेटस से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी दिखाई देगी।

आधार फेलियर रिकॉर्ड्स को एडिट करना

  • आधार फेलियर रिकॉर्ड्स को एडिट के लिए pmkisan.gov.in पोर्टल में विजिट करें।
  • होम पेज में “Edit Aadhaar Failure Records” ऑप्शन क्लिक करें।
  • नए पेज में Edit Aadhaar Failure Records हेतु पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
  • आधार संख्या, खाता संख्या, मोबाइल नम्बर, किसान का नाम इत्यादि में से किसी एक कैटेगिरी को सेलेक्ट करें। आधार-फेलियर-रिकॉर्ड्स-पीएम-किसान-योजना
  • फिर आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा कोड दर्ज करके “सर्च” ऑप्शन क्लिक करें।
  • इसके पश्चात नए पेज में आवेदक के स्क्रीन में एक फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म को एडिट करें और “सबमिट” ऑप्शन क्लिक करें।
  • ऐसे लाभार्थी आवेदक किसान नागरिक आधार फेलियर रिकॉर्ड को एडिट कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में कौन से किसान शामिल है?

जिन किसानों के आवेदन पत्र में या दस्तावेजों में कोई त्रुटि है या वे अपात्र है तो वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट में शामिल हुए है।

केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना क्यों शुरू की है ?

देश के गरीब किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना को शुरू किया गया है।

अपात्रता सूची (Rejected List) में शामिल किसान दोबारा आवेदन करने हेतु पात्र है ?

हाँ, देश के जिन किसानों को नाम अपात्रता सूची में शामिल किया गया है वह दोबारा से आवेदन कर सकते है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की कितनी राशि प्रतिवर्ष वितरित की जाएगी ?

6 हजार रूपए की राशि किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में प्रतिवर्ष वितरित होगी।

Join Telegram