मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कम करने और राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करवाने के लिए MP रोजगार पंजीयन पोर्टल का आरम्भ किया गया है। अब राज्य के नागरिक रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mp.rojgar.gov.in पर आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल पर आवेदक नागरिकों को सरकार उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवायेगी, जिससे राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या को कम किया जा सकेगा। राज्य के नागरिक MP Rojgar Portal 2023 में किस तरह आवेदन कर सकेंगे इससे जुडी सभी जानकारी जैसे पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया, इसके लाभ, पात्रता आदि आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
(Registration) MP Rojgar Portal 2023
नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से आप मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल से जुडी विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
पोर्टल का नाम | एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल |
शुरुआत की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | कौशल विकास और रोजगार सृजन मध्य प्रदेश |
साल | 2023 |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना के लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा |
उद्देश्य | नागरिको को पोर्टल पर रोजगार पंजीयन की सुविधा प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | mprogjar.gov.in |
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023
रोजगार पंजीयन पोर्टल राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए रोजगार के बहुत से अवसर प्रदान करने के लिए जारी किया गया पोर्टल है। इस पोर्टल पर राज्य के सभी शिक्षित युवा रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, जिसके लिए सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाती है। एम्प्लॉइमन्ट पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को उनकी शिक्षा के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाए जाते हैं।
इसके लिए उन्हें पंजीकरण के समय जारी की गई पंजीकरण संख्या का इस्तेमाल की आवश्यकता सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के सन्दर्भ में होती है, MP Rojgar Portal पर पंजीकृत बेरिजगार युवाओं को सरकारी व गैर सरकाई कम्पनियों द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करवाए जाते हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर किए गए पंजीकरण केवल एक महीने के लिए ही वैध होता है, जिसके वैधता बढ़ने के लिए आपको रोजगार कार्यालय में जाकर इससे सम्बंधित प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण
राज्य सरकार द्वारा जारी रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए नागरिक अब ऑनलाइन भी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना नाम दर्ज करवाकर सरकार द्वारा जारी बहुत सी योजनाओं या नौकरियों की जानकरी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। इसक लिए नागरिक अपने जिले के किसी भी रोजगार कार्यालयों में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, कार्यालयों द्वारा करवाया गया पंजीकरण पूरे तीन साल तक वैध होता है, जिसके बाद ही आपको नौकरी प्रदान कर दी जाती है।
परन्तु यदि किसी कारणवर्ष आपको नौकरी नहीं मिल पाती तो आपको इसका नवीनीकरण निर्धारित समस्य पर करवाना होता है, वरना अवधि पूर्ण हो जाने पर पंजीकरण निरस्त हो जाता है और आपको अपना नया पंजीकरण करवाना होता है, जिसके बाद ही आपको सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जाता है। मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के अंतर्गत वर्तमान में अभी तक राज्यों के अलग-अलग जिलों से कुल 33 लाख 33 हजार से भी ज्यादा आवेदकों द्वारा आवेदन किया जा चुका है, जिनमे अभी तक कुल 16 हजार से भी ज्यादा नियोजक सक्रिय हैं।
(SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल
रोजगार पंजीकरण हेतु दस्तावेज
राज्य के जो भी बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार पंजीकरण के तहत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं, उनके पास पंजीकरण हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, क्योंकि बिना पूरे दस्तावेजों के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए आवेदक सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
1. आवेदक का आधार कार्ड | 4. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |
2. निवास प्रमाण पत्र | 5. मोबाइल नंबर |
3. पहचान पत्र ( वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) | 6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
एमपी रोजगार पंजीयन के लाभ
रोजगार पंजीकरण करवाने वाले नागरिकों को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं, जिसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर राज्य के बेरोजगार युवा अब आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
- पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को सरकार द्वारा जारी नौकरियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
- नागरिकों द्वारा रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करने पर उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- पंजीकृत नागरिकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
- राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार कार्यालय द्वारा नौकरी प्रदान की जाएगी।
- पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी कम्पनियों को भी जोड़ा जाएगा।
- राज्य में बेरोजगारी की दरों को कम किया जा सकेगा।
- आवेदक रोजगार मेले में भागीदारी निभा सकेंगे और अपनी इच्छा अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
- रोजगार प्राप्त कर नागरिकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकेगा।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण हेतु पात्रता
एमपी रोजगार प्रोत्साहन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होता है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- रोजगार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक राज्य के बेरोजगार युवा होने चाहिए।
- आवेदक को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही रोजगार प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए पंजीकरण के समय उन्हें अपने सभी दस्तावेजों के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण भी देना होगा।
मध्य प्रदेश रोगार पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?
- सरकार द्वारा मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।
- इसके लिए सरकार बेरोजगार नागरिकों के लिए पोर्टल पर पंजीयन की सुविधा दे रही है।
- जिससे नागरिक आसानी से घर बैठे ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, जिसमे पंजीकृत नागरिको को सरकार उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान करवाएगी।
- सरकार द्वारा रोजगार मेलों का भी आयोजन करवाया जाता है, जिससे राज्य में रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकेगा और नागरिकों को उनके राज्य में ही उनकी इच्छा अनुसार रोजगार प्राप्त होगा।
- इससे बेरोजगारी की समस्या से परेशान युवाओं को आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा और राज्य में बेरोजगारी की दरों को भी कम किया जा सकेगा।
MP रोजगार पंजीयन पोर्टल पर कैसे करें ?
MP Rojgar Portal पर पंजीकरण हेतु नागरिक अब घर बैठे ही अपना पंजीकरण करवा सकेंगे, इसके लिए उन्हें कही जाने की आवशयकता नहीं पड़ेगी, ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले आवेदक रोजगार पंजीयन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://mprogjar.gov.in पर विजिट करें।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको (Job Seeker) नए पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आप चित्र में देख सकते है –
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता/पति का नाम, जिला, तेहसील, शहर/गाँव, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधारकार्ड आदि दर्ज करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
- जानकारी दर्ज कर लेने के बाद आपको उसमे माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर देनी होगी।
- जिसके बाद आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना होगा, इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Job Seeker लॉगिन प्रक्रिया
पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए जिन भी आवेदकों द्वारा अपना पंजीकरण किया जा चुका है, वह अपना पंजीकरण दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक रोजगार पंजीयन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने जॉब सीकर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- यहाँ आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नियोजक (Employer) लॉगिन करने की प्रक्रिया
नियोजक लॉगिन करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले रोजगार पंजीयन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहाँ होम पेज आपको एम्प्लॉयर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना यूजर नाम, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद आपकी नियोजक लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करें ?
पोर्टल पर जॉब सर्च करने की सुविधा भी उपलब्ध की गई है, जिससे आवेदक जॉब की जानकारी प्राप्त करके अपनी इच्छा अनुसार जॉब खोज सकते हैं, पोर्टल पर जॉब सर्च करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले रोजगार पंजीयन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mprogjar.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको जॉब सर्च करने के लिए कुछ जानकारी जैसे सेक्टर, आपकी शैक्षणिक योग्यता, आपका पता आदि दर्ज करनी होगी।
- अब आपको जॉब सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपके सामने जॉब से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
MP रोजगार पंजीयन फॉर्म प्रिंट करने की प्रक्रिया
पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले रोजगार पंजीयन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mprogjar.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज आपको प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके आपको प्रिंट रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आपका रजिस्ट्रशन फॉर्म प्रिंट हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जानने की प्रक्रिया
आवेदक द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन की जानकारी वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर देख सकेंगे।
- आवेदक को सबसे पहले रोजगार पंजीयन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mprogjar.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Know Your Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आपका, नाम, लिंग, भरकर अपने आधार नंबर, जन्म तिथि और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने आपके रजिस्ट्रेशन की सारी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
MP Rojgar Portal Registration renew
रजिस्ट्रेशन रेन्यू करने के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले रोजगार पंजीयन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mprogjar.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ होम पेज आपको Renew Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपको रेन्यू रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन रेन्यू की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
MP Rogar Panjiyan Registration से जुड़े प्रश्न/उत्तर
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल की शुरुआत क्यों की गई है ?
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए जारी किया गया है, जिससे नागरिक घर बैठे ही पोर्टल पर खुद को पंजीकृत कर रोजगार से संबंधित जानकरी प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
MP रोजगार पोर्टल पर कौन से नार्गिक रोजगार पंजीयन के लिए आवेदन कर सकेंगे ?
पोर्टल पर राज्य के सभी बेरोजगार युवा (लड़के एवं लड़कियाँ) रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
रोजगार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?
सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत नागरिकों को सरकार द्वारा जारी नौकरियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी, और पोर्टल पंजीकृत कंपनियों द्वारा नागरिकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सकेगा जिससे राज्य में शिक्षित युवाओं का भविष्य बेहतर हो सकेगा।
पोर्टल पर पंजीकरण कितने समय तक वैध रहता है ?
पोर्टल पर पंजीकरण का लाभ आवेदकों के लिए केवल एक महीने के लिए वैध होता है, इसकी वैधता बढ़ने के लिए आवेदक को रोजगार कार्यालय में अपनी नवीनीकरण करवाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें इसका लाभ 3 वर्षों के लिए मिल सकेगा।
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल पर किस तरह पंजीकरण किया जा सकता है ?
आवेदक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mprogjar.gov.in पर ऊपर लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर अपना पंजीकरण करवा सकता हैं।
मध्य प्रदेश रोजगार रजिस्ट्रेशन पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 0755-6615100/1800-5727-751 है।
हेल्पलाइन नंबर
एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हुए उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन से सम्बंधित कोई भी समस्या या जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 0755-6615100/1800-5727-751 पर सम्पर्क कर सकेंगे।