Ladli Laxmi Yojana Certificate Download – मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य की कन्याओं के लिए एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना को साल 2007 में शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के भविष्य को उज्जवल करना है। इसके अंतर्गत लाभार्थी कन्याओं को 1,18,000 रुपए की वित्तीय सहायता देने का कार्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस प्रकार से कमजोर पृष्ठभूमि से सम्बंधित लाभार्थी कन्याओं की शैक्षिक एवं वित्तीय स्थिति को अच्छा करके का प्रयास होता है। इस लेख के अंतर्गत आपको मध्य प्रदेश की राज्य सरकार की इस बहुउद्देश्यीय योजना के प्रमाण पत्र (MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download) के बारे में जानकारी देने का प्रयास होगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र
MP Ladli Laxmi Yojana – मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू करते समय इसका नाम लाड़ली लक्ष्मी रखा था चूँकि सरकार के लिए लड़कियाँ लाड़ली होने के साथ लक्ष्मी भी है। इस प्रकार से इस स्कीम का नाम ‘एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना’ रखा गया। आज के विकसित युग में भी कुछ लोग लड़कियों को एक बोझ के समान समझते है और इनको पढ़ाई करके के लायक भी नहीं समझते है। कुछ लोग तो कम आयु की लड़कियों की शादी करने का भी दबाव बनाने लगते है। किन्तु सरकार ने भी उच्च शिक्षा देने के लिए इस योजना को प्रदेश में शुरू कर दिया है। योजना का लाभ लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को एक प्रमाण-पत्र बनवाना है। इस योजना के प्रमाण-पत्र को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
देशभर के 6 प्रदेशों ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को अपने यहाँ कार्यान्वित किया है। इसकी मुख्य वजह इस योजना से समाज के लोगो की सोच एवं स्थिति में सुधार आये। यह योजना लाभार्थी कन्याओं को चिकित्सा एवं शिक्षा से जुड़े लाभ प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त योजना में अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यदि योजना से जुडी कोई कन्या अपना व्यापार करने की इच्छा रखती है तो उसको सरकार की ओर से सहायता भी दी जाएगी। किन्तु जिन भी कन्याओं का विवाह 18 वर्ष की आयु से पहले ही हो गया है उनको यह लाभ राशि नहीं मिलेगी।
MP Ladli Laxmi Yojana Certificate Download
लेख का विषय | एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र (MP Ladli Laxmi Yojana) |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास, मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | प्राथमिक से उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता देना |
माध्यम | ऑनलाइन |
श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | ladlilaxmi.mp.gov.in |
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड में जरुरी बिंदु
- यह प्रमाण-पत्र मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी परिवार की बेटियों को ही मिल सकता है।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार के सदस्य को किसी प्रकार से कर (शुल्क) को नहीं देना है।
- परिवार द्वारा कन्या को गोद लेने के मामले में ‘गोद लेने का प्रमाण-पत्र’ प्रस्तुत करना होगा।
- प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित होने वाली एवं केंद्र में उपस्थित रहने वाली कन्या भी योजना में आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती है।
- यदि किसी परिवार में पहली कन्या के बाद दो बेटियाँ जुड़वा रूप में है तो उनको भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
- योजना का लाभ लेने वाले परिवार के माता-पिता को दूसरी कन्या के जन्म के बाद ‘नियोजन’ को अपनाना अनिवार्य है।
- इसका यह अर्थ हुआ कि उनके पास यह प्रमाण-पत्र होना चाहिए कि अब हमें एक बालक एवं बालिका ही चाहिए।
- ये सभी निर्देश पालन करने वाले परिवार ही योजना का लाभ ले सकेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी कन्या का जन्म यदि 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है तो दूसरे प्रसव में माता-पिता को परिवार नियोजन को अपनाना है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड प्रक्रिया
- लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट http://ladlilaxmi.mp.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होमपेज के नीचे की ओर आपने “प्रमाण-पत्र” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद नए वेब पेज में आपको योजना का “आवेदन प्रपत्र” प्राप्त होगा।
- यहाँ पर आपने अपने आवेदन अथवा पंजीकरण संख्या को डालना है।
- इसके बाद प्रदर्शित होने वाले कॅप्टचा कोड को दर्ज़ करके आपने “देखे” विकल्प को दबाना है।
- अब आपको स्क्रीन पर योजना का प्रमाण-पत्र दिखाई देगा और आप Ladli Laxmi Yojana Certificate Download भी कर सकते है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी
MP Ladli Laxmi Yojana – जो भी आवेदक लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपना पंजीकरण करते है उनको एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा और यही यूजर नेम उनके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी के रूप में काम करेगा। ये समग्र आईडी सिर्फ तभी मिलेगी जब अपना रजिस्ट्रेशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर किया हो।
MP Ladli Laxmi Yojana – योजना में लाभ राशि
प्रदेश सरकार योजना की लाभार्थी को भिन्न-भिन्न किस्तों में धनराशि का लाभ प्रदान करेगी, जिसकी जानकरी निम्न है –
- पहली क़िस्त – सबसे पहले शुरू के 5 सालों में प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थी कन्या को 6-6 हजार रुपयों की क़िस्त योजना की निधि में प्राप्त होगी। इस प्रकार से इन वर्षों में 30 हजार रुपए दिए जायेंगे।
- दूसरी क़िस्त – लाभार्थी का कक्षा – 6 में दाखिला होने पर 2 हजार रुपए की लाभ राशि।
- तीसरी क़िस्त – लाभार्थी के कक्षा – 9 में दाखिला होने पर 4 हजार रुपए की लाभ राशि।
- चौथी क़िस्त – लाभार्थी का कक्षा 11 में दाखिला हो जाने पर 6 हजार रुपए की लाभ राशि मिलेगी।
- पाँचवी क़िस्त – लाभार्थी के कक्षा 12 में प्रवेश के समय 6 हजार रुपए की लाभ राशि प्रदान की जाएगी।
- छठवीं क़िस्त – योजना की इस क़िस्त का भुगतान लाभार्थी कन्या के कक्षा – 12 अथवा 21 वर्ष की उम्र हो जाने पर होगा। इस आखिरी क़िस्त में सरकार की ओर से 1 लाख रुपए की लाभ राशि का भुगतान होगा।
यह भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल : (SSSM ID) MP Samagra ID List
एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यान्वन
मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को तीन स्तरों पर कार्यान्वित करने वाली है जो कि निम्न प्रकार से है –
जिला स्तर
जिले स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र योजना के कार्यान्वन की जिम्मेदारी ‘जिला कार्यक्रम अधिकारी’ को सौपी जाएगी। स्कीम में नोडल एजेंसी महिला बाल विकास विभाग कारण वंश से जुडी रिपोर्ट को तैयार करेगी। इस प्रकार से स्कीम से जुड़े सभी आयामों की जाँच होगी। इस रिपोर्ट को बनाकर कलेक्टर के पास जमा करना है। रिपोर्ट के मिलने के बाद तुरंत इसकी जाँच होगी। रिपोर्ट से जुडी किसी भी त्रुटि को तत्काल सुधारा जायेगा और स्कीम के लाभार्थी को दिया जायेगा।
संभाग स्तर
प्रदेश में महिला और बाल विकास विभाग के अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक और बाल विकास परियोजना के अधिकारी निश्चित समयांतराल पर इस स्कीम के जुड़े विवरणों को अभिलेखों के द्वारा दिया जायेगा। इनका सत्यापन विभाग भी करेगा। इन अभिलेखों में कोई त्रुटि अथवा कमी प्राप्त होने पर सुधार का भी काम होगा।
प्रदेश स्तर
अगर किसी कारण से योजना के काम में देरी हो रही है तो इस देरी को दूर करने के उद्देश्य से विभाग प्रमुख प्रदेश सरकार को अपनी ओर से सिफारिशें भी भेजेगा। और अगर प्रदेश स्तर पर इस स्कीम में किसी विवाद की स्थिति होती है तो विभाग प्रमुख, महिला और बाल विकास विभाग के निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड से जुड़े प्रश्न
एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना किसके द्वारा शुरू हुई है?
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं को लाभान्वित करके के लिए लक्ष्मी लाड़ली योजना को शुरू किया है। योजना में लाभार्थी बनाकर इन कन्याओं को शिक्षा के लिए सहायता मिलेगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्या उद्देश्य है?
प्रदेश के रूढ़िवादी समाज के पिछड़े परिवार से सम्बंधित कन्याओं को शिक्षा एवं स्वस्थ से जुड़े लाभ देने के लिए सरकार योजना के माध्यम से पैसे देने का काम करती है। योजना की लाभार्थी कन्या की शादी के बाद भी सरकार लाभ देती है। इसके अतिरिक्त अन्य लाभ भी मिलते है जैसे किसी प्रतियोगी परीक्षा एवं अपने व्यापार के लिए आर्थिक सहायता देना।
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र का आधिकारिक पोर्टल क्या है?
एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना में सरकार ने आधिकारिक पोर्टल /ladlilaxmi.mp.gov.in/ लॉन्च किया है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रोसेस क्या है?
आपको लाड़ली लक्ष्मी योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ‘प्रमाण-पत्र’ विकल्प को चुनने के बाद ‘आवेदन फॉर्म’ विकल्प चुनना है। इसके बाद अपनी आवेदन/ रजिस्ट्रेशन संख्या को डालकर ‘देखे’ बटन दबा देना है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी क्या है?
उम्मीदवार का लाड़ली योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर मिलने वाली ‘यूजर आईडी’ को ही लाड़ली लक्ष्मी योजना समग्र आईडी कहा जाता है।