राजस्थान सरकार ने प्रदेश में निवास करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जाति प्रमाण-पत्र (Minority Caste certificate) की सुविधा दी है। इसके बाद एक और कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश सरकार ने इस प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा भी शुरू की है। अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक व्यक्ति को दिया जाने वाला लिखित बयान है जिससे यह बात सत्यापित होती है कि वह व्यक्ति अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्ध रखता है।
लेख का विषय | अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र |
सम्बंधित विभाग | राजस्थान राजस्व कार्यालय |
लाभार्थी | राजस्थान के अल्पसंख्यक नागरिक |
उद्देश्य | अल्पसंख्यक नागरिकों को लाभान्वित करना |
माध्यम | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | emitra.rajasthan.gov.in/ |
आवश्यक पात्रताएँ
- उम्मीदवार राजस्थान का नागरिक हो।
- नाबालिक आवेदक के लिए माता-पिता के प्रमाण-पत्र ज़रुरी होंगे।
- उम्मीदवार अल्पसंख्यक समुदाय का हो।
- जो उम्मीदवार बाहर से आयें होंगे उनकी संतान को जन्म के अनुसार अल्पसंख्यक का प्रमाण-पत्र मिला हो।
जरुरी प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड, मार्कशीट एवं जन्म प्रमाण-पत्र में से कोई एक
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पते का प्रमाण-पत्र
- नवीनतम पासपोर्ट फोटो
- आय प्रमाण-पत्र
- पिता का जाति प्रमाण-पत्र अथवा पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, मूल निवास प्रमाण-पत्र)
- दी सरकारी कर्मचारियों के गवाह के रूप में प्रमाण-पत्र (आवेदन पत्र के साथ है)
- आवश्यक पटवारी रिपोर्ट (आवेदन पत्र के साथ है)
- आवेदन प्रपत्र
- 100 रुपए
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने राजस्थान सिंगल साइन-ऑन (SSO) वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज के बाई ओर “login” मेनू में अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड दर्ज़ करें। यदि आपके पास लॉगिन आईडी नहीं है तो आपने रजिस्ट्रेशन विकल्प से लॉगिन आईडी का पाना है।
- इसके बाद मिलने वाली मेनु में “Application Service” विकल्प को चुनना है।
- आपको “जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन-पत्र अल्पसंख्यक” सेवा को चुनना है।
- अब आपने मांगे जा रहे ज़रुरी विवरण दर्ज़ करने है।
- इसके बाद ज़रुरी प्रमाण-पत्र अप लोड कर दें।
- इस प्रकार से फॉर्म के पूर्ण होने के बाद अपने “Submit” बटन को दबाना है।
ई-मित्र के द्वारा आवेदन करना
- सबसे पहले अपने नज़दीक के ई-मित्र (कॉमन सर्विस केंद्र) कार्यालय में जाना है।
- यहाँ से सम्बंधित आवेदन प्रपत्र प्राप्त करना है।
- इस आवेदन प्रपत्र को सभी प्रकार से भर ले।
- इसके साथ सभी ज़रुरी प्रमाण-पत्र संलग्नित कर दें।
- इस प्रकार से तैयार आवेदन प्रपत्र को कर्मचारी को जमा कर दें।
- आपको ई-मित्र संचालक के द्वारा एक आवेदन नंबर की रशीद दी जाएगी।
- इसके साथ ही आपको अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भी एक सन्देश प्राप्त हो जायेगा।
- आपको SMS के माध्यम से अपने आवेदन की प्रगति की जानकारी मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें :- (E Dharti) अपना खाता राजस्थान : apnakhata.raj.nic.in जमाबंदी, नकल भूलेख
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण-पत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना
जो भी नागरिक राज्य के अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्ध रखता है वो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र बनवा सकता है –
- सबसे पहले आपने राजस्थान सरकार की अल्पसंख्यक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in/ को ओपन करना है।
- यहाँ से आपने अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र के आवेदन प्रपत्र को डाउनलोड करना है।
- आवेदन पत्र में माँगी जा रही सभी जानकारी सही प्रकार से दर्ज़ कर दें।
- इसके बाद सभी मांगे जा रहे प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
- अपने आवेदन पत्र एवं संलग्नित प्रमाण-पत्रों को पटवारी से सत्यापित करवा दें।
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र को तहसील कार्यालय में जमा कर दें।
- आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा और सत्यापित होने के बाद इसे स्वीकार किया जायेगा।
- सब कुछ सभी पाए जाने पर आपके घर पर आपका अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र पहुँचाया जाएगा।
तहसीलदार कार्यालय से आवेदन करना
- सबसे पहले आप तहसीलदार अथवा नगर निगम के कार्यालय जाए।
- यह से आवेदन पत्र को लेकर भर लें।
- सही पते पर आवेदन को भेज दें।
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र आवेदन स्थिति देखें
- सबसे पहले आपने राजस्थान ई मित्र की वेबसाइट http://emitra.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
- दिखाई दे रहे बॉक्स में अपनी ट्रांसेक्शन आईडी एवं रसीद संख्या दर्ज़ करके “सर्च” बटन दबाना है।
- आपको स्क्रीन पर अपने आवदेन की स्थिति प्रदर्शित होगी।
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण-पत्र के लिए शुल्क
- तहसील कार्यालय में जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है। यद्यपि आपने आवेदन-पत्र के साथ 2 रुपए के कोर्ट टिकट की पुष्टि करनी है।
- अगर आप ईमित्र स्थानीय सेवा केंद्र से आवेदन किया है तो आपने प्रमाण-पत्र प्रसंस्करण के रूप में 40 रुपए का सेवा शुल्क देना होगा।
ई मित्र मोबाइल ऐप डाउनलोड करना
- सबसे पहले आप ई मित्र के मोबाइल ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लें।
- मोबाइल ऐप के लिए आपको ई मित्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Download App” विकल्प को चुनना है।
- आपको इसके बाद तीन विकल्प मिलेंगे इनमें से एंड्राइड ई मित्र ऐप को विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपको गूगल प्ले से ऐप को इनस्टॉल करने का विकल्प मिल जायेगा।
- दिख रही ऐप के नीचे “Install” बटन को दबाना है।
- आपके डिवाइस पर ई मित्र की ऐप इनस्टॉल हो जाएगी।
- अब आप मोबाइल ऐप को ओपन करके जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण-पत्र के लाभ
प्रदेश के जो नागरिक एवं उनके नाबालिक बच्चे अल्पसंख्यक वर्ग में आते है उन्हें प्रमाण-पत्र बन जाने पर कुछ सुविधाएँ मिलेगी –
- इन लाभार्थियों को रिहायती शुल्क में अपने क्षेत्र के विद्यालय एवं कॉलेज में प्रवेश मिलेगा।
- सरकार की ओर से कुछ वित्तीय मदद भी प्रदान की जाएगी।
- सरकारी नौकरी में भी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ विशेष छूट मिलेगी।
- सरकार की ओर से इस वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जाएगी जिसका लाभ लेने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र की जरुरत होगी।
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करना
जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन की स्थिति देखने के बाद अपना डिजिटल जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। वेबसाइट से जाति प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपने ई मित्र की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपने “Online Verification Section” विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद सम्बंधित बॉक्स में अपना जाति प्रमाण-पत्र के रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज़ करना है।
- आपको राजस्थान जाति प्रमाण-पत्र की स्थिति ऑनलाइन दिखेगी।
- अपने प्रदर्शित हो रहे जाति प्रमाण-पत्र को PDF रूप में डाउनलोड कर लेना है।
- आप अपने जाति प्रमाण-पत्र का प्रिंट भी निकाल सकते है।
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र राजस्थान से सम्बंधित प्रश्न
अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र क्या है?
किसी भी प्रदेश या क्षेत्र में कम आबादी वाले समुदाय के नागरिकों को संवैधानिक रूप से अल्पसंख्यक का दर्ज़ा दिया जाता है। इस प्रकार के लोगो को अपने आप को सत्यापित करवाने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन ज़रूर करना चाहिए।
अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र कितने समय में बन जायेगा?
आवेदन के घर पर 10 से 15 दिनों में अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र बनकर पहुँच जायेगा। आप चाहे तो इसको ई-मित्र की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।
अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र की जरुरत कहाँ होती है?
सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए जारी की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थी बनने के लिए इस प्रमाण-पत्र को संलग्न करने की जरुरत होती है।
अपना अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र कैसे डाउनलोड करना है?
सबसे पहले आपने राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट jaipur.rajasthan.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “ONLINE VERIFICATION SECTION” में अपना जाति प्रमाण-पत्र रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज़ करके सबमिट करना है।