खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना 2023 : Khadi Kamgar Arthik Protsahan Yojana

वर्तमान समय में बढ़ते आधुनिक फैशन कपड़ों के दौर में खादी के कपड़ों का चलन थोड़ा कम ज़रूर हुआ है। लेकिन फिर भी कुछ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग खादी के कपड़े खरीदना पसंद करते है। इसी कारण से सरकार ने खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को शुरू करके खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने के काम शुरू किया है।

इस समय देश में खादी का कार्य करने वाले उद्योगों से जुड़े लोगो की स्थिति अच्छी नहीं है और उनको अपने श्रम के अनुसार पैसे भी नहीं मिल पाते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने खादी उद्योग से सम्बंधित लोगों के लिए एक लाभकारी योजना हो शुरू किया है।

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से खादी संस्था/ समितियों के माध्यम से श्रमिकों के आवेदन मांगे जा रहे है। इस लेख के अंतर्गत आपको इस राजस्थान सरकार की खादी श्रमिक आर्थिक प्रोत्साहन योजना से जुडी आवश्यक जानकारी मिलेगी।

khadi kamgar arthik protsahan yojana
खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना

Table of Contents

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना

योजना का नामखादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना
सम्बंधित विभागसूचना एवं जन संपर्क विभाग
उद्देश्यखादी श्रमिकों को लाभ देना
लाभार्थीखादी श्रमिक
माध्यमऑनलाइन/ ऑफलाइन
लाभार्थी कामगारों की संख्या20,000 श्रमिक
आधिकारिक वेबसाइटdipr.rajasthan.gov.in

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना

राजस्थान सरकार ने 4 जुलाई 2022 के दिन खाड़ी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना को घोषित किया था। इस योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के खाड़ी श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था। इस प्रकार से ये लोग अपने जीवन को अधिक सशक्त एवं आर्थिक रूप से समृद्ध बना सकेंगे।

योजना के जुड़े लाभार्थियों को पर्याप्त पारिश्रमिक भी मिल सकेगा। इस प्रकार से इनके जीवन में अच्छे सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। इस प्रकार से प्रदेश के तकरीबन 20 हजार खादी श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सकेगा। आज भी ग्रामीण राजस्थान में खादी का कार्य लोगो के जीवन का आधार बना हुआ है।

इसके साथ ही खादी संस्था से सम्बंधित श्रमिकों को उचित प्रशिक्षण और वित्तीय मदद भी प्रदेश सरकार की ओर से मिलेगी। प्रशिक्षण लेने के बाद लाभार्थी कामगार को अम्बर चरखे एवं करघे भी निःशुल्क बाँटे जायेंगे। समितियों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी खादी संस्था समितियों से निर्मित की गयी चीजों के लिए प्रति वर्ग के हिसाब से मदद राशि भी मिलेगी।

इसे भी पढ़े : (रजिस्ट्रेशन) राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2023

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • उद्योग में कार्यरत सॉफ्टवेयर निर्माण करने वाले श्रमिक डाटा एंट्री एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए 36 लाख रुपए अलग से खर्च होंगे।
  • खादी कातिन या बुनकरों को खादी ग्रामोद्योग आयोग से कास्ट चार्ट में तय दरों के अलावा प्रति वर्ग मीटर वित्तीय सहायता राशि दी जायेगा।
  • यह योजना प्रदेश के हजारों खादी श्रमिकों को लाभ देने का कार्य करेगी जिससे वे प्रोत्साहित होकर खादी के कपड़ों का उत्पादन करेंगे।
  • प्रदेश के करीबन 20 हजार खादी श्रमिकों को योजना के माध्यम से 9 करोड़ रुपए का लाभ देने का कार्य होगा।
  • इस प्रकार से ये लोग भी अपना एवं अपने परिवार का पालन- पोषण अच्छे से कर सकेंगे।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य

प्रदेश सरकार ने इस योजना खादी उद्योग में कार्य करने वाले श्रमिकों के अच्छे भविष्य के लिए शुरू किया है। इस प्रकार श्रमिकों की वित्तीय स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा। सरकार द्वारा इस उद्योग के श्रमिकों को लाभ देने के कारण अन्य लोग भी कार्य के लिए यहाँ आएँगे। इस प्रकार से विभिन्न श्रमिकों को काम की तलाश में अन्य स्थानों पर जाने की जरुरत नहीं रहेगी। इसी प्रकार से आने वाले समय में इस उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना की पात्रताएँ

  • व्यक्ति खादी ग्राम उद्योग का रजिस्टर्ड कामगार हो।
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल हो।
  • यह योजना सिर्फ राजस्थान के नागरिको को लाभ देगी।
  • आवेदक केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना का लाभार्थी न हो।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में जरूरी प्रमाण-पत्र

  • खाड़ी संस्था से प्रमाणित प्रमाण-पत्र
  • आय का प्रमाण-पत्र
  • नवीनतम फोटो
  • निवास का प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता संख्या

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने अपने जिले के खादी संस्था या समिति से आवेदन प्राप्त करना है।
  • श्रमिक आवेदक को खाड़ी संस्था से योजना का “आवेदन प्रपत्र” लेना है।
  • अब आपने इस आवेदन प्रपत्र में माँगी जाने वाली जानकारियों जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या इत्यादि को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
  • इसके बाद आपने अपने सभी ज़रुरी प्रमाण-पत्र एवं फोटो को आवेदन में संलग्न कर देना है।
  • इस प्रकार से अपने आवेदन को पूर्ण करने के बाद आपने फॉर्म को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के ऑफ़िस में जमा कर देना है।
  • ये प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका आवेदन योजना के अंतर्गत हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- जन कल्याण पोर्टल राजस्थान रजिस्ट्रेशन व लॉगिन प्रक्रिया

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के मुख्य बिन्दु

  • साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष के श्रमिकों के लिए 9 करोड़ की सहायता राशि का आवंटन किया गया है।
  • इस बजट राशि की स्वीकृति के बाद प्रदेश के करीबन 20,000 खादी श्रमिकों को सही प्रकार से पारिश्रमिक मिल सकेगा।
  • प्रदेश के खादी कत्तिन एवं बुनकर श्रमिकों को खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर इ कास्ट चार्ट के हिसाब से तय प्रतिगुंडी/ प्रति वर्ग मीटर को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • कड़ी श्रमिक वित्तीय प्रोत्साहन स्कीम में 9 करोड़ की बजट राशि को आवंटित किया गया है।
  • खादी उद्योग को मॉडर्न करने के लिए सॉफ्टवेयर को बनाना, कंप्यूटर ऑपरेटर लाभ देना, डेटा एंट्री और अन्य कार्यो के लिए 36 लाख रुपए का बजट रहेगा।
  • प्रदेश के खादी उद्योग के श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के लिए ये योजना काफी लाभदायक रहने वाली है।
  • खादी श्रमिकों के वित्तीय एवं सामाजिक उन्नति के लिए ये योजना काफी सहायक होगी।
  • योजना की आवेदन प्रक्रिया को भी शीघ्र ही ऑनलाइन किया जायेगा जिससे सभी उम्मीदवार घर से ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकेंगे। इस प्रकार से उनको किसी सरकारी कार्यालय अथवा सहायता केंद्र के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से लाभार्थी श्रमिक का धन एवं श्रम भी काफी बच जायेगा।
  • किसी प्रकार की धांधली से बचने के लिए योजना की लाभ राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) किया जायेगा।
  • योजना के ऑनलाइन पोर्टल की मदद से लाभार्थी आवेदन करने से लेकर लाभ मिलने तक सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से घर पर ही ले सकेंगे।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में लाभ

  • प्रदेश के सभी खादी उद्योग कामगार योजना से वित्तीय सहायता दे सकेंगे।
  • यह योजना प्रदेश में खादी उत्पादन को प्रोत्साहन का कार्य करेगी।
  • योजना के लाभार्थी श्रमिक को सैलरी के साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
  • खादी संस्थानों एवं समितियों से बनने वाली खादी उत्पादों पर प्रति वर्ग मीटर के अनुसार प्रोत्साहन राशि भी कामगारों को मिलेगी।
Ashok-Gehlot
अशोक गहलोत योजना की जानकारी देते हुए
खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना

इस योजना का कार्यान्वन खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से खादी संस्था या समितियों के माध्यम से श्रमिकों के आवेदन को प्राप्त करके लाभ प्रदान करेंगे। योजना की देखरेख का काम भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ही करेगा। विभाग अपने स्तर से आवेदन प्रक्रिया को देखेगा और जिला प्रशासन और खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात ही श्रमिकों को लाभ राशि उनके बैंक खातों में सीधे ही हस्तान्तरित कर देगा।

राजस्थान सरकार के बयानों के अनुसार सीएम गहलोत ने खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना के प्रारूप को अनुमोदित किया है। वित्तीय साल 2022-23 में श्रमिकों को वित्तीय मदद के लिए 8 करोड़ रुपए की राशि को आवंटित किया गया है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि प्रवेश के करीबन 20 हजार खादी श्रमिकों को सही पारिश्रमिक भी मिलेगा। इस प्रकार से सरकार इन श्रमिकों के जीवन में अच्छे परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी है।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना FAQs-

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना क्या है?

इस योजना में राजस्थान सरकार अपने प्रदेश के खादी श्रमिकों को वित्तीय मदद एवं प्रोत्साहन राशि देने का कार्य करती है।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में कितने रुपए का बजट तय किया गया है?

योजना के कार्यान्वयन के लिए 9 करोड़ रूपये के विशेष वित्तीय बजट को तय किया गया है।

राजस्थान खादी कामगार योजना का आवेदन फॉर्म कहाँ भरना है?

इस योजना का लाभ लेने के लिए खादी श्रमिक को अपने समीप में “खादी ग्रामोद्योग संस्था या समिति” में व्यक्तिगत रूप से जाकर आवेदन फॉर्म भरना है।

खादी कामगार आर्थिक प्रोत्साहन योजना में लाभ राशि कितने रूपये है?

योजना में खादी श्रमिकों को प्रति वर्ग मीटर के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

खादी श्रमिक योजना के लाभार्थी और उद्देश्य क्या है?

राजस्थान में खादी उद्योग में काम करने वाले कामगार योजना में लाभार्थी होंगे और इस योजना के माध्यम से इन श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने का कार्य होगा।

Leave a Comment

Join Telegram