बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड – दोस्तों वैसे तो सरकार के द्वारा समय समय पर पानी बिल और बिजली बिल से सम्बंधित अलग अलग योजनाओ को संचालित किया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत प्रदान की जाती है। परन्तु सभी लोग सरकार के द्वारा चलायी गयी बिजली बिल माफ़ी योजना के बारे में नहीं जानते है, जिसकी वजह से वो लोग बिल माफ़ी योजना का लाभ नहीं उठा पाते है, आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे बिजली बिल माफ़ी योजना क्या है ? तथा योजना का लाभ किस प्रकार से प्राप्त करें, यह सभी जानकारी को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर देखें।

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand
बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड – झारखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा 42 लाख घरेलु उपभोक्ताओं के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटएस) पेमेंट स्कीम को शुरू किया गया है, इस योजना के तहत पाँच किलोवाट बिजली इस्तेमाल करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाय रखने पे उस पर डिले पेमेंट सरचार्ज ( डीपीएस ) को माफ़ कर दिया जायेगा, सरकार के द्वारा लगभग उपभोक्ताओं का 1004 .93 करोड़ रूपये का डीपीएस माफ़ किया जायेगा ।

Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand Key Points

योजना का नामBijli Bill Mafi Yojana Jharkhand
बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड
योजना का प्रारम्भझारखंड के मुख्यमंत्री जी के द्वारा
योजना का उद्देश्यघरेलु उपभोक्ताओं को बकाय बिल से राहत पहुँचाना
राज्यझारखण्ड
लाभउपभोक्ताओं के बकाय बिल पर छूट
बिजली बिल माफ़ी समय सीमा1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jbvnl.co.in/

यह भी देखें >>>झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023

1004.93 करोड़ रूपये डीपीएस राशि को माफ़ करेगी सरकार

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड – पूरे राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का लगभग 4262.2 करोड़ रूपये का बिजली का बिल बकाया है, जिसमे से सरकार के द्वारा 1004.93 करोड़ रूपये का डीपीएस लगाया जा रहा है। सरकार के द्वारा बकाय पेमेंट पर वन टाइम सेटलमेंट लगाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ़ कर दिया जायेगा।

बाकि बचे हुए 3257.27 करोड़ बिल की पेमेंट सरकार के द्वारा वसूली जाएगी। बचे हुए बिल की राशि उपभोक्ताओं के द्वारा एक समान किस्तों में जमा की जा सकती है, उपभोक्ताओं को सारी पेमेंट एक बार में देने की कोई जरूरत नहीं है। डीपीएस माफ़ करने के बाद सरकार के द्वारा राशि राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप में निगम में जमा की जाएगी ।

ग्रामीण, शहरी और कृषि उपभोग्ताओं के लिए योजना

सरकार के द्वारा ग्रामीण, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले उपभोक्ताओं के लोए ओटीएस स्कीम को लाया गया है, योजना से 32 लाख ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीधा फायदा दिया जायेगा, क्यूंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर कुल 3777.91 करोड़ रूपये का बिल बकाया है, जिसमे से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के ऊपर 888.29 करोड़ रूपये का डीपीएस है।

सरकार के द्वारा यह कहाँ जा रहा है, कोरोना माहमारी आने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक और वित्तीय हालत बहुत ख़राब हो गयी थी, जिसकी वजह से वो समय पर अपना बिल नहीं चुका पाएं है, इस स्थिति में घरेलु उपभोक्ताओं के घर की यूनिट 100 से कम हो जाने पर उनका बिजली बिल जीरो हो जा रहा है।

डीपीएस का लगातार बढ़ता भार

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड – झारखण्ड के लोगों का डीपीएस समय से जमा न होने की वजह से उपभोक्ताओं पर डीपीएस का भार बढ़ता जा रहा है, और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बकाया राशि होने की वजह से भार और अधिक बढ़ता जा रहा है। इन्ही सबको देखते हुए सरकार के द्वार वन टाइम सेटलमेंट पेमेंट स्कीम को शुरू किया गया है।

यह स्कीम 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक के लिए शुरू की गयी है। सरकार के द्वारा यह भी कहाँ जा रहा है, की घरो में अब प्रीपेड मीटर लगाए जायेंगे, परन्तु प्रीपेड मीटर लगाने से पहले उपभोक्ताओं को बकाया राशि को जमा करना होगा।

बिजली बिल माफ़ी योजना कब और कैसे क्या होगा ?

  • बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड बिल बकाया के कारण उपभोक्ताओं के डिसकनेक्ट किये गए, बिजली कनेक्शन वाले घरेलु उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ दिया जायेगापाँच किलोवाट बिजली उपभोक्ता या कृषि उपभोक्ता को नवंबर 2022 तक के बकाया राशि में मूल अधिकतम राशि को पाँच आसान किस्तों में जमा करवाना होगा, ऐसा करने से उपभोगता का कुल डीपीएस सरकार द्वारा माफ़ करदिया जायेगा।
  • 31 दिसंबर 2022 के बाद बकाया बिल राशि पर डीपीएस माफ़ नहीं किया जायेगा।
  • कोई भी किस्त न्यूनतम 20% से कम राशि में जमा नहीं की जाएगी।

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड ऑनलाइन बिल जमा प्रक्रिया

  • सबसे पहले उपभोक्ता को झारखण्ड की बिजली बिल जमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब घरेलू उपभोक्ता के सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाता है। बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhandबिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand
  • अब आपको इस पेज में पेय बिल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप pay bill के विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है। बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड | Bijli Bill Mafi Yojana Jharkhand
  • यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, consumer num और bill number, आप अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन कर सकते हो।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है, जहाँ पर आपके द्वारा जमा किये गए सभी बिलो की सूची और आपकी जानकारी आ जाती है।
  • अब आप अपने एंड्राइड फ़ोन की मदद से ऑनलाइन बिल जमा कर पायेंगे।
  • इस प्रकार झारखण्ड ऑनलाइन बिजली बिल जमा किया जा सकता है।

इसे भी देखें >>>>झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑनलाइन पंजीकरण

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

बिजली बिल माफ़ी योजना झारखण्ड क्या है ?

झारखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा 42 लाख घरेलु उपभोग्ताओं के लिए शुरू करा है, इस योजना के तहत पाँच किलोवाट बिजली इस्तेमाल करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाय रखने पर उस पर डिले पेमेंट सरचार्ज ( डीपीएस ) को माफ़ कर दिया जायेगा।

डीपीएस का लगातार बढ़ता भार क्यों बढ़ रहा है ?

झारखण्ड के लोगों का डीपीएस समय से जमा न होने की वजह से उपभोग्ताओं पर डीपीएस का भार बढ़ता जा रहा है, और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बकाया राशि होने की वजह से भार और अधिक बढ़ता जा रहा है

झारखण्ड राज्य के सभी घरेलू उपभोग्ताओं का कुल कितना रूपये बिजली बिल बकाया है ?

झारखण्ड राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं का कुल 4262.2 करोड़ रूपये बिजली का बिल बकाया है,

राज्य की सरकार के द्वारा कितना डीपीएस माफ़ किया जा रहा है ?

सरकार के द्वारा कुल 1004.93 करोड़ रूपये डीपीएस माफ़ किया जा रहा है।

Leave a Comment

Join Telegram