Fino Payment Bank: फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बनें

कोई भी व्यक्ति फिनो पेमेंट बैंक को घर से ही चालू कर सकता है। Fino Payment Bank एटीएम कार्ड को तुरंत दे सकते है और यह फिनो का खाता खुल जाने के बाद 20 मिनट में ही चालू भी हो जाते है। फिनो पेमेंट बैंकों का स्थान देश में AEPS, Mini ATM, पैसे निकासी, DMT (पैसे भेजना) इत्यादि के कामों में शीर्ष पर आ गया है।

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कि फिनो बैंक पेमेंट क्या है और आपके पास में कोई फिनो पेमेंट बैंक भी नहीं है तो आपके लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। इस लेख में आपको जानकारी मिलेगी कि फिनो पेमेंट बैंक क्या है, क्या सुविधाएँ देता है और यह भी बताया जायेगा कि फिनो पेमेंट बैंक का CSP पाने के लिए क्या योग्यता तय की गयी है। साथ ही इसके लिए जरूरी प्रमाण-पत्रों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Fino Payment Bank: फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बनें
Fino Payment Bank: फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बनें
लेख का विषयफिनो पेमेंट बैंक
सम्बंधित संस्थानफिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड
उद्देश्यफिनो पेमेंट बैंक एजेंट बनना
लाभार्थी18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक
माध्यमऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटfinobank.com

Table of Contents

फिनो पेमेंट बैंक

फिनो पेमेंट बैंक 410 ब्रांचों सहित 1 दिन में 25 हजार से ज्यादा बैंकिंग पॉइंट्स के साथ ऑनलाइन होने वाला पहला पेमेंट बैंक है। इस बैंक को 4 अप्रैल 2017 के दिन फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड के नाम से स्थापित किया गया था। फिनो पेमेंट बैंक विस्तृत बिज़नेस डिस्ट्रीब्यूशन सहित साझा व्यापार एवं बैंकिंग प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म है।

यह एक वैकल्पिक बैंक चैनल की तरह से बैंक एन्ड-टू-एन्ड कस्टमर सोर्सेस एवं सेवा को प्रदान करता है। बैंक की सर्विसेस को देशभर के सभी राज्यों में लिया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने पास में ही फिनो पेमेंट बैंक की सेवाओं का फायदा ले सकते है।

फिनो पेमेंट बैंक की गिनती देश के उन संस्थानों में है जिन्होंने एक दशक से भी ज्यादा समय तक देश के लिए बैंक सेवाओं की ज़रूरतों को पूर्ण किया है। फिनो अपने ग्राहकों की कड़ी मेहनत को मूल्य देते है और इसको भली प्रकार से समझते है। बैंक के आसान उत्पाद एवं सेवाओं के द्वारा किसी भी स्थान, किसी भी समय पर पहुँचा जा सकता है। सभी को एक अद्वितीय बैंकिंग सेवा का अनुभव देने के लिए लगातार कोशिशें जारी रहती है।

मूल रूप में फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी बैंक, सरकारी एवं बीमा कंपनियों जैसे संस्थान को प्रौद्योगिकी सर्विस देने के नव प्रवर्तक एवं कार्यान्वयक है। संस्था के व्यापार मॉडल में सशक्त इन-हाउस प्रौद्योगिकी, संचालन में बहुलतावादी प्रतिभा, चैनल पैमाना एवं उपभोक्ता के विषय में विवरण मिलते है।

पुराने बैंकिंग चैनल की सेवा प्रदाता एवं मापदंड की कठिनाइयों को नवीनता के द्वारा परिभाषित करते है। पिछले दस सालों में देश के 28 प्रदेशों के 499 जिलों में 25 हजार से ज्यादा केंद्रों से 100 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुँच बनायीं है।

फिनो पेमेंट बैंक CSP

फिनो पेमेंट बैंक के मित्र देश के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी की सर्विसेज देते है। यह बैंक से जुडी करीबन सभी प्रकार की सेवा दे सकते है। फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी में मित्र अपने ग्राहक का खाता खोल सकते है। इसके बाद ये ग्राहक बैंक खाते में अपने पैसे को जमा एवं निकासी भी कर सकते है।

इसके अतिरिक्त ग्राहकों को सभी प्रकार के बिल भुगतान, बीमा पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बैंक ऋण की सुविधाएँ इत्यादि बहुत सारी सर्विसेज यहाँ मिलती है। ये सभी सुविधाएँ फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी द्वारा ही ग्राहकों को मिल पाती है। फिनो पेमेंट बैंक को देश के किसी भी ग्रामीण एवं शहरी स्थान पर खोला जा सकता है। बस उम्मीदवार को तय की गयी प्रक्रिया को पूर्ण करने की जरूरत है।

फिनो पेमेंट बैंक क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक से मिलकर कार्य करने में अच्छे पैसे भी कमाने के अवसर मिलते है। इसके साथ ही आपको प्रत्येक ग्राहक को सर्विस देने के लिए एक खास कमीशन भी दिया जाता है। इस कमीशन से ही बैंक मित्र अच्छी कमाई कर लेते है। फिनो पेमेंट बैंक लेने के बाद अच्छे से काम करने पर कोई भी व्यक्ति सरलता से 25,000 रुपए प्रति महीना तक लाभ ले सकता है।

फिनो पेमेंट बैंक में सेवाओं के विवरण

फिनो के पार्टनर को बहुत से कार्य करके फायदा लेने के अवसर मिलते है। यदि कोई व्यक्ति फिनो पेमेंट बैंक में रजिस्टर होकर एक फिनो मित्र की तरह अच्छी सर्विस प्रदान करता है तो वह बहुत सरलता से हर महीना 20 से 25 हजार रुपए तक पैसे कमा सकता है। इसके अलावा भी एक फिनो मित्र को अन्य प्रकार के लाभ होंगे जिनकी जानकारी निम्न है –

  • कागज़ रहित बैंकिंग सेवाएँ
  • उच्च ब्याज दर
  • किसी भी स्थान में बैंकिंग सेवाएँ
  • फिनो बैंक से DBT की सेवा मिलना
  • फिनो बैंक की दूसरे बैंकों तक पहुँच मिलती है।
  • कस्टमर को इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग की तरह ऑनलाइन पैसे लेन-देन का लाभ मिल जाता है।

हालाँकि इन सबके अलावा भी फिनो पेमेंट बैंक से बहुत तरह के फायदे फिनो मित्र एवं ग्राहकों को मिल जाते है।

फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट के लाभ

  • फिनो बैंक एजेंट अपने घर एवं ऑफ़िस से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • CSP एजेंट को हर एक लेन-देन पर कमीशन मिलता है।
  • एजेंट अपने फ़ोन एवं कम्प्यूटर से बैंकिंग सेवा प्रदान कर सकते है।
  • वे अपने CSP आईडी से पैसों का हस्तांतरण कर सकते है।
  • एजेंट को एक बैंकर की तरह से प्रसिद्धि मिलेगी।
  • कोई नौकरी ना होने की स्थिति में अपना काम करने का अवसर मिलता है।
  • सभी ग्राहक एक फिनो बैंक सीएसपी से विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएँ लेते है।
  • बैंकों में काम के लिए लम्बी लाइन लगती है किन्तु फिनो एजेंट से कम समय में बैंकिंग काम हो जाते है।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे बने

अगर आप फिनो पेमेंट बैंक में जरूरी पात्रताओं को पूर्ण करते है और यह जानना चाहते है कि आप फिनो पेमेंट बैंक को कैसे खोलेंगे? मतलब आप पेमेंट बैंक के BC कैसे बनेंगे? यदि आप फिनो पेमेंट बैंक को शीघ्रता से खोलने की तैयारी में है तो आपको ये पेमेंट बैंक पाने के लिए किसी डिस्ट्रीब्यूटर को थोड़ा पैसा देना है। तब आपको उपयोगकर्ता आईडी एवं पासवर्ड प्रदान होगा।

इच्छुक व्यक्ति 2 तरीकों से फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने पर कुछ पैसों का भुगतान करना होगा है और दूसरे तरीके यानी ऑनलाइन से आवेदन करने पर आपको फिनो पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना है। किन्तु अधिकतर लोगों फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर से पैसे देकर ही जल्दी अपनी ब्रांच ऑफ़िस खोलना पसंद करते है। अतः कम ही लोग मर्चंट आईडी को ऑनलाइन प्राप्त कर रहे है।

फिनो पेमेंट बैंक CSP की पात्रताएँ

जो भी व्यक्ति फिनो पेमेंट बैंक की सेवाओं से प्रभावित होकर फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेने का विचार कर रहे है तो उनको इसके लिए आवश्यक पात्रताओं की जानकारी ले लेनी जरूरी हो जाती है। इनको पूरा करने पर बह फिनो मित्र बनाकर फिनो भुगतान बैंक के साथ मिलकर काम किया जा सकता है। तो आपको निम्न पात्रताओं को पूरा करके फिनो पेमेंट बैंक के BC बनने का मौका मिलेगा –

  • एक CSP एजेंट को कम से कम 18 साल उम्र का होना चाहिए।
  • आवेदन के पास एक दुकान एवं ऑफ़िस के बराबर जगह हो।
  • उम्मीदवार के पास कंप्यूटर अथवा लैपटॉप हो।
  • ऑफ़िस में 300 केबी से ज्यादा गति का इंटरनेट कनेक्शन अवश्य हो।
  • एजेंट के पास एक फिंगर प्रिंट स्कैन उपकरण भी हो।

फिनो पेमेंट बैंक CSP खोलने में आवश्यक प्रमाण-पत्र

फिनो पेमेंट बैंक में फिनो मित्र बनने के लिए निम्न प्रमाणपत्रों की जरुरत होती है –

  • व्यक्ति का आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाणपत्र (पैनकार्ड, डीएल)
  • शिक्षा के प्रमाणपत्र
  • निवास का प्रमाणपत्र
  • दुकान संम्बधी प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता पासबुक विवरण
  • चरित्र प्रमाणपत्र ( पुलिस के सत्यापन सहित)
  • नवीनतम पासपोर्ट फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना है। यदि आप इन सभी चरणों को सही प्रकार से पूर्ण कर लेते है तो आसानी से CSP पा सकते है –

  • सबसे पहले आपने फिनो पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://finobank.com को ओपन करना है।
  • वेबसाइट के खुलते ही आपको फिनो पेमेंट बैंक से जुडी जानकारी देखने को मिलेगी।
  • वेबसाइट के होम पेज की में से आपने फिनो पेमेंट बैंक CSP पाने के लिए “Merchant” के अंतर्गत “Merchant Registration” विकल्प को चुनना है।
    choosing merchant registration option
  • विकल्प को चुनते ही आपको फिनो पेमेंट बैंक का मर्चेंट वेब पेज प्राप्त होगा।
  • इस पेज में आपको मर्चेंट बनने के लाभ, सेवाएँ एवं बनने में आवश्यक प्रमाण-पत्रों की जानकारी दिखेंगी।
  • ये सभी पढ़ लेने के बाद आपने वेबसाइट में दिख रहे “Register” बटन को दबाना है।
  • विकल्प को चुनते ही आपको नए पेज में एक “पंजीकरण फॉर्म” प्राप्त हो जाएगा।
  • इस पंजीकरण में आपने जरुरी विवरण जैसे – अपना नाम, मोबाइल नंबर, फ़ोन नंबर, पता एवं पिन कोड इत्यादि को दर्ज़ करना है।
  • सभी जरुरी विवरण दर्ज़ करने के बाद आपने “Apply Now” बटन को दबाना है। filling shop details and submit form
  • आपके द्वारा आवेदन कर लेने के बाद फिनो पेमेंट बैंक संपर्क किया जायेगा। इस काम में 1 दिन से 1 सप्ताह का भी समय लगेगा।
  • संपर्क का समय आपने द्वारा दिए गए पते पर निर्भर करता है।

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी की ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

यदि किसी कारण से आप ऑनलाइन माध्यम से फिनो पेमेंट बैंक के CSP का पंजीकरण करने में असमर्थ है तो आप अपने पास की फिनो पेमेंट बैंक की ब्रांच में जा सकते है। यदि आपके घर के पास में कोई फिनो बैंक ब्राँच नहीं है तो आपको अपने पास के फिनो डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफ़िस जाना है। यहाँ पर डिस्ट्रीब्यूटर आपसे कुछ कमीशन लेने के बाद आपको BC पूल अकाउंट खोलकर देगा। इसके बाद 1 या 2 दिनों के भीतर ही आपका BC अकाउंट बन जायेगा।

यूजर को फिनो पेमेंट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है –

फिनो पेमेंट बैंक लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने फिनो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://partner.finopaymentbank.in/cmslogin को ओपन करना है।
  • होम पेज पर अपने अपनी “यूजर आईडी/ मर्चेंट आईडी” को दर्ज़ करके “Continue” बटन दबा देना है।
  • आपको एक नया पेज मिलेगा और आपको मोबाइल पर OTP नंबर प्राप्त होगा।
  • आपने इस पेज में प्राप्त OTP को दर्ज़ करके “Verify” बटन दबाना है।
  • नए पेज में आपने फिनो लॉगिन करने के लिए अपना पासवर्ड टाइप करके “Submit” बटन दबा देना है।
  • इसके बाद आप फिनो पेमेंट बैंक में अपना लॉगिन कर लेंगे।
  • एक बार सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आप आसानी से मिल रही सेवाओं जैसे पैसे का लेन-देन, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके साथ ही आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

फिनो पेमेंट बैंक में BC मर्चेट की सेवाएँ

फिनो पेमेंट बैंक CSP एजेंट को कुछ जरुरी सेवाएँ मिलती है। फिनो बैंक मर्चेंट को ये सभी सेवाएँ अधिक पैसे कमाने के लिए प्रदान की जाती है जोकि नीचे दी गयी है –

  • खाता खोलना
  • बैलेंस चेक करना
  • मिनी स्टेटमेंट
  • नकद निकासी एवं जमा करना
  • पैसे ट्रांसफर करना
  • लोन देना
  • डोमेस्टिक मनी
  • ट्रांसफर
  • बिल भुगतान करना
  • रिचार्ज करना
  • ट्रेवल बुकिंग

फिनो पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस खाता

अगर किसी ग्राहक को जीरो बैलेंस खाता खोलने की जरुरत पड़ती है तो वह ‘शुभ खाता’ खोलकर शुरुआत कर सकता है। इस खाते में निःशुल्क नकद निकासी एवं निःशुल्क SMS अलर्ट की सेवा मिलती है। इसके विषय में आधिकारिक पोर्टल पर अधिक जानकारी ले सकते है।

फिनो पेमेंट बैंक के खाते

बैंक से बहुत से खातों की सुविधा मिलती है। इनके लाभ एवं विवरण नीचे दिए गए है –

  • शुभ खाता – ये यूजर को बहुत से लाभ के साथ सुविधा देता है और पैसों को बढ़ाने में सहायता करता है।
  • पहला बचत खाता – यह खाता ग्राहक के खाते में अधिकतम बैलेंस कायम रखने की शर्त के बिना भी सभी बैंकिंग सेवा पूरी करता है।
  • सरल बचत खाता – विभिन्न संस्थानों को वेतन देने की सहज तरीका देता है। साथ ही दैनिक बैंकिंग सेवाएँ प्राप्त करें।
  • भविष्य बचत खाता – कम आयु में पैसे की बचत एवं परिवार की सुविधा को पूर्ण करता है।
  • जन बचत खाता – खाते में न्यूनतम बैलेंस की शर्त के बिना सभी बैंकिंग सेवा देता है।

यह भी पढ़ें :- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

फिनो ATM कार्ड किट आर्डर करना

  • आपने अपनी आईडी/ पोर्टल में अपना खाता खोलने की सेवा को शुरू करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CASAY टाइप करके 7836878368 नंबर पर सेंड कर देना है।
  • इसके बाद अपनी आईडी के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर “Judicial Verfication” विकल्प को चुनकर अगली प्रक्रियाओं को पूर्ण करना है।
  • बचत (Saving) खाता किट
    • 20 बचत खाता किट पाने के लिए COMBO टाइप करके 7836878368 पर भेज दे।
    • 10 बचत खाता किट पाने के लिए MINICOMBO टाइप करके 7836878368 पर भेजना है।
  • चालू (Current) खाता किट
    • 20 चालू खाता किट पाने के लिए COMBOCA टाइप करके 7836878368 पर भेज दे।
    • 10 चालू खाता किट पाने के लिए MINICOMBOCA टाइप करके 7836878368 पर भेजना है।
  • ध्यान रखे बैंक द्वारा आपके वॉलेट खाते से 20 खाता किट के लिए 700 रुपए एवं 10 खाता किट के लिए 350 रुपए की कटौती होगी। यह राशि आपके द्वारा खाता खोले जाने के 7 दिन के भीतर ही आपके वॉलेट खाते में रिफंड हो जाएगी। इसके अतिरिक्त आपको अकाउंट खोलने के कमीशन भी अलग से मिल जायेगा।

फिनो पेमेंट बैंक में सीएसपी का कमीशन

वॉल्यूम का इनपुटविस्तार3K मॉडल30K मॉडल50k मॉडल
खाता खोलनाबचत खाता101010
खाता खोलनाचालू खाता202020
खाता खोलनाबचत खाता354040
खाता खोलनाचालू खाता556060
ट्रांसेक्शननकद जमा0.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 15
ट्रांसेक्शननकद निकासी0.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 15
ट्रांसेक्शनफण्ड हस्तान्तरण555
ट्रांसेक्शनMATM0.20%0.30%0.35%
ट्रांसेक्शनAEPS0.18%0.35%0.35%

फिनो पेमेंट बैंक बीमा पॉलिसी कमीशन

उत्पाद नामकमीशन (प्रतिशत में)
हॉस्पिस12.50
फॅमिली फ्लोटर9
सुबह रक्षा लाइफ13
फिनो पेमेंट बैंक संपर्क विवरण
  • फिनो पेमेंट बैंक ग्राहक हेल्पलाइन नंबर – 022-6868 1414
  • खाता खोलने के लिए 7022075566 पर एसएमएस भेजें अथवा 7877788977 नंबर पर मिस कॉल दें।
  • ईमेल पता – [email protected], [email protected], [email protected]
  • फिनो पेमेंट बैंक हेड ऑफ़िस पता – माइंडस्पेस जुईनगर, प्लॉट नं जनरल 2/1/F, टॉवर 1, 8वीं मंजिल, TTC इंडस्ट्रियल एरिया, MIDC शिरवाने, जुईनगर, नवी मुंबई – 400 706

फिनो पेमेंट बैंक से जुड़े प्रश्न

फिनो पेमेंट बैंक क्या है?

फिनो पेमेंट बैंक एक फाइनेंसियल सर्विस देने वाली बैंक है जो कि ग्राहक को बहुत तरह की बैंकिंग सर्विसेज देती है। यह रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से भी मान्यता प्राप्त पेमेंट बैंक है।

फिनो पेमेंट बैंक में क्या होता है?

यह बैंक का ही एक छोटा नमूना है जिसमें ग्राहक को फिनो बैंक की सभी सुविधाएँ इसके एजेंट के पास ही मिलती है। जो भी व्यक्ति फिनो पेमेंट बैंक का एजेंट बनता है, उसे फिनो पेमेंट बैंक से बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं देने का मौका मिलता है।

अगर एजेंट अपनी फिनो पेमेंट बैंक की एजेंट आईडी को भूल जाता है?

अपना एजेंट आईडी पासवर्ड भूलने की स्थिति में एजेंट OTP एवं बायोमेट्रिक की सहायता से अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकेंगे।

फिनो पेमेंट बैंक एजेंट से पैसे का लेन-देन असफल होने पर क्या होता है?

यदि कोई लेन-देन असफल हो जाता है तो फिनो पेमेंट बैंक के द्वारा एजेंट के अकाउंट में पैसे वापिस हो जाते है।

Leave a Comment

Join Telegram