Current और Saving Account क्या है – चालू खाता और बचत खाता की जानकारी हिंदी में

बैंक अथवा कोई वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों को बैंक खाते के माध्यम से पैसों के लेन-देन की सुविधा देते है। बैंक खाते विभिन्न प्रकार के होते है जैसे – बचत खाता, क्रेडिट कार्ड खाता, चालू खाता इत्यादि। कोई भी बैंक समय-समय पर अपने स्तर पर ग्राहकों को नए खातों की सुविधा देता रहता है। वर्तमान समय में पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।

यही कारण है कि हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए कुछ पैसों की बचत करना चाहता है। अपने पैसों की बचत करने का सबसे अच्छा माध्यम बैंक का बचत खाता है। जब भी कोई ग्राहक बैंक में बचत खाता खोलने जाता है तो उसके पास दो विकल्प होते है – बचत खाता एवं चालू खाता। यही वजह है कि लोग जानना चाहते है कि Current और Saving Account क्या है

What is Current and Saving Account
What is Current and Saving Account

Current और Saving Account क्या है ?

पहली बार खाता खुलवाने पर सभी ग्राहकों के मन में बचत एवं चालू खातों का ही विकल्प रहता है। नया खाता खुलवाने वाले लोगों को बैंक खातों के संबंध में ना के बराबर जानकारी रहती है। इस लेख के माध्यम से आपको यह जानने को मिल जायेगा कि Current और Saving Account क्या है

चालू खाते को अधिकतर व्यापारिक संस्थान, व्यापारी एवं सार्वजनिक उद्यम खोलते है। इसका मुख्य कारण है कि एक दिन में बहुत बार इनको लेन-देन करने की आवश्यकता पड़ती है। चालू खाते से एक दिन में बहुत बार लेन-देन किया जा सकता है।

यह भी देखें :- आधार कार्ड बैंक खाता लिंक स्टेटस ऑनलाइन ऐसे चेक करे

लेख का विषयCurrent और Saving Account क्या है
उद्देश्यबैंक के चालू एवं बचत खाते की जानकारी देना
लाभार्थीसभी नागरिक
श्रेणीशैक्षिक लेख
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.rbi.org.in/

बचत खाता खोलने के लिए प्रमाण पत्र

  • मतदाता प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर

चालू खाते की जानकारी

एक बैंक में सामान्य व्यापारी, कंपनी एवं कारोबारी के लिए चालू खाते (Current Account) की व्यवस्था दी जाती है। यह खाते सुविधा एवं कारोबारी के स्तर के अनुसार विभिन्न प्रकार के होते है – प्रीमियर करंट अकाउंट, रेगुलर करंट अकाउंट, फ्लेक्सी करंट अकाउंट। अपने व्यापारिक लेन-देन के लिए खाता धारक एक दिन में कई बार बैंक खाते से पैसा निकालते रहते है। इस खाते की मुख्य विशेषता यह है कि एक व्यापार में पैसों से सम्बंधित सभी आवश्यकताएँ पूरी की जाती है। What is Current and Saving Account - chaalu khaata

चालू खाता खोलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने बैंक की शाखा में जाए और सम्बंधित बैंक कर्मचारी से सम्पर्क करें। वर्तमान समय में लगभग सभी बैंक ऑनलाइन माध्यम से भी बैंक खाता खोलने की सुविधा दे रहे है।
  • बैंक अधिकारी से चालू खाते के विषय में सभी जानकारी प्राप्त करके के लिए आवेदन करने वाले आवेदन पत्र को माँगे।
  • आवेदन में सभी जानकारियों को सभी प्रकार से भर दें। आवेदन पत्र में आपसे व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी माँगी जाती है।
  • अपने आवेदन में सभी जानकारी भरने के बाद माँगे जा रहे जरुरी प्रमाण पत्रों को संलग्नित कर दें।
  • पूरी तरह से भरे आवेदन फॉर्म को सम्बंधित बैंक अधिकारी को जमा कर दें।
  • आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद आपको 3 कार्य दिवसों में ही बैंक खाता ओपन करके दे दिया जायेगा।
  • बैंक खाते से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ों जैसे बैंक पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड आदि को प्राप्त करने जाए।

बचत खाते की जानकारी

अपनी छोटी-छोटी बचत एवं नियमित आय को जोड़ने के लिए बैंक का बचत खाता अत्यंत उपयोगी रहता है। इसको विद्यार्थी, सामान्य नौकरी करने वाले, पेंशनभोगी और वरिष्ठ नागरिक इत्यादि खोलते है। बैंक का बचत खाता दो प्रकार का होता है – एकल एवं संयुक्त खाता। संयुक्त खाते में एक व्यक्ति अथवा दो व्यक्तियों का एक खाता होता है।

बचत खाते को अपने नाम और होने साथ किसी अन्य व्यक्ति के नाम के साथ खोलने की सुविधा रहती है। आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 1 हज़ार एवं 5 हज़ार रुपयों को जमा करके खाते को खोला जा सकता है। एक बैंक खाता धारक के पास अपना पैसा निकालने के लिए तीन विकल्प रहते है – पहला फॉर्म भरकर, एटीएम कार्ड के द्वारा एवं चेक के माध्यम से।बचत खाते की जानकारी

बचत खाता खोलने के लिए प्रमाण पत्र

  • आवेदक का मतदाता पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर

बैंक में बचत खाता खोलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपनी आवश्यकतानुरूप बैंक को चुन लें।
  • एक बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक कम से कम धनराशि और सम्बंधित को अपने पास रख लें।
  • इन दोनों चीजों को लेकर अपने चयनित बैंक में जाकर ऑफलाइन बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें।
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारियों को सावधानी से भरे।
  • फॉर्म के भरने के बाद उसमे आवश्यक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति को संलग्नित कर दें।
  • बैंक के सम्बंधित अधिकारी (मैनेजर) के पास अपना आवेदन जमा करवा दें।
  • आवेदन जमा होने के 1 से 12 दिनों में ही आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा।

ऑनलाइन बचत खाता खोलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने आवश्यकता के अनुसार चयनित बैंक का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर लें।
  • कुछ वेबपोर्टल में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए लॉगिन आईडी भी बनाना होता है।
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, रहने का पता इत्यादि की सही जानकारी भर दें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद इसमें माँगे जा रहे प्रमाण पत्रों को अपलोड कर दें।
  • बहुत से बैंक इन प्रमाण पत्रों की छाया प्रति भी माँगते है। इसके लिए बैंक अपना प्रतिनिधि भेजने की प्रक्रिया भी करते है।
  • इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बहुत थोड़े समय में ही आपका बैंक खाता खुल जायेगा।

Current और Saving Account क्या है से सम्बंधित प्रश्न

एक चालू खाते की सीमा कितनी होती है ?

चालू खाते को एक आम नागरिक के लिए नहीं बल्कि एक व्यापारी के लिए बनाया गया है। इसके अंतर्गत लेन-देन के लिए कोई सीमा नहीं होती है। इस खाते में अपनी मर्ज़ी के अनुसार जितना मर्जी से जितना भी लेने-देन कर सकते है।

खाता नंबर कितना होता है ?

यह नंबर बड़ी आसानी से किसी व्यक्ति के बैंक खाते की पहचान बताता है। यह ध्यान रहे कभी भी दो व्यक्तियों का बैंक खाता एक सामान नहीं होता है। बैंक अपनी शाखा को इन बैंक खाता नंबर के अनुसार कोड देते है। एक भारतीय बैंक संख्या में सामान्यतया 11 से 16 अंक होते है।

बैंक खाते के नंबर को कैसे देखे ?

आपकी चेक बुक, पासबुक एवं अकाउंट स्टेटमेंट में खाता धारक की खाता संख्या प्रिंट रहती है। वर्तमान समय में अपने मोबाइल एवं ऑनलाइन बैंकिंग से भी खाता धारक की खाता संख्या का पता चल सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram