कृषि से सम्बंधित पढ़ाई करने वाली छात्राओं को उत्साह देने के उद्देश्य से सरकार ने Chhatra Protsahan Yojana को शुरू किया है। जिस प्रकार से केंद्र सरकार बेटियों के भविष्य को अच्छा करने के उद्देश्य से बहुत सी महत्वपूर्ण योजना शुरू करती है, वैसे ही राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य की कन्याओं की शिक्षा पर बल देते हुए यह स्कीम घोषित कर दी है। ये योजना छात्राओं को शिक्षित करने का काम करेगी और विशेषकर गाँव की छात्राओं को काफी अहम मदद मिलेगी।
छात्रा प्रोत्साहन योजना राजस्थान
Chhatra Protsahan Yojana राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कृषि सेक्टर की उन्नति के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना तैयार की है। इन योजनाओ के द्वारा किसानों के जीवन स्तर में सुधार करने के प्रयास होते है।
इसी क्रम में महिलाओं को खेती में अधिक भागीदारी देने के उद्देश्य से सरकार ने विशेष पहल शुरू की है। अब स्कूली एवं कॉलेज की छात्राएँ भी अच्छे से खेती की पढ़ाई करके कृषि तकनीक को जानकर इस क्षेत्र में कार्य एवं नौकरी कर सकेगी।
Chhatra Protsahan Yojana
योजना का नाम | छात्रा प्रोत्साहन योजना |
सम्बंधित विभाग | कृषि विभाग राजस्थान |
उद्देश्य | छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना |
लाभार्थी | राजस्थान की कृषि वर्ग की छात्राएँ |
माध्यम | ऑनलाइन |
प्रोत्साहन राशि | 40,000 रूपये |
आधिकारिक पोर्टल | http://rajkisan.rajasthan.gov.in |
छात्रा प्रोत्साहन योजना में प्रोत्साहन राशि
राजस्थान राज्य की प्रदेश सरकार कृषि वर्ग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रोत्साहन की धनराशि देती है। साल 2023 में राज्य सरकार ने अपने बजट में योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि में भी बढ़ोत्तरी की है। लाभार्थी छात्रा को प्रोत्साहन धनराशि निम्न प्रकार से मिलेगी –
- राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन स्कीम में सबसे पहले कक्षा 11 एवं कक्षा 12 में कृषि वर्ग की शिक्षा लेने वाली छात्राओं 5,000 रुपए की लाभ राशि मिल रही थी किन्तु अब इस धनराशि को बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है।
- इसी प्रकार से ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्रों को 12,000 रुपए की धनराशि मिलती थी जोकि अब 25,000 रुपए कर दी गयी है।
- कृषि विषय से शोधकार्य (PhD) करने वाली छात्राओं को पूर्व समय तक 15,000 रुपए की लाभ राशि मिलती थी, जोकि अब 40,000 रुपए हो गयी है।
- सरकार Chhatra Protsahan Yojana की लाभार्थी छात्रा को ये धनराशि हर साल देगी और इस साल के लिए योजना का बजट 50 करोड़ रुपए तय किया गया है।
छात्रा प्रोत्साहन योजना में प्रमाण पत्र
- छात्रा का आधार कार्ड या जनाधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- छात्रा के पास पाना पैन कार्ड भी हो।
- बैंक खाता आधार कार्ड से जोड़ना जरुरी होगा
- छात्रा की पिछली कक्षाओं की अंक तालिकाएँ
- संस्था प्रधान से ई-साइन प्रमाण पत्र (जिसमे कृषि वर्ग को न बदलने का उल्लेख है)
- रेगुलर छात्रा होने का प्रमाण पत्र अथवा पहचान कार्ड (संस्था द्वारा प्रेषित)
- श्रेणी सुधार के लिए प्रवेश न लेने का प्रमाण पत्र।
छात्रा प्रोत्साहन योजना में प्रमाण पत्र
सरकार ने Chhatra Protsahan Yojana के अंतर्गत पात्रताएँ भी तय की है जिनको पूर्ण करने वाली छात्राएँ ही योजना की लाभार्थी बन सकेगी। ये पात्रताएँ निम्न प्रकार से है-
- आवेदन छात्रा राजस्थान राज्य की मूल निवासी हो।
- राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छात्राएँ लाभ ले सकती है।
- छात्रा के पास अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- राजकीय और राज्य सरकार से मान्यता रखने वाले स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ‘कृषि वर्ग’ की छात्रा हो।
- राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को वरीयता मिलेगी।
छात्रा प्रोत्साहन योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने कृषि विभाग राजस्थान के आधिकारिक पोर्टल http://rajkisan.rajasthan.gov.in को ओपन करना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपने किसान सुविधा के सेक्शन में “छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि” विकल्प को चुनना है।
- मिले नए पेज में आपने “आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें” विकल्प को चुनना है।
- आपको इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
- आपने इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज़ करना है।
- इसके बाद सभी जरूरी प्रमाण पत्रों को भी अपलोड करके “Submit” बटन दबा देना है।
- ये सभी चरण सही प्रकार से पूर्ण करने पर आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :- राजस्थान राशन कार्ड आवेदन लिस्ट
योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- छात्रा अपने क्षेत्र के ई-मित्र के पास जाये।
- ई-मित्र आपके प्रमाणपत्र के सत्यापन के बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर देंगे।
- इसके बाद योजना में जरुरी शुल्क को जमा कर दे और ई- मित्र की फ़ीस भी दे दें।
- आपने आवेदन की रसीद प्राप्त कर लें और भविष्य के लिए इसको संभाल कर रखे।
छात्रा प्रोत्साहन योजना में अयोग्य छात्राएँ
ध्यान रखे इस स्कीम के अंतर्गत कुछ नियम भी है जिनसे कुछ छात्राएँ योजना में अयोग्य भी हो जाती है, ये नियम निम्न प्रकार से है
- वे छात्राएँ जोकि पिछले वर्ष अनुत्तीर्ण हो गयी थी और इस साल फिर से उसी कक्षा में अध्ययन कर रही है।
- जो छात्राएँ श्रेणी सुधार के लिए उसी कक्षा में अध्ययन कर रही है।
- शिक्षा के सत्र के दौरान स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की पढ़ाई को अपूर्ण छोड़कर चली जाने वाली छात्राएँ।
राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना से जुड़े प्रश्न
छात्रा प्रोत्साहन राशि योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कृषि वर्ग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 40,000 रुपयों की आर्थिक मदद देने का निर्णय किया है। स्कूल और कॉलेज स्तर पर कृषि की शिक्षा ले रही छात्राएँ सीधे बैंक खातों में लाभ राशि प्राप्त करेगी।
छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ किसको मिलेगा?
राजस्थान राज्य की मूल निवासी बालिकाएँ जोकि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कृषि वर्ग में रेगुलर अध्ययन कर रही है वे इस योजना में लाभार्थी हो सकेगी।
छात्रा प्रोत्साहन योजना के दो प्रकार क्या है?
योजना में प्रोत्साहन दो प्रकार के होते है – आर्थिक एवं गैर-आर्थिक। आर्थिक प्रोत्साहन के अंतर्गत नकद राशि का भुगतान होता है और गैर-आर्थिक प्रोत्साहन में नकद रहित पुरस्कार, विशेषाधिकार अथवा प्रमाण पत्र इत्यादि दिए जाते है।
योजना में किस श्रेणी की छात्राएँ आवेदन कर सकती है?
प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर कृषि वर्ग की छात्राएँ आवेदन कर सकती है। सरकार की ओर से प्रदेश की सभी जाति, वर्ग एवं समुदाय की कृषि छात्राओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर कहाँ संपर्क करें?
छात्रा योजना को लेकर किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग में संपर्क कर सकती है। इसके अतिरिक्त नागरिक ब्लॉक और पंचायत कार्यालय में भी संपर्क कर सकती है।