16+ Best पैसा कमाने वाला Game Download– स्मार्टफोन के गेम आ जाने से नौजवानों में ऑनलाइन गेमिंग का जूनून काफी बढ़ गया है चूँकि अब पैसा कमाने वाला Game खेलकर कोई भी व्यक्ति पैसे भी कमा सकता है। गेम खेलने से आपके भीतर सृजनात्मकता के साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ेगी। इस लेख में आपको कुछ ऐसे मोबाइल गेम्स की जानकारी मिलेगी जिनको खेलकर आप आसानी से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

पैसा कमाने वाले गेम Best Money Earner Game Download
Best Money Earner Game Download-इंटरनेट पर ऐसे गेम है जिनसे एक दिन में 500 से 1000 रुपए तक पैसे कमा सकते है। किन्तु यह विडंबना ही है कि इस देश में 70 प्रतिशत युवा मोबाइल गेम खेलते है किन्तु इनमे से सिर्फ 2 से 3 प्रतिशत ही पैसे देने वाले गेम खेलते है। बाकी के गेम प्लेयर्स को इन पैसा देने वाले गेम्स की अधिक जानकारी नहीं रहती है।
16+ Best पैसा कमाने वाला गेम
ज्ञान ओके (Gyan Ok App)
यदि आप गेम खेल के Money Earn करना चाहते है तो इसके लिए ज्ञान ओके एक बेहतर प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको क्विज में पार्टिशिपेट कर सवालों के सही जवाब देने पर एक दिन में 1000 से लेकर 10000 तक earn करने का मौका मिलता है। आप अपनी भाषा के अनुसार हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस प्लेटफॉर्म पर क्विज में पार्टिशिपेट कर सकते है। Gyan Ok App में Competitions, Tournaments, Polls, Trivia & Current Affairs Quizzes उपलब्ध है। पैसे कमाने के साथ-साथ आप इस ऍप से अपने ज्ञान में भी वृद्धि कर सकते है। ज्ञान ओके से जीती गयी राशि को आप गूगल पे यूपीआई से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

ज्ञान ओके एप्प को आप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। ऍप में अपना रजिस्टर करके आप डेली quiz play करके पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के लिए इस ऍप में कोई लिमिट तय नहीं की गयी है। यहाँ दी गयी लिंक के आधार पर भी आप gyanok.com Gyan Ok App को डाउनलोड कर सकते है।
Winzo Game
Best Money Earner Game Download-यह ऐप देश में सबसे अधिक खेले जाने वाला गेमिंग ऐप भी है। इस पर लोग बबल शूटर से लूडो तक खेलकर पैसा कमा रहे है। यह गेम ऐप अभी तक गेम प्लेयर्स को 200 करोड़ रुपए तक दे चुका है। इस आंकड़े से आपको अनुमान हो गया होगा कि यह गेम लोगो के पैसे जीतने का अच्छा ऑनलाइन सोर्स है। चूँकि विंजो ने अपने यूजर्स को पैसे कमाने के अच्छे अवसर दिए है इस वजह से यह गेम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। यह गेमिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं हो पाता है।

MPL
यह गेमिंग ऐप क्रिकेट या आईपीएल के टूर्नामेंट देखने वाले लोगो ने जरूर देखा होगा। इस ऐप पर आपको लूडो खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलेगा साथ ही बबल शूटर गेम से भी आपको पैसे मिलेंगे। अब सवाल है कि इस MPL गेम ऐप पर रोज़ कितना पैसा कमा सकते है तो इसका जवाब है कि एक दिन में 3 से 4 घण्टे कहकर 500 से 2000 रुपए तक भी कमाने वाले यूजर्स है। मोबाइल प्रीमियर लीग पर हर समय गेम, क्विज एवं प्रतियोगिता इत्यादि के चेलेंज चलाये जाते है।
इन गेम्स को खेलसे से पहलेय यूजर को कुछ पैसे फीस के रूप में भी देना होगा। लेकिन यूजर ऐप में Sign Up बोनस के रूप में मिले 75 रुपए का इस्तेमाल भी प्रवेश शुल्क के रूप में कर सकेंगे।

Dream11 (Best पैसा कमाने वाला Game Download)
Best Money Earner Game Download-यह ऐप गेम खेलने वाले ऐप में थोड़ा अलग है चूँकि इसमें यूजर को अपनी टीम बनाकर पैसे कमाने होते है। ड्रीम 11 एक फेंटसी ऐप है जोकि यूजर को क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी इत्यादि के मैचों पर भागीदारी कर सकते है। इन्ही खेलों के लिए आपको अपनी फेंटसी टीम बनानी होती है। ऐप पर यूजर की खिलाडियों वाली टीम को ही ड्रीम 11 कहा जाता है। किन्तु असली के खेल में खिलाडियों के प्रदर्शन का असर इस वर्चुअल टीम की रैंकिंग पर पड़ता है। ड्रीम 11 में आपको 2 तरीको से पैसा कमाने का मौका मिलता है। पहला तो अपनी टीम बनाकर और दूसरा ऐप को दूसरो को रेफर करके।

Bigcash
यह देश का एक बड़ा गेमिंग ऑनलाइन मंच है इसमें यूजर कुछ पैसे लगाकर पैसे कमाते है। इस ऐप पर रोजाना लाखों यूजर गेम खेलकर लाखों के प्राइज पाते है। अभी तक इस ऐप पर 2 करोड़ से अधिक यूजर गेम से पैसा कमा चुके है। यहाँ यूजर को Rummy, Cricket, Knife Hit, Fruit Chop इत्यादि बहुत से खेलो को खेलने का अवसर मिलता है। इस ऐप में यूजर कमाए रुपयों को सीधे Paytm अथवा UPI के जरिए अपने बैंक खातों में मँगवा लेते है।

Zupee Best पैसा कमाने वाला Game Download
Best पैसा कमाने वाला Game Download -यह देश का सर्वाधिक बड़ा गेमिंग ऐप है जिसमे यूजर को बहुत तरह के स्किल बेस्ड गेम खेलने को मिलते है। खेलो को खेलकर यूजर रियल पेटीएम कैश कमा लेते है। ऐप में यूजर लूडो, लूडो सुप्रीम, लूडो निंजा एवं सांप-सीडी इत्यादि बहुत से लोकप्रिय खेल खेलकर रियल मनी कमाने के विकल्प है। ऐप पर काफी लोगो ने लाखों के इनाम भी जीते है। पहले यूजर अपने कुछ पैसे ऐप में लगाते है जोकि ऐप में साइन इन करने पर 10 रुपए के रूप में बोनस मिलेगा। गेम के जीतने पर आपको 15 से 17 रुपए मिलते है किन्तु गेम के हारने पर ये 10 रुपए भी चले जाते है।

Rozdhan
यह ऐप भी बाकी के ऐप की तरह से यूजर को रियल कैश कमाने का मौका देता है। ऐप पर यूजर बहुत सारे गेम खेलने के साथ ही अन्य तरीको से भी पैसे कमा सकते है। ऐप पर यूजर बहुत आसानी से 500 रूपये प्रतिदिन तक आसानी से कमा लेते है। ऐप के 20 मजेदार खेलो से यूजर पैसे जीतते है और पेटीएम की सहायता से पैसो को अपने खातों में प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही ऐप को शेयर करके भी कुछ पैसे कमा सकते है।

My11Circle (Best Money Earner Game Download)
Best पैसा कमाने वाला Game Download यह ऐप यूजर को फंतासी खेल खेलकर लाखों रुपए पा सकते है। इस ऐप पर यूजर को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि खेलों की टीम को बनाकर पैसा जीत सकते है। बहुत से खेलों के कांटेस्ट को खेलने के लिए कुछ पैसे भी देने होते है और इसमें अच्छी रैंक लेकर लाखों के इनाम पा सकते है। इस ऐप को प्ले गेम्स 24×7 ने बनाया है।

Paytm First Game
यह बहुत अच्छा पैसे जिताने वाला गेमिंग ऐप है जिसको इंडियन कम्पनी Paytm ने विकसित किया है। ऐप में यूजर को बहुत से खेल मिल जाते है जैसे रमी, फंतासी, लूडो, पोकर एवं कॉल ब्रैक इत्यादि भी मिलते है। यह गेम यूजर को कम समय में अच्छे पैसे जीतने का मौका देता है। ऐप को डाउनलोड को करने पर यूजर को 20 हजार का बोनस भी मिल सकता है। इस रकम को यूजर यहाँ गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकता है। जब यूजर खेलो से 100 रुपए कमा लेते है तो उनको पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। पैसे बैंक खाते में मँगवा सकते है।

Howzat
Best पैसा कमाने वाला Game Download-यह देश का बड़ा गेमिंग ऐप है जोकि यूजर को फ़न्तासी खेल खेलकर लाखो रुपए जीतने का मौका है। इस ऐप पर 5 मिलियन से अधिक यूजर ने खेलो से पैसे कमाए है। इसी वजह से ऐप को 4.8 की रेटिंग भी मिल गयी है। यूजर रोजाना 4 से 5 घंटों में ही हजारों रुपए जीत सकते है। ऐप पर सबसे पहले आपको अपना खाता बनाकर Login होना है। इसके बाद से यूजर गेम खेलकर पैसे कमा सकता है।

यह भी पढ़ें :- Free Fire Game Download in Jio Phone
Fanclash (Best Money Earner Game Download)
जो लोग भी BGMI गेम्स यानी पब्जी, फ्री फायर गेम को खेलने का शौक रखते है तो उन्हें Fanclash से अच्छे पैसे मिल सकते है। इन गेमों को आधिकारिक ऐप से खेलने पर Kill करने पर कोई पैसे नहीं मिलते है। लेकिन यह ऐप आपको एक kill के 5 रुपए देता है। सबसे पहले यूजर को Fanclash ऐप में साइन अप करना है जिसके 25 रुपए बोनस भी मिलेगा। ऐप के टूर्नामेंट में खेल मिलते है।

Rush Game
Best पैसा कमाने वाला Game Download-इस ऐप के सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है लूडो, स्नैक्स, कार्ड गेम्स इत्यादि, जिनसे यूजर को रियाल मनी जीतने का मौका मिलता है। अभी तक 2 करोड़ से अधिक यूजर गेम को डाउनलोड कर चुके है। इस वजह से गेम को 4.3 की रेटिंग मिल गयी है। गेम के पैसे को तुरंत ही अपने बैंक खाते में UPI से माँगा सकते है। साथ ही 24 घंटो में कभी भी सपोर्ट टीम से अपनी परेशानी का हल ले सकते है। ऐप को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना है और इसमें अपना खाता बनाने पर यूजर को 50 रुपए का साइन अप बोनस भी मिलेगा। इसके बाद बहुत से खेलों को खेल सकते है।

GMNG Game
रियल पैसा देने वाले खेलों की लिस्ट में GMNG गेम का भी नाम आता है। इस ऐप में में यूजर लूडो, कॉल ऑफ ड्यूटी, फिरी फायर इत्यादि मशहूर गेम कहकर पैसे जीतने है। यूजर ये गेम इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। गेम को खेलने के लिए यूजर को एंट्री फीस देनी होती है। इसके अलावा गेम शुरू करने पर 10 रुपए का साइन अप बोनस भी मिलेगा। यहाँ पर यूजर को 5 से 100 रुपए एंट्री फीस के गेम खेलने को मिलेगें।

TaskBucks App
यह सर्वाधिक खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है और यूजर अपने खेल के टास्क को कम्पलीट करने के बाद या फिर ऐप को रेफेर करके पैसा जीतते है। जीते हुए पैसे को सीधे ही UPI के द्वारा अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है। अभी तक इस ऐप को 40 मिलियन लोग खेल चुके है। बहुत से सर्वे को पूरा करके यूजर पैसे जीतते है। यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड हो सकेगा। इस ऐप को रेफर करने पर आपको 25 रुपए का बोनस भी मिलेगा।
पैसा कमाने वाला Game से जुडे प्रश्न
सबसे अधिक पैसे किस ऐप में मिलेंगे?
क्रिकेट मैच से पैसे जिताने वाला ऐप Dream11 यूजर को सबसे ज्यादा पैसे देता है।
गेम से बैंक खाते में पैसे जीत सकते है?
आप बहुत सी गेम ऐप से खेलो खेलकर और ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते है साथ ही जीती रकम को UPI से बैंक खाते में ला सकते है।
ऐप पर किस प्रकार के गेम खेले जाते है?
इन गेमिंग ऐप पर यूजर्स लूडो, क्रिकेट, बिग बैश, स्किल आधारित गेम खेलकर पैसे जीतते है।
मशहूर गेम ऐप कौन से है?
Winzo, Teen Patti, Big Cash Rummy, और Dragon Vs Tiger Game इत्यादि यूजर्स में काफी मशहूर ऐप है।