ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना | Bal Jeevan Bima Plan

बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना माता-पिता और सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है चूँकि ये बच्चे ही आगे चलकर देश के भविष्य का निर्माण करेंगे। इस बात को ध्यान में रखकर इंडियन पोस्ट ने बाल जीवन बीमा योजना की शुरुआत की है। यह स्कीम एक तरह की जीवन बीमा (Life Insurance) योजना है जोकि लाभार्थी को कम से कम जोखिम में अच्छे रिटर्न को सुनिश्चित करती है।

खासकर समाज में निम्न वर्ग के नागरिक जोकि निवेश को लेकर कोई खतरा नहीं ले सकते है वो इस स्कीम से बिना किसी जोखिम के लाभान्वित हो सकते है। यह स्कीम आम नागरिक को महंगाई के समय में मात्र 6 रुपए एक निवेश करके शिक्षा से लेकर दूसरे जरुरी खर्च के लिए लाखों का रिटर्न पा सकते है।

Bal Jeevan Bima Plan - बाल जीवन बीमा योजना
Bal Jeevan Bima Plan

Table of Contents

बाल जीवन बीमा योजना

बाल जीवन बीमा योजना इंडियन पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत आने वाली बीमा योजना है। सरकार ने इस बीमा योजना को विशेषकर देश के बच्चों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बनवाया है। इस बीमा स्कीम को उम्मीदवार माता-पिता अपने नाम पर खरीदते है और अपने बच्चे को पॉलिसी का नॉमिनी रखते है। इस योजना में पॉलिसी होल्डर बनने के लिए माता-पिता की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और इनके बीमा लेने वाले बच्चे की आयु भी 5 से 20 साल के मध्य होनी जरुरी है।

Bal Jeevan Bima Plan

योजना का नामबाल जीवन बीमा योजना
सम्बंधित विभागभारतीय डाक विभाग
उद्देश्य6 रुपए के निवेश से लाखों का लाभ देना
लाभार्थी5 से 20 वर्ष आयु के बच्चे
आवेदन माध्यमऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/rpli.aspx

बाल जीवन बीमा योजना क्या है?

भारतीय डाक विभाग की Bal Jeevan Bima Plan में लाभार्थी एक दिन में 6 से 18 रुपए तक की क़िस्त को निवेश कर सकता है। इसके अतिरिक्त स्कीम में महीने, तिमाही, छमाही एवं वार्षिक अवधि में पैसा निवेश करने की सुविधा है। इस योजना में देश के 5 से 20 वर्ष आयु के बच्चे कवर का लाभ ले सकेंगे। स्कीम के लाभार्थी को जीवन बीमा में मेच्योरिटी के बाद 1 लाख रुपए का सम इंश्योर्ड का फायदा मिलता है।

जो भी उम्मीदवार इस स्कीम को 5 वर्षों के लिए लेता है तो उसे 6 रुपए रोज़/ दिन के हिसाब से निवेश करना होता है। इसी प्रकार से योजना को 20 वर्षों तक की अवधि तक के लिए लिए जाने पर 18 रुपए/ दिन के हिसाब से निवेश करना होगा है।

बाल जीवन बीमा योजना में लाभ

  • मृत्यु लाभ – यदि लाभार्थी बच्चे के माता-पिता की पॉलिसी के मेच्योर होने से पूर्व ही मृत्यु होती है तो बच्चे के लिए किस्तो को माफ़ किया जायेगा। लाभार्थी बच्चे के देहांत होने पर नॉमिनी को सम एश्योर्ड की पेमेंट होगी और साथ ही बोनस एश्योर्ड भी मिलेगा।
  • मैच्योरिटी लाभ – इस बाल बीमा योजना में तय मेच्योर अवधि के बाद लाभार्थी को सभी पैसा मिल जाता है।
  • पेड़-अप वैल्यू – यदि इस योजना में 5 वर्षों तक किस्तों को जमा किया जाए तो ये स्कीम पेड-अप स्कीम बन जाती है।
  • मनचाहा निवेश – यह योजना लाभार्थी को महीने वार, तिमाही, छमाही एवं वार्षिक अवधि पर पैसे जमा करने की सुविधा देती है।
  • नॉमिनी बदलाव – स्कीम के लाभार्थी का नाम किसी समय भी बदल सकते है।
  • बोनस – लाभार्थी को मेच्योरिटी लाभ में बीमा राशि एवं बोनस दोनों मिलेगें।
bonus money - बाल जीवन बीमा योजना

Bal Jeevan Bima Plan की विशेषताएँ

  • Bal Jeevan Bima Plan एक माता-पिता के 2 बच्चों को लाभार्थी बनाती है।
  • देश के 5 से 20 वर्ष की आयु के बच्चे इस योजना में लाभार्थी होंगे।
  • यह पॉलिसी लाभार्थी को न्यूनतम 1 लाख रुपयों का सम इन्स्योर्ड देती है।
  • पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा नहीं होगी मतलब बाल जीवन बीमा योजना से किसी व्यक्ति को ऋण नहीं मिले सकेगा।

बाल जीवन बीमा योजना में पात्रताएँ

  • लाभार्थी के लाभार्थी बच्चे की उम्र न्यूनतम 5 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष हो।
  • स्कीम के होल्डर यानी माता-पिता की उम्र 45 वर्ष से ज्यादा न हो।
  • एक परिवार के 2 बच्चों को पॉलिसी का फायदा मिलेगा।

बाल जीवन बीमा योजना में जरुरी प्रमाणपत्र

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • आयु प्रमाणपत्र (जन्म प्रमाणपत्र, हाई स्कूल प्रमाणपत्र, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटो

बाल जीवन बीमा योजना में आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले बच्चे के माता-पिता या अभिभावक को अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में जाना है।
  • यहाँ से आपने ‘बाल जीवन बीमा योजना’ का आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
  • योजना के आवेदन पत्र में आपने लाभार्थी बच्चे के विवरण जैसे नाम, अपनी आय एवं निवास पता इत्यादि दर्ज़ करना है।
  • और आपने पॉलिसी के होल्डर के बारे में भी डिटेल्स दर्ज़ करने है।
  • इसके बाद आपने फॉर्म में मांगे जाने वाले प्रमाणपत्रो को भी संलग्न करना है।
  • इस प्रकार से तैयार आवेदन पत्र को उसी पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
  • इसके बाद आपको इस बीमा योजना का लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें :- एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2023

बाल जीवन बीमा योजना कैसे काम करता है?

ये किसी भी माता-पिता के लिए मार्किट में व्याप्त जोखिम को लिए बिना ही अपने बच्चे के भविष्य के लिए फण्ड को तैयार करने का सर्वाधिक सरल एवं सुविधापूर्ण विकल्प है। इस बीमा योजना के कार्य करने की जानकारी निम्न प्रकार से है –

  • बच्चे के माता-पिता अपने नाम पर इस बीमा स्कीम को लेते है और बच्चे को इसका नॉमिनी रखते है। ऐसा करने की वजह है कि स्कीम की किस्तों का भुगतान माता-पिता करते है और बच्चे को सिर्फ लाभार्थी होना पड़ता है।
  • पॉलिसी की समयसीमा के अंत तक इसकी किस्तों का भुगतान करना होता है किन्तु इसके टाइम पीरियड के ख़त्म होने के बाद पॉलिसी का नवीनीकरण नहीं हो सकेगा।
पॉलिसी के मुख्य बिंदु
  • बीमे की अधिकतम राशि – 3 लाख रुपए
  • सदस्यों की अधिकतम संख्या – 2 बच्चे

बीमा योजना में योग्य कर्मचारी के संघठन की लिस्ट

रक्षा सेवाएँफाइनेंशियल संस्थाए
राज्य सरकारसार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
स्थानीय निकायडाक विभाग में विभागीय एजेंट
अर्धसैनिक बलसरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान
राष्ट्रीयकृत बैंकसभी लिस्टेड वाणिज्यिक बैंकों के कर्मचारी
ऑटोनॉमस बॉडीविस्तार योग्य एग्रीमेंट के सरकारी कर्मचारी
भारतीय रिजर्व बैंक

बाल जीवन बीमा योजना से जुड़े प्रश्न

बाल जीवन बीमा योजना क्या है?

सरकार ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से देश के आम नागरिको को अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बीमे की योजना दी है। इस स्कीम में कम पैसे निवेश करके अच्छा रिटर्न ले सकेंगे और हर 1,000 रुपए के निवेश पर 48 रुपए का निश्चित बोनस भी मिलेगा।

बाल जीवन बीमा योजना में कितना बीमा कवर मिलेगा?

इस बीमा योजना में लाभार्थी को 3 लाख रुपयों का बीमा कवर मिल जायेगा। पॉलिसी में अपनी सुविधा से महीने में, तिमाही, छमाही या वार्षिक समय पर क़िस्त दे सकते है।

बाल जीवन बीमा योजना में अपनी मेडिकल रिपोर्ट देनी होगी?

पॉलिसी होल्डर को अपनी मेडिकल जाँच नहीं करवानी है किन्तु यह जरूर हो कि लाभार्थी बच्चा फिजिकली फिट हो।

बाल जीवन बीमा योजना में मिलने वाला बोनस क्या है?

पॉलिसी में में वो ही बोनस मिल रहा है जोकि एडोमेंट स्कीम में दे रहा है यानी कि बीमे की राशि के हर 1,000 रुपए की राशि पर 48 रुपए का सुनिश्चित बोनस प्राप्त होगा।

बाल जीवन बीमा योजना में टैक्स सम्बंधित लाभ होगा?

जी हाँ, पॉलिसी में निवेश की गयी किस्तों की राशि पर आयकर अधिनियम, 1961 के सेक्शन 80C के अनुसार कर में लाभ होगा।

Leave a Comment

Join Telegram