उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के नागरिकों को नया बिजली कनेक्शन लेने और मीटर लगवाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराने के झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया है। राज्य के लोगो के लिए अब बिजली कनेक्शन लेना आसान हो गया है क्योंकि अब बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है और झटपट बिजली कनेक्शन योजना की आधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है। UPPCL Jhatpat Connection के लिए राज्य के सभी इच्छुक नागरिक आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है।
यहाँ हम आपको बताएंगे कि झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है ? इस योजना का आवेदन कौन कर सकते है ? योजना के लाभ एवं उद्देश्य क्या है? झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? और इस योजना से सम्बंधित अनेक जानकारी हम आपको विस्तारपूर्वक देंगे। UPPCL Jhatpat Connection Apply Online 2022 से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख से अंत तक जुड़े रहिये।
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Connection)
सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत झटपट बिजली कनेक्शन योजना शुरू की गयी है। इस योजना का लाभ एपीएल और बीपीएल परिवारों के नागरिक उठा सकक्ते है। अब लोगो को बिजली कनेक्शन लेने या मीटर लगवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने अब यह सुविधा नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। राज्य का कोई भी नागरिक अब UPPCL Jhatpat Connection के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपना खुद का बिजली कनेक्शन व मीटर लगवा सकते है।
इस योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य होगा और केवल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक ही इस योजना का आवेदन करके लाभ उठा सकते है। झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस आगे दी गयी जानकारी में विस्तारपूर्वक दी जाएगी।
UPPCL Jhatpat Connection Apply Online Highlights
योजना का नाम | झटपट बिजली कनेक्शन योजना |
साल | 2024 |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य क्या है | ऑनलाइन बिजली कनेक्शन और मीटर लगवाने की सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी कौन होंगे | राज्य के सभी नागरिक |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://jtp.uppcl.org/ |
श्रमिक पंजीयन कार्ड उत्तर प्रदेश
Jhatpat Bijli Connection Yojana के उद्देश्य
जैसा की आप सभी अच्छे से जानते है की किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य करने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार बिजली कनेक्शन लेने के लिए भी सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और नागरिको का समय भी बहुत अधिक नष्ट होता था नागरिकों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने झटपट बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया है।
इस योजना का उद्देश्य समस्त गरीब परिवारों और जो लोग नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है उन्हें ऑनलाइन माध्यम से बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा प्रदान करना है। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।
योजना के लाभ
- झटपट बिजली कनेक्शन योजना के शुरू होने से अब नागरिकों को कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
- नया बिजली कनेक्शन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होने से नागरिकों के समय कम व्यय होता है।
- किसी भी समय नागरिक बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है।
बिजली कनेक्शन योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को Jhatpat Bijli Connection Yojana का आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है। जिनके बारे में हम आपको नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से बताने जा रहें है। ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- APL/BPL राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
झटपट कनेक्शन पोर्टल पर उपयोगकर्ताओं हेतु उपलब्ध सुविधाएँ
- यूपी राज्य में कम से कम 1 किलोवाट और ज्यादा से ज्यादा 500 किलोवाट के विद्युत् संयोजन के लिए आवेदन कर सकते है।
- पोर्टल पर नागरिकों को आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
- इस पोर्टल पर प्रोसेसिंग फीस और अनुमानित लागत का भुगतान करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
- यहाँ मीटर लगवाने के लिए डेट सेलेक्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
यूपी झटपट कनेक्शन योजना संबंधित महत्वपूर्ण सूचना
- नागरिकों द्वारा एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के रजिस्टर्ड होने के बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता है।
- योजना संबंधित समस्त सूचनाएं नागरिकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आदि के माध्यम से दी जाएगी।
- यदि कोई नागरिक लॉगिन करने के बाद अपनी ईमेल आईडी बदलना चाहते है तो बदल सकते है।
- उपयोगकर्ता पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकता है।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना आवेदन प्रक्रिया
राज्य के वे इच्छुक नागरिक जो झटपट बिजली कनेक्शन योजना नया पंजीकरण करना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपना सकते है। हम आपको UPPCL Jhatpat Connection Apply Online की प्रोसेस बहुत ही आसान से स्टेप्स के जरिये बताने जा रहें है। Jhatpat Bijli Connection Yojana पंजीकरण, लॉगिन और आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
ऐसे करें पंजीकरण करें
- Jhatpat Bijli Connection Yojana New Registration करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- इसी पेज पर आपको नए पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें का लिंक दिखाई देगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा की नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से दिखाया गया है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रारूप आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते है।
- फॉर्म में उपयोगकर्ता अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अंकित करें।
- उसके बाद दिया गया कैप्चा कोड भरकर पंजीकृत करें के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा, ओटीपी भरकर सत्यापित करें।
- ओटीपी सत्यापित होने के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन डिटेल्स (आईडी और पासवर्ड) भेज दी जाएगी।
आवेदक लॉगिन करें
आवेदनकर्ता अपने मोबाइल बंवर और ईमेल आईडी के माध्यम से प्राप्त लॉगिन डिटेल्स द्वारा लॉगिन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। आइये देखते है निम्न स्टेप्स के माध्यम से –
- आवेदक लॉगिन करने के लिए सबसे पहले Uttar Pradesh Power Corporation Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- यहाँ आपको आवेदक का लॉगिन डैशबोर्ड दिखाई देगा।
- लॉगिन फॉर्म में आपको पहले लॉगिन आईडी/पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।
- और उसके बाद कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
आवेदन फॉर्म भरें
वे उम्मीदवार जो नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है उन्हें नया विधुत संयोजन हेतु आवेदन पत्र भरना होगा जिसके लिए आपको पहले पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से हम आपको New Electricity Connection Application Form भरने की प्रोसेस णता रहें है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
- जैसे ही आप अपनी लॉगिन प्रक्रिया पूरी करेंगे आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी।
- यहाँ आपको New Electricity Connection Application Form/नया विधुत संयोजन आवेदन पत्र का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- चरण 1 – आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचनाएँ आपको ध्यानपूर्वक और सही- सही दर्ज करनी होंगी। सभी सूचनाएं दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लिखा आएगा कि आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
- चरण 2 – इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और प्रोसीड टू नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- चरण 3 – अब कनेक्शन व्यवहार्यता स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी अब प्रोसीड टू नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- चरण 4 – इसके बाद आपके सामने हेड वाइज एस्टीमेट कॉस्ट शो होगी यहाँ आपको प्रोसीड तो पे पर क्लिक करना होगा।
- चरण 5 – अब आपके सामने खर्चे की लागत ऑनलाइन पे करने का विकल्प आएगा, ऑनलाइन पे करें और सेव के बटन पर क्लिक कर दें।
- चरण 6 – आपको कार्य पूरा करने और मीटर लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट डेट सलेक्ट करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- चरण 7 – अब यहां आप मीटर और कनेक्शन की स्थिति देख सकते है और आगे बढ़ने के लिए प्रोसीड टू नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- चरण 8 – अंतिम चरण में आपको आवेदनकर्ता द्वारा दर्ज की गयी समस्त विवरण दिखाई देगा। आपको नीचे दिए गए कन्फर्म के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपका फाइनल स्टेप्स कन्फर्म हो जायेगा।
उम्मीदवार ध्यान दें इस प्रकार आपकी झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
UPPCL Jhatpat Yojana सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
UPPCL Jhatpat Connection Apply Online से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट jtp.uppcl.org/online/frmlogin.aspx है। इस वेबसाइट पर आप योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है ?
यह योजना नागरिकों को ऑनलाइन बिजली कनेक्शन देने और मीटर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शुरू की गयी है ताकि नागरिकों को किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
इस योजना का आवेदन करने के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए जैसे – आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
APL/BPL राशन कार्ड
मोबाइल नंबर, आईडी
बिजली कनेक्शन योजना का आवेदन करने हेतु पात्र कौन है ?
केवल उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक ही झटपट बिजली कनेक्शन योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस क्या है >
आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना का पंजीकरण करने की प्रोसेस इस लेख में ऊपर दी गई जानकारी में विस्तारपूर्वक समझायी गयी है।
नए बिजली कनेक्शन से जुडी सहायता या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
यदि आप नए बिजली कनेक्शन से जुडी कोई सहायता प्राप्त करना चाहते है या शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आप 1912 नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
तो जैसा की हमने इस लेख के माध्यम से आपको UPPCL Jhatpat Connection Apply Online और इससे संबंधित अनेक जानकारी दी है यदि आपको इनके आलावा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य किया जाएगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी सूचनाओं के माध्यम से सहायता मिलेगी और आप आसानी से और सफलतापूर्वक झटपट कनेक्शन योजना का आवेदन कर पाएंगे। नये विद्युत संयोजन से संबंधित किसी भी सहायता/शिकायत हेतु कृपया हमारे हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।