आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा राज्य की सरकार के द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21,000 हज़ार रूपये की राशि बेटी के नाम पर बीमा निगम में निवेश की जाती है।
योजना का लाभ परिवार की दो बेटियों को दिया जाता है, इच्छुक उम्मीदवार अनुसूचित परिवार अपनी बेटियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
बेटी की 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर पूर्ण ब्याज सहित उसको राशि दे दी जाती है। सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति में जन्मी बेटियों को राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य में यह योजना का प्रारम्भ 2015 में किया गया था, राज्य में बेटी के जन्म को बढ़ावा देना और शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।
योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है, राज्य की जो बेटियां 22 जनवरी 2015 को या इसके बाद जन्मी है, उन सभी को योजना का लाभ दिया जाएगा।
अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार में जन्मी पहली बेटी के नाम पर राज्य सरकार के द्वारा 21,000 हज़ार रूपये की राशि बीमा के तौर पर जमा कर दी जाती है, जिसको बालिका 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद निकाल सकती है।
इसके अतिरिक्त अगर परिवार की दूसरी भी बेटी होती है, तो उसको 5 वर्ष तक 5000 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता की जाएगी, और अगर तीसरी संतान भी बालिका ही होती है, तो उसको भी राशि का कवर दिया जाएगा।
योजना के संचालन से बेटियों को किसी के ऊपर बोझ नहीं बनना पड़ेगा, और वो आत्मनिर्भर बनकर अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण कर पाएंगी।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना मुख्य बिंदु
योजना का नाम | हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना |
सम्बंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के sc, st और पिछड़े वर्ग का परिवार |
उद्देश्य | बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना और उनको आत्मनिर्भर बनाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | wcdhry.gov.in |
योजना श्रेणी | राज्य सरकार योजनाएं |
पीडीएफ | यहाँ से से डाउनलोड करें |
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के उद्देश्य
योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है, लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके माध्यम से बेटियों और बेटों में होने वाले भेदभाव को कम किया जाएगा एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
योजना के लाभ से परिवारो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा, और बेटियों को बोझ नहीं समझा जाएगा।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना लाभ
- योजना का मुख्य उद्देश्य है, बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को समाप्त करना है।
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु योजना को शुरू किया गया है।
- परिवार की दो बेटियों को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसमे पहली बेटी को 21,000 हज़ार रूपये और दूसरी बेटी को 5 वर्ष की आयु तक 5000 हज़ार रूपये दिए जाएंगे।
- योजना का मुख्य उद्देश्य है, राज्य में लिंगानुपात को समाप्त करना है।
- आर्थिक रूप से कमजोर sc, st और पिछड़े वर्ग के परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- राज्य की बालिकाओ को लाभ दिया जाएगा।
- लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा।
- बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद एलआईसी बीमा के द्वारा सारा पैसा बेटी को दिया जाएगा।
- अगर परिवार में 3 बेटियां है, तो तीनों बेटियों को योजना का कवर दिया जाएगा।
- भ्रूण हत्या में रोकथाम की जाएगी,और लड़कियों को बोझ नहीं समझा जाएगा।
- राज्य में 22 जनवरी 2015 के बाद जन्मी सभी बेटियों को लाभ दिया जाएगा।
हमारी बेटी योजना के तहत लिंग अनुपात में किये जाने वाले सुधार
- लिंग अनुपात को समाप्त करना।
- बेटी को बेटे से कम समझने की वरीयता सोच में बदलाव करना।
- भूर्ण हत्या पर रोकथाम लगायी जाएगाी।
- समाजिक प्रथा जैसे – दहेज़ प्रथा को समाप्त करना।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना आवेदन हेतु पात्रता
- आवेदन करने वाला परिवार हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- योजना में आवेदन सिर्फ अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के परिवार ही आवेदन कर सकते है।
- बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 में या इसके बाद होना आवश्यक है।
- बालिका के जन्म की सभी जानकारी निजी किसी आंगनवाड़ी में दर्ज होनी चाहिए।
- योजना की पात्र सिर्फ बेटियाँ ही होंगी।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना आवश्यक दस्तावेज
- बेटी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Scheme For Children’s के विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज में APKI BETI HAMARI BETI योजना के विकल्प पर क्लिक करें।
- दूसरे पेज में एप्लीकेशन फॉर्म आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें, और साथ में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद अपने किसी निजी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर दें।
- इस प्रकार से उम्मीदवार हमारी बेटी योजना में आवेदन कर सकते है।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार को अपने किसी निजी आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करना होगा।
- आंगनवाड़ी केंद्र से आपकी बेटी हमारी बेटी योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- फॉर्म को प्राप्त करने के बाद उसमे पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दें।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को एक बार फिर से पढ़ लें।
- फॉर्म को वापस आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर दें।
- इस प्रकार से ऑफलाइन के माध्यम से आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में आवेदन कर सकते है।
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
- आवेदन की स्थिति जाँचने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर Track Application’s के विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पेज में डिपार्टमेंट और सर्विस ड्राप लिस्ट से सेलेक्ट करें
- अंत में एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स आईडी को दर्ज करें और चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से लाभार्थी अपनी आवेदन स्थिति चेक कर सकता है।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है ?
योजना के तहत हरियाणा राज्य के sc,st और पिछडी जाति में जन्मी पहली बेटी को 21 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगाी।
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा राज्य से सम्बंधित है।
योजना का प्रारम्भ कब हुआ था ?
योजना का प्रारम्भ 22 जनवरी 2015 को किया गया था।
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का संचालन किस विभाग के द्वारा किया जा रहा है ?
योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा के द्वारा किया जा रहा है।