हरियाणा लाडली योजना के तहत राज्य के गरीब वर्ग के परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनकी दो बेटियाँ है, उनको मिलेगा लाभ योजना के तहत परिवार को पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष 5000 हज़ार रूपये वित्तीय सहायता दी जाएगी।
परन्तु ध्यान दें यह धनराशि लड़की के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही निकाली जा सकती है।
हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य की बलिकाओं को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने के लिए योजना को शुरू किया गया है, सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता से लड़कियों को समाजिक सुरक्षा प्रदान होगी।

हमारे देश में अभी भी ऐसे बहुत से राज्य है, जहाँ लड़कियों को लड़को के समान दर्जा नहीं दिया जाता है, और भेदभाव किया जाता है, इसी भेदभाव को मिटाने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लड़कियों के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गयी है, जिसके शुरू होने के पश्चात हरियाणा राज्य के सोनीपत शहर में बेटियों के साथ हुए भेदभाव, लिंगानुपात को कम किया गया है।
हरियाणा लाडली योजना
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा राज्य में लड़कियों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत दूसरी बच्ची के जन्म पर पांच वर्षों तक प्रतिवर्ष 5000 हज़ार रूपये दिए जाएंगे।
योजना के माध्यम से गरीब परिवार की दूसरी बेटी को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनकी दो बेटियाँ है उनको ही लाभ प्राप्त होगा।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी का 20 अगस्त 2005 या फिर उसके बाद जन्म हुआ होना आवश्यक है, 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद बालिका राशि का उपयोग आगे की पढाई या फिर विवाह में कर सकती है।
बेटी के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद इस धनराशि को निकालने के लिए क्लेम फॉर्म भरा जाएगा, उसके बाद ही बैंक खाते से यह धनराशि निकाली जाएगी।
लाड़ली योजना के तहत माँ और बेटी को किसान प्रपत्र के तहत लाभ दिया जाएगा, यदि बेटी की माँ नहीं है, तो उसके पिता के साथ यह पत्र बनेगा और अगर दोनों ही नहीं है, तो अभिवावक के नाम पर बनेगा।
हरियाणा लाडली योजना मुख्य बिंदु
योजना का नाम | हरियाणा लाडली योजना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य की बालिकाएं |
वर्ष | 2023 |
वित्तीय राशि | 5000 हज़ार रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | socialjusticehry.gov.in |
डाउनलोड फॉर्म | click here. |
हरियाणा लाडली योजना आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार को हरियाणा पंजीयन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- उम्मीदवार अपने किसी निजी आंगनवाड़ी सेण्टर या फिर महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करें, और साथ में आवश्यक दस्तावेज भी संलगित कर दें।
- सभी डाक्यूमेंट्स को सही से चेक करें और सम्बंधित विभाग में जमा करें।
- इस प्रकार से हरियाणा लाडली योजना में आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड करें
हरियाणा लाडली योजना आवश्यक दस्तावेज
- माता – पिता का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बेटी का आधार कार्ड ( यदि बना हो तो )
- मोबाइल नंबर
- बीपीएल राशन कार्ड
- माता – पिता की पासपोर्ट फोटो
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- जाति प्रमाण पत्र
हरियाणा लाडली योजना पात्रता
- हरियाणा राज्य के स्थायी / मूल निवासी ही योजना में आवेदन कर सकते है।
- योजना में सिर्फ राज्य की बेटियाँ ही आवेदन कर सकती हैं।
- हरियाणा राज्य में पिछले दस वर्षो से रह रहें परिवार ही आवेदन कर सकते है।
- बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 को हुआ हो, या फिर उसके बाद वही योजना में आवेदन के पात्र बनेंगे।
- योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिनकी दो बेटियां है।
- यदि दूसरी बार में जुड़वा संतान का जन्म होता है, तो भी बेटियों को लाभ दिया जायेगा।
- यदि दोनों बेटी है, तो भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
- यदि किसी परिवार की पहली बेटी का जन्म 20 अगस्त 2005 के पहले हुआ है, तो वह योजना के पात्र नहीं समझी जाएगी।
हरियाणा लाडली योजना उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य है, लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाना और उनको उनके हक से वंचित होने से बचाना, सरकार की यह एक बहुत महत्वूर्ण पहल है।
राज्य में योजना के प्रारम्भ होने से बालिका जन्म दर में वृद्धि होगी, और लड़कियों को बोझ नहीं समझा जाएगा, और न ही भूर्ण हत्या की जायेगी।
राज्य के कुछ जो लोग रूढ़िवादी विचार रखते है, लड़कियों के प्रति उनके विचार में भी बदलाव आएगा, और लड़के लड़कियों के बीच हो रहें भेदभाव को भी समाप्त किया जाएगा।
हरियाणा लाडली योजना क्लेम फॉर्म
- योजना के तहत बेटी की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद बेटी द्वारा पैसो की निकासी की जा सकती है, जिसके लिए उसको maturity claim form फील करके बैंक में जमा करना होगा।
- उसको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी – बिजली बिल, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड आदि।
- आवेदक का किसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट का बैंक खाता होना चाहिए।
- बैंक के द्वारा सभी दस्तावेज रेवेरीफाई होने बाद पैसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
हरियाणा लाडली योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
हरियाणा लाडली योजना क्या हैं ?
हरियाणा लाड़ली योजना के तहत राज्य के गरीब वर्ग के परिवारों की बेटियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता, जिसके तहत 5 वर्षों तक प्रतिवर्ष 5 हज़ार रूपये मिलेंगे।
योजना किस राज्य से सम्बंधित है ?
लाड़ली योजना हरियाणा राज्य से सम्बंधित है।
योजना का लाभ किसे दिया जायेगा ?
लाड़ली योजना का लाभ गरीब घर की बेटियों को दिया जायेगा, जिनके पास दो बेटियां है वो योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय राशि कितनी है ?
सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि 5 हज़ार रूपये हैं।