किसान सम्मान निधि लिस्ट-केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों के नामों की सूची जारी हो चुकी है। देश में किसानी करने वाले छोटे एवं सामंती वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए बहुउद्देश्यीय किसान सम्मान निधि योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम आने पर किसानों को 6 हज़ार रूपये सम्मान निधि के रूप में प्रदान किये जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी बहुत महत्वपूर्ण योजना में से एक है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों की एक सूची तैयार की जाती है।
पीएम किसान सम्मान योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को एक वर्ष में दो हज़ार रुपयों की तीन किस्ते दी जाती है। वर्ष की पहली क़िस्त मार्च-अप्रैल महीने में किसानों के बैंक खाते में आ जाती है। योजना के माध्यम से अभी तक 11 किस्ते किसानों के बैंक खातों में पहुँचाई जा चुकी है, जिससे देश के 10 करोड़ किसान लाभान्वित हुए थे। जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत अपना नामांकन करवाया है उनके नाम किसान सम्मान निधि लिस्ट में देखने की जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

यह भी देखें :- जय किसान ऋण मुक्ति योजना मध्यप्रदेश
लेख का विषय | किसान सम्मान निधि लिस्ट |
कार्यान्वक | भारत सरकार |
सम्बंधित विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
उद्देश्य | सम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम जाँचने की जानकारी देना |
लाभार्थी | देश के किसान |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmkisan.gov.in |
किसान सम्मान निधि लिस्ट
जिन किसानों को PM Kisan में पंजीकरण करने के बाद सम्मान निधि की क़िस्त नहीं प्राप्त हुई है, वे पीएम किसान लाभार्थी सूची (PM Kisan list) में नाम आवश्य जाँचे। लिस्ट में नाम आने पर एक किसान को अपनी पीएम किसान ई-केवाईसी कर लेनी चाहिए। जिन किसानों का नाम सम्मान निधि लिस्ट में नहीं मिल रहा है तो वे अपना पुनः पंजीकरण कर लें। लेख के नीचे के भाग में आपको किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम देखने की जानकारी मिलेगी।
किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता
देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थी बनाने के लिए कुछ पात्रताओं को पूरा करना है। पात्रता पूरी नहीं करने पर किसान योजना के लाभ से वंचित रह जायेंगे और उनका नाम सम्मान निधि की सूची में नहीं आ सकेगा। योजना के लिए आवश्यक पात्रता की जानकारी निम्न बिन्दुओं में दी जा रही है –
- संस्थागत भूमि धारक किसान योजना के लिए पात्र नहीं होगा अर्थात खेती की जमीन किसी संस्था के नाम होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- कुछ ऐसे वर्ग भी है जिनके पास खेती योग्य भूमि ना होने पर भी योजना का लाभ मिल सकता है।
- सम्मान निधि लाभार्थी किसान की मृत्यु होने पर उसकी भूमि परिवार को ट्रांसफर होने पर उनको लाभ मिलेगा। और यदि भूमि को किसी व्यक्ति को बेचा गया है तो उस व्यक्ति को लाभ मिलेगा।
- जो किसान किसी प्रकार के संवैधानिक पद पर स्थित हैं वे योजना में अपात्र होंगे।
- किसी सरकार के मंत्री, राज्य सभा/ लोक सभा/ विधानमंडल के सदस्य अथवा नगर निगम/जिला पंचायत के सदस्य योजना के लाभार्थी नहीं बन सकेंगे।
- केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय इकाई अथवा सार्वजानिक उपक्रम (सरकार से सम्बद्ध कार्यालय) में कर्मचारी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी से सेवानिवृत (Retair) व्यक्ति भी योजना के लिए अपात्र है।
- सरकार के मल्टीटास्किंग/ चतुर्थ श्रेणी/ ग्रुप-डी के कर्मचारी योजना के लिए पात्र होंगे।
- सेवानिवृति के बाद पेंशनभोगी कर्मचारी (मल्टीटास्किंग/ ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर) योजना के लिए अपात्र होंगे।
- पिछले वर्ष के लिए आयकर देने वाले व्यक्ति भी योजना के लिए अपात्र होंगे।
- इंजीनियर, चिकित्सक, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट इत्यादि पेशेवर योजना में अपात्र होंगे।
किसान सम्मान निधि की 12वी क़िस्त की जानकारी
हम सभी इस तथ्य से परिचित है की वर्तमान समय तक किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से कुल 11 किस्ते दी जा चुकी है। जिससे देशभर के किसानों में एक नयी उम्मीद एवं जोश देखा जा रहा है। 31 मई 2022 के दिन देशभर के 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की धनराशि पहुँची थी। अब अगली क़िस्त (12वी) अगस्त महीने में और सितम्बर माह से पहले पहुँचने वाली है, जिसमे अपना नाम जाँचने के लिए किसानों को वेबसाइट पर लाभार्थी किसानों की सूची को देखना होगा। सम्मान निधि योजना की 12वी क़िस्त को पाने से पहले किसानों को अपनी e-KYC पूरी करनी है। e-KYC की प्रक्रिया ना करने वाले किसान को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
किसान सम्मान निधि लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in ओपन कर लें।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज के दायी तरफ नीचे फार्मर कार्नर सेक्शन में “Beneficiary List” विकल्प के बटन को दबाना है।
- आपके ब्राउज़र में नए वेबपेज पर लाभार्थी मेनू में माँगी जा रही जानकारियाँ ( राज्य का नाम, जिला, उप-जिला, ब्लॉग, गांव) देकर “Get Report”बटन को दबा दें।
- आपको इस मेनू के नीचे एक किसान नामों की विस्तृत सूची प्राप्त होगी, इस सूची में Ctrl + F बटन दबाकर अपना नाम टाइप करके enter बटन दबा दें।
- यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है तो मिल जायेगा।
किसान सम्मान निधि में लाभार्थी स्थिति एवं भुगतान स्थिति देखना
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर दायी ओर फार्मर कार्नर में “Beneficiary Status” विकल्प को चुन लें।
- आपके स्क्रीन पर बेनेफिशरी स्टेटस मेनू के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी जाएगी जैसे पंजीकरण संख्या/ मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड।
- इन बॉक्सों में जानकारी भरने के बाद “Get Data” बटन को दबा दें।
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट के लाभ
- किसान अपना नाम घर पर ही देख सकेंगे उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
- सूची में नाम पाने वाले किसानों को 6 हज़ार रुपए वार्षिक प्राप्त होंगे।
- सम्मान निधि की धनराशि सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
- सूची के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को सम्मिलित किया गया है।
- योजना के माध्यम से आने वाले पाँच सालों तक किसानों की सहायता होगी।
- किसी प्रकार की आपदा का शिकार होने पर किसानों को क्रेडिट कार्ड पर 2 प्रतिशत की रिहायत मिलेगी।
- जो किसान पशुपालन-मत्स्य पालन करते है उन्हें ब्याज में 2 प्रतिशत की रिहायत मिलेगी।
मोबाइल ऐप पर किसान सम्मान निधि सूची देखना
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर “PMKISAN GOL” ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
- ऐप को ओपन करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
- आपको ऐप की मेनू में सभी सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे, जैसे – बेनेफिशरी स्टेटस, एडिट आधार कार्ड, सेल्फ रजिस्ट्रेशन फार्मर स्टेटस, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन, योजना की जानकारी, किसान हेल्पलाइन।
- इन सभी विकल्पों का प्रयोग करके किसान लाभान्वित हो सकते है।
किसान सम्मान निधि योजना की e-KYC करने की जानकारी
- e-KYC करने के लिए प्रमाण पत्र – यदि किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर से e-KYC करना चाहते है उनके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। किसी भी किसान को e-KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्न प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी –
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक बचत खाते की पासबुक
- किसान क्रेडिट कार्ड
- मोबाइल नंबर
- किसान का पहचान पत्र
- e-KYC की ऑनलाइन प्रक्रिया –
- e-KYC करने के लिए किसान पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर दायी तरफ फॉर्मर कार्नर में “e-KYC” विकल्प को चुन लें।
- इस विकल्प को क्लिक करने के बाद आपको “आधार ई-केवाईसी” मेनू के अंतर्गत अपना आधार नंबर एवं कैप्चा कोड टाइप करके “Search” बटन दबाना है।
- आपको नए विंडो में बेनेफिशरी डेटा प्राप्त हो जायेगा।
- इस मेनू में मांगी जा रही सभी जानकारियों को भरकर “submit” बटन दबा दें।
- इन चरणों को सही प्रकार से पूरा करने के बाद आपका पीएम सम्मान निधि में e-KYC पूर्ण हो जायेगा।
- e-KYC प्रक्रिया में Invalid OTP का समाधान – यदि अपना e-KYC करते समय आपको invalid OTP सन्देश प्राप्त हो रहा है तो आप इस समस्या से निपट सकते है। नीचे बताये जा रहे बिन्दुओं को समझे –
- सबसे पहले किसान अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर “Destop Website” विकल्प को चुनलें।
- अब पीएम किसान वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करें।
- इसके बाद ओटीपी बॉक्स में ओटीपी सब्मिट कर दें।
- यदि आपको invalid OTP मिल रहा है तो मेनू से पेज को रिफ्रेश कर दें।
- ऐसा करने के बाद आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आपको “Success” सन्देश मिल जायेगा।
- कंप्यूटर का प्रयोग करने वाले किसान अपने ब्राउज़र पर “incogonito mode” से e-KYC करने का प्रयास कर सकते है।
- यदि अभी भी आपकी समस्या दूर नहीं हो रही है तो आप सर्वर की समस्या को सही होने का इंतज़ार करें अथवा अपने नजदीकी सीएससी केंद्र में जाए।
किसान निधि की धनराशि का ऑनलाइन वापसी (Refunding) –
योजना के शुरू होने के कुछ समय बाद से ही यह देखा जाने लगा था कि कुछ स्वार्थी, भष्ट प्रकार के लोग किसान सम्मान निधि की योग्यता ना होने पर भी योजना की धनराशि प्राप्त कर रहे है। इसक प्रकार के मामलों की शिकायते कृषि विभाग के पास पहुँच रही थी। इस प्रकार के लोगों में बड़ी संख्या में भूमिहीन किसान, शिक्षक, कनिष्क अभियन्ता एवं पेंशनभोगी है। विभाग ने अपने स्तर पर उचित प्रकार की कार्यवाही के माध्यम से इस धनराशि की वापसी की है। इस प्रकार के मामलों की निरंतरता को देखते हुए सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए ई- केवाईसी की प्रक्रिया को जोड़ दिया है।
पीएम-किसान वेबपोर्टल के होम पेज पर ‘PM Kisan Refund Online” विकल्प को जोड़ दिया है। इस विकल्प के लिंक का प्रयोग करके गलत तरीके से सम्मान निधि प्राप्त करने वाले लोग पैसा वापिस कर सकते है। पीएम किसान रिफंड की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर सेक्शन के अंतर्गत “Refund Online” विकल्प को चुन लें।
- नए विंडो में अपने रिफंड की केटेगरी को चुनकर “सब्मिट” बटन दबा दें।
- अगले मेनू में अपना मोबाइल/ आधार संख्या/ खाता संख्या एवं कैप्चा कोड टाइप करके “Go Data” बटन दबा दें।
- एक नए विंडो में अपने क़िस्त पाने वाले बैंक और सरकार द्वारा भेजी धनराशि के बैंक को चुनना है।
- इसके बाद अपने Payment Method को चुनकर कैप्चा कोड टाइप करे।
- इसके नीचे एक घोषणा पत्र को टिक मार्क करने के बाद “Pay” बटन दबा दें।
- नए विंडो में अपना क्रेडिट कार्ड संख्या, सीवीसी संख्या इत्यादि भरें।
- इन सभी बिन्दुओं के बाद ऑनलाइन रिफंड की प्रक्रिया पूरी जाएगी।
योजना का लाभ किसानों तक अधिक सुविधा से पहुँचाने के लिए सरकार ने योजना का मोबाइल ऐप भी तैयार करवाया है। अब किसानों को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही योजना की अधिकतर जानकारी जैसे लाभार्थी की स्थिति, पंजीकरण स्थिति, सहायता नंबर इत्यादि प्राप्त हो जाएगी। यदि कोई किसान इस ऐप के माध्यम से लाभार्थी सूची एवं धनराशि के भुगतान की स्थिति देखना चाहता है, तो वह निम्न प्रकार से देख सकता है –
किसान सम्मान निधि लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न
किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन पत्र में गलत बैंक खाता संख्या होने पर क्या करें?
किसान अपने समीप के ईमित्र के पास जाकर अपना बैंक खाता संख्या सही कर सकते है।
सम्मान निधि की धनराशि के लिए जनधन खाता अनिवार्य है?
नहीं, किसान अपने बैंक बचत खाते की जानकारी दे सकते है।
क्या किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?
देशभर के किसानों को योजना के लाभार्थी बनाने के लिए आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का विवरण देना है।
योजना की धनराशि कितनी किस्तों में बैंक खाते में आएगी?
प्रत्येक किसान के खाते में कुल 6 हज़ार की सम्मान निधि राशि तीन किस्तों में पहुँचेगी।
सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में कोई शंका/समस्या होने पर संपर्क नंबर क्या है?
योजना से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए किसान पीएम किसान सहायता नंबर 155261अथवा 011-24300606 पर संपर्क कर सकते है।