पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023: PM Kisan Beneficiary list – pmkisan.gov.in

किसान सम्मान निधि लिस्ट-केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानों के नामों की सूची जारी हो चुकी है। देश में किसानी करने वाले छोटे एवं सामंती वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए बहुउद्देश्यीय किसान सम्मान निधि योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है। पीएम किसान लिस्ट में नाम आने पर किसानों को 6 हज़ार रूपये सम्मान निधि के रूप में प्रदान किये जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी बहुत महत्वपूर्ण योजना में से एक है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों की एक सूची तैयार की जाती है।

पीएम किसान सम्मान योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को एक वर्ष में दो हज़ार रुपयों की तीन किस्ते दी जाती है। वर्ष की पहली क़िस्त मार्च-अप्रैल महीने में किसानों के बैंक खाते में आ जाती है। योजना के माध्यम से अभी तक 11 किस्ते किसानों के बैंक खातों में पहुँचाई जा चुकी है, जिससे देश के 10 करोड़ किसान लाभान्वित हुए थे। जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत अपना नामांकन करवाया है उनके नाम किसान सम्मान निधि लिस्ट में देखने की जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023: PM Kisan Beneficiary list - pmkisan.gov.in
PM Kisan Beneficiary list – pmkisan.gov.in

यह भी देखें :- जय किसान ऋण मुक्ति योजना मध्यप्रदेश

लेख का विषयकिसान सम्मान निधि लिस्ट
कार्यान्वकभारत सरकार
सम्बंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
उद्देश्यसम्मान निधि योजना लिस्ट में नाम जाँचने की जानकारी देना
लाभार्थीदेश के किसान
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://pmkisan.gov.in

किसान सम्मान निधि लिस्ट

जिन किसानों को PM Kisan में पंजीकरण करने के बाद सम्मान निधि की क़िस्त नहीं प्राप्त हुई है, वे पीएम किसान लाभार्थी सूची (PM Kisan list) में नाम आवश्य जाँचे। लिस्ट में नाम आने पर एक किसान को अपनी पीएम किसान ई-केवाईसी कर लेनी चाहिए। जिन किसानों का नाम सम्मान निधि लिस्ट में नहीं मिल रहा है तो वे अपना पुनः पंजीकरण कर लें। लेख के नीचे के भाग में आपको किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम देखने की जानकारी मिलेगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर पीएम किसान आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in ओपन कर लें।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज के दायी तरफ नीचे फार्मर कार्नर सेक्शन में “Beneficiary List” विकल्प के बटन को दबाना है।
    PM Kisan list Status - clicking on beneficiary list option
  • आपके ब्राउज़र में नए वेबपेज पर लाभार्थी मेनू में माँगी जा रही जानकारियाँ ( राज्य का नाम, जिला, उप-जिला, ब्लॉग, गांव) देकर “Get Report”बटन को दबा दें।PM Kisan list Status - entering details
  • आपको इस मेनू के नीचे एक किसान नामों की विस्तृत सूची प्राप्त होगी, इस सूची में Ctrl + F बटन दबाकर अपना नाम टाइप करके enter बटन दबा दें। PM Kisan list Status - farmers name list
  • यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है तो मिल जायेगा।

किसान सम्मान निधि में लाभार्थी स्थिति एवं भुगतान स्थिति देखना

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दायी ओर फार्मर कार्नर में “Beneficiary Status” विकल्प को चुन लें।PM Kisan list Status - choosing beneficiary status option
  • आपके स्क्रीन पर बेनेफिशरी स्टेटस मेनू के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगी जाएगी जैसे पंजीकरण संख्या/ मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड।PM Kisan list Status - filling details in beneficiary menu
  • इन बॉक्सों में जानकारी भरने के बाद “Get Data” बटन को दबा दें।

किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट के लाभ

  • किसान अपना नाम घर पर ही देख सकेंगे उन्हें कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • सूची में नाम पाने वाले किसानों को 6 हज़ार रुपए वार्षिक प्राप्त होंगे।
  • सम्मान निधि की धनराशि सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
  • सूची के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को सम्मिलित किया गया है।
  • योजना के माध्यम से आने वाले पाँच सालों तक किसानों की सहायता होगी।
  • किसी प्रकार की आपदा का शिकार होने पर किसानों को क्रेडिट कार्ड पर 2 प्रतिशत की रिहायत मिलेगी।
  • जो किसान पशुपालन-मत्स्य पालन करते है उन्हें ब्याज में 2 प्रतिशत की रिहायत मिलेगी।

मोबाइल ऐप पर किसान सम्मान निधि सूची देखना

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर “PMKISAN GOL” ऐप को इनस्टॉल कर लेना है।
  • ऐप को ओपन करते ही आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको ऐप की मेनू में सभी सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे, जैसे – बेनेफिशरी स्टेटस, एडिट आधार कार्ड, सेल्फ रजिस्ट्रेशन फार्मर स्टेटस, न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन, योजना की जानकारी, किसान हेल्पलाइन।
  • इन सभी विकल्पों का प्रयोग करके किसान लाभान्वित हो सकते है।

किसान सम्मान निधि लिस्ट से सम्बंधित प्रश्न

किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन पत्र में गलत बैंक खाता संख्या होने पर क्या करें?

किसान अपने समीप के ईमित्र के पास जाकर अपना बैंक खाता संख्या सही कर सकते है।

सम्मान निधि की धनराशि के लिए जनधन खाता अनिवार्य है?

नहीं, किसान अपने बैंक बचत खाते की जानकारी दे सकते है।

क्या किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?

देशभर के किसानों को योजना के लाभार्थी बनाने के लिए आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का विवरण देना है।

योजना की धनराशि कितनी किस्तों में बैंक खाते में आएगी?

प्रत्येक किसान के खाते में कुल 6 हज़ार की सम्मान निधि राशि तीन किस्तों में पहुँचेगी।

सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में कोई शंका/समस्या होने पर संपर्क नंबर क्या है?

योजना से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए किसान पीएम किसान सहायता नंबर 155261अथवा 011-24300606 पर संपर्क कर सकते है।

Join Telegram