Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, निवेशकों को 7.65% तक मिलेगा ब्याज

देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए IDBI बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए Amrit Mahotsav FD के रूप में विशेष फिक्स्ड डिपाजिट योजना को जारी किया है। बैंक ने ख़ास समय सीमा के लिए ही FD योजना को जारी किया है। यह FD स्कीम 500 दिन की अवधि के लिए ही होगी।

बैंक की ओर से 1,100 दिनों की विशेष FD स्कीम को बंद करने के बाद इस 500 दिनों की एफडी स्कीम को जारी किया है। यह विशेष एफडी स्कीम बस एक निश्चित समय सीमा के लिए ही उपलब्ध रहेगी। जिसके माध्यम से लाभार्थी अधिक मात्रा में रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे।

Amrit Mahotsav FD IDBI bank
Amrit Mahotsav FD IDBI bank

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम Amrit Mahotsav FD

IDBI बैंक ने 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव FD स्कीम के अंतर्गत बैंक के जनरल कस्टमर्स, NRI एवं NRO के लिए 7.15 % ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार से बैंक के सीनियर सिटिज़न को भी बैंक की इस एफडी स्कीम में 7.65% का ब्याज मिलेगा। IDBI बैंक ने 2 करोड़ से कम रकम की FD की ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल महीने की पहली तारीख से नयी ब्याज दरे मान्य होगी।

Amrit Mahotsav FD

स्कीम का नामAmrit Mahotsav FD
लॉन्च होने की तारीख1 अप्रैल 2023
बैंक का नामIDBI बैंक
लाभार्थीदेश के नागरिक
ब्याज दरअधिकतम 7.65 प्रतिशत
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.idbibank.in/

FD पर ब्याज दर को जाने

Amrit Mahotsav FD– IDBI बैंक ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है और अपने ग्राहकों को IDBI बैंक की अमृत महोत्सव रिटेल टर्म डिपाजिट योजना का फायदा लेने की बात कही है। इस 500 दिन की समयसीमा की FD स्कीम में निवेशक को 6.70% ब्याज प्राप्त होगा।

इस अधिक ब्याज दर वाली एफडी योजना में लाभार्थी को मेच्योरिटी के समयसीमा से पहले समाप्त करने पर 6.10 प्रतिशत का ब्याज मिल जायेगा और मेच्योरिटी की समयसीमा को पूरी करने पर 6.20% के ब्याज का लाभ मिलेगा।

बैंक एफडी स्कीम पर 7 से 30 दिन की समयसीमा में परिपक्व होने पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ ग्राहक को देता है। इसके अलावा बैंक 31 से 45 दिन में एफडी पर 3.35 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ देता है। इसी प्रकार से 46 से 90 दिन की अवधि पर एफडी में 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर और 91 से 6 माह की समय सीमा पर एफडी में 5.50 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

1 से 2 सालों की समय सीमा (444 दिन के अतिरिक्त) में FD पर 6.75 फीसदी ब्याज, 2 से 3 सालों में एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार से 3 से 10 साल की समयसीमा में एफडी पर 6.25 फीसदी का ब्याज प्राप्त होगा।

सीनियर सिटिज़न के लिए ब्याज

इसी प्रकार से वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी को मेच्योरिटी समय सीमा से पहले FD समाप्त करने पर 6.20% एवं मेच्योरिटी समय सीमा पूरी करने के बाद निवेश पर 6.70% ब्याज का लाभ मिलेगा।

मेक्योरिटी से पहले पैसे निकलने का विकल्प

IDBI बैंक ने एफडी की समयसीमा से पहले ही निवेश की गयी धनराशि को निकालने की सुविधा भी रखी है। किन्तु तय समय से पहले ही रकम की निकासी करने पर ग्राहक को 1 प्रतिशत का जुर्माना भी भुगताना होगा। ग्राहकों को स्वीप-इन एवं आंशिक निकासी का लाभ मिलने जा रहा है।

टैक्स बचत की FD की ब्याज दर

एफडी पर 6 माह, 1 दिन से 1 वर्ष एवं 1 वर्ष से 2 वर्षों (444 दिनों की एफडी के अलावा) की समयावधि में पुरे हो जाने वाली FD में क्रमशः 5.5% एवं 6.75% की ब्याज दर का फायदा मिलेगा। 5 सालों की टैक्स बचत FD में बैंक से आम ग्राहक को 6.25 फीसदी एवं सीनियर सिटिज़न को 6.75 फीसदी की ब्याज दर निश्चित ही मिलेगी।

मेच्योरिटी स्लैबसामान्य ग्राहकसीनियर सिटिज़न
0-6 दिनNANA
07-14 दिन3%3.5%
15-30 दिन3%3.5%
31-45 दिन3.35%3.85%
46- 60 दिन4.25%4.75%
61-90 दिन4.25%4.75%
91 दिन से 6 महीनो4.75%5.25%
6 महीने से 1 वर्ष5.5%6%
1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिनों को छोड़कर)6.75%7.25%
2 साल से 3 साल6.5%7%
3 साल से 5 साल6.25%6.75%
5 साल से 7 साल6.25%6.75%
7 साल से 10 साल6.25%6.75%
10 साल से 20 साल4.8%5.30%

यह भी पढ़ें :- पर्सनल लोन क्या है? लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम में नियम एवं शर्तें
  • गैर-प्रतिदेय डिपोसिट में समय से पहले निकासी या समाप्ति की अनुमति नहीं है।
  • 500 एवं 1,000 दिनों के समय में ‘अमृत महोत्सव सावधि जमा’ में सीनियर सिटीज़न दरों की आज्ञा नहीं है।
  • बैंक के पास लोन/ ओवरड्राफ्ट अकाउंट के केस में संपार्श्विक सेक्योरिटी की तरह से प्रयोग करने वाली गैर-प्रतिदेय FD को बंद करने का अधिकार है। जो ग्राहक नियमित रूप से ब्याज देने में विफल रहते है।
  • कर्मचारी एवं सीनियर सिटीज़न दरे NRO एवं NRE सावधि जमा पर मान्य नहीं है।
  • पैसे जमा के लिए अन्य विशेषताएँ एवं नियम-शर्तें नहीं बदलेगी और इस स्कीम पर भी मान्य होगी।

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम से जुड़े प्रश्न

अमृत महोत्सव एफडी योजना क्या है?

यह IDBI बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए अच्छी ब्याज दर देने वाले योजना है जिसे देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू किया है। ये एफडी योजना 444 दिनों की है जिसमे जनरल, NRE एवं NRO वर्ग के ग्राहकों को 7.15% की ब्याज दर और सीनियर सिटिज़न को 7.65% ब्याज दर मिलेगा।

अमृत महोत्सव एफडी योजना किस बैंक की योजना है?

IDBI बैंक ने देश की आज़ादी के उत्सव में अमृत महोत्सव FD स्कीम को अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है।

अमृत महोत्सव एफडी योजना में कितना ब्याज मिलेगा?

IDBI बैंक ने 444 दिनों के लिए एफडी स्कीम में बैंक के जनरल कस्टमर्स, NRI एवं NRO के लिए 7.15 % ब्याज दर तय की है। इसी प्रकार से बैंक के सीनियर सिटिज़न को भी बैंक की इस एफडी स्कीम में 7.65% का ब्याज मिलेगा।

अमृत महोत्सव एफडी योजना में समय से पहले पैसे निकासी पर क्या होगा?

IDBI बैंक की एफडी योजना में तय समय से पहले ही रकम की निकासी करने पर ग्राहक को 1 प्रतिशत का जुर्माना भी भुगताना होगा। ग्राहकों को स्वीप-इन एवं आंशिक निकासी का लाभ मिलने जा रहा है।

Leave a Comment

Join Telegram