फैक्ट चेक : जैसा की आप सभी जानते है की 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जूते-चप्पलों के पास बैठी एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. कुछ लोगों का यह मन्ना है कि वृंदावन में मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पलों की देख रेख का काम देखने वाली इस महिला ने राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपये दान दिए हैं
जिन लोगो ने यह फोटो शेयर किये है उन्होंने यह बताया है की पीली साड़ी पहने हुए इस महिला ने बीते 30 वर्षों में बचत करते-करते 51 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। लेकिन उसकी श्रद्धा ऐसी थी कि उसने अपनी सारी पूंजी राम मंदिर के लिए दान कर दी।
परन्तु पूछ ताछ के बाद यह पाया गया है की वायरल तस्वीर में दिख रही महिला के राम मंदिर के लिए 51 लाख रुपये रुपये दान देने की बात पूर्ण रूप से झूट है। बताया यह भी जाता है की इस महिला ने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया है की इस महिला ने अपना घर बेचकर 15 लाख रुपये वृन्दावन में एक गौशाला में दान किये थे।
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता लगा कि इसे 22 मई, 2017 को ‘श्री बांके बिहारी जी वृन्दावन’ नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था। जिसमे यह बताया गया है की इस फोटो में देखि जानी वाली महिला केवल 20 वर्ष की आयु में ही विधवा हो चुकी थी और वह तब से ही बांके बिहारी जी के मंदिर के बाहर जूते व चप्पल की देख रेख का कार्य कर रही है।
इस बारे में थोड़ी खोजबीन करने के बाद यह पता चला की वायरल फोटो जून 2017 की है उसमे एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने श्रीमती यशोदा जी से बातचीत की इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली हैं और पति की मृत्यु के पश्चात वह यहाँ आ गई थीं। साथ ही, वो ये भी बताती हैं कि उन्होंने कटनी में मौजूद अपना मकान बेचकर उससे मिले पैसों में से 15 लाख रुपये गौशाला बनाने के लिए दान दिए थे।
- UP Bijli Bill 2023: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें, UPPCL Online Payment
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना रजिस्ट्रेशन 2023 | Uttar Pradesh Samuhik Vivah Yojana PDF Form
- यूपी किसान कल्याण मिशन 2023: कृषि मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ व पात्रता – Uttar Pradesh Kisan Kalyan Mission
- एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी: UP Anti Bhu Mafia शिकायत पंजीकरण, स्थिति देखें
- यूपी मिशन रोजगार 2023: ऑनलाइन आवेदन, UP Mission Rojgar रजिस्ट्रेशन