सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश के SC और ST जाति के छात्रों के लिए शुरू की गयी है। इसके तहत सिविल सेवा में उत्तीर्ण आने पर 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा उनके प्रदेश के छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। तथा यह राशि अनुसूचित और अति पिछड़े वर्ग के स्थायी निवासी छात्रों को दी जाएगी।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश के युवाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेकों योजनाएं शुरू करती रहती है, उन्ही में से एक योजना बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी है।
बिहार में योजना का सञ्चालन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। छात्रों को शिक्षा की तरफ आकर्षित करने के लिए यह वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
बिहार सरकार के द्वारा बिहार के छात्रों के लिए राज्य सरकार अनेको योजनाएं शुरू करती रहती है, ऐसी ही एक योजना बिहार क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के छात्र उच्च शिक्षा के लिए गवरमेंट ऋण प्राप्त कर सकते है।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव जी के द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया है। पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं द्वारा लोक सभा की 68वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बिहार सरकार 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देगी।
योजना में आवेदन 21 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के लोग ही कर सकते है। सरकार के द्वारा प्रतिमाह लाभार्थियों को 1 हज़ार रूपये और 15 किलो खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी शिक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़ें।
योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, और योजना का लाभ सिर्फ एक ही बार प्राप्त किया जा सकता है। यह योजना प्रदेश के गरीब परिवार के बच्चों को सिविल परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना मुख्य बिंदु
योजना | सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना |
योजना का प्रारम्भ | मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव |
अंतिम तिथि | 17 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | अति पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति, जनजाती के छात्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
नोटिफिकेशन | यहाँ से डाउनलोड करें |
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना उद्देश्य
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य है, प्रदेश में लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करना और युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना जिससे उनको अपनी शिक्षा के बीच किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें।
राज्य में बहुत से परिवार ऐसे होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय होती है। और जिसकी वजह से उन परिवारों के मेधावी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पीछे रह जाते है, इन्ही सब स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है।
योजना के अंतर्गत बुद्धिमान, प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करने का मौका मिलेगा और वो अपने जीवन में सफल बन पाएंगे।
प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, जिससे छात्र आगे की शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इसके साथ में छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना लाभ
- योजना का लाभ प्रदेश की सामान्य परिवार की महिलाओं को दिया जाएगा।
- छात्रों को शिक्षा हेतु 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- वर्ष 2021 में प्रदेश की 22 महिलाओं को लाभान्वित किया गया था।
- प्रदेश के मेधावी छात्र सिर्फ एक बार ही योजना में आवेदन कर सकते है।
- प्रदेश में लोगों की शिक्षा को लेकर नकारात्मक सोच में परिवर्तन आएगा।
- कमजोर और गरीब वर्ग के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
- धनराशि सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से आएगी।
- प्रदेश के छात्रों को 15 किलो खाद्य सामग्री भी दी जाएगी।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना पात्रता एवं मापदंड
- योजना में आवेदन करने के लिए युवा का बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- छात्र का अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ी जाति से होना अनिवार्य है।
- संघ लोक सेवा आयोग बिहार द्वारा आयोजित सिविल सेवा में छात्र उत्तीर्ण होना चाहिए।
- एक व्यक्ति सिर्फ एक ही बार आवेदन कर सकता है।
- यदि आवेदक द्वारा किसी दूसरी इसी प्रकार की योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो उसको योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता संख्या
- राशन कार्ड
- बिहार लोक सेवा आयोग मार्कशीट
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से रजिस्टर की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
आवेदन प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद होमस्क्रीन पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- आवेदक पासवर्ड और यूजर आईडी दर्ज करें और लॉगिन करें।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- आवेदन पत्र को अलग अलग चरणों में भरा जाएगा।
- इस प्रकार से आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना किस प्रदेश से सम्बंधित है ?
सिविल सेवा बिहार राज्य से सम्बंधित है।
योजना के अंतर्गत कितने रूपये की धनराशि दी जाएगी ?
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
योजना का प्रारम्भ किसने किया है ?
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव ने किया है।
योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।