NIPUN Bharat के माध्यम से सरकार देश के प्रत्येक तीसरी कक्षा के बच्चे को आधारभूत साक्षारता और संखायात्मकता (FLN) के सार्वभौमिक अधिग्रहण को सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण करेगी। 

NIPUN Bharat अभियान के तहत शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इस योजना (निपुण भारत योजना) के माध्यम से छात्रों को क्या लाभ मिल सकेगा। 

निपुण भारत योजना जिसका पूरा नाम  (National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। 

इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश भर में ग्रेड-3 के अंत तक सभी बच्चों के साक्षारता, संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ावा देकर उन्हें वर्ष 2026-27 तक पढ़ने, लिखने व अंकगणित करने की क्षमता हासिल करने के काबिल बनाना है। 

देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में पाँच स्तरीय (राष्ट्रिय-राज्य-जिला-ब्लॉक-स्कूल स्तर) तंत्र तैयार किये जाएँगे।