Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स। आगे  जाने पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे  करें 

अगर अब तक आपने अपना पार्सपोर्ट (Passport) नहीं बनवाया है तो घबराइए नहीं। पार्सपोर्ट (Passport) बनवाना बेहद आसान है, बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

इसके बिना चाहकर भी कोई इंसान दूसरे देशों का भ्रमण नहीं कर सकता है। पासपोर्ट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लाई करना बेहद ही आसान है। 

अब पहले जैसा सिस्टम नहीं रहा है कि पासपोर्ट के लिए किसी जानकार से लंबा-चौड़ा फार्म भरवाओ और फिर उसमें तमाम कागजात लगाकर उसे घंटों लाइन में लगकर जमा करो।

ऑनलाइन पासपोर्ट  अप्लाई करने के लिए सबसे पहले  पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर New User Registration पर क्लिक करें। जानकारी दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर Register पर क्लिक करें।

इसके बाद User Login के ऑप्शन पर जाए और फिर लॉगिन आईडी दर्ज करें। Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport पर क्लिक करें। 

इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.इसके बाद View Saved/Submitted Applications पर जाएं।  अब Pay and Schedule पर क्लिक करें। 

इसके बाद आपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डालें। इसके बाद Pay and Book Appointment को चुनें और एप्लीकेशन फॉर्म की रिसिप्ट को प्रिंट करें। 

इसके बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद पासपोर्ट Speed Post से घर आएगा।