एडवेंचर आइलैंड दिल्ली: जानें कैसे एडवेंचर आइलैंड आपको दे सकता है राहत और सुकून भरा वीकेंड। जानें क्या-क्या आपको करना चाहिए।
अगर आप भी अपने डेली रूटीन से बोर हो गए है तो बेहतर है की आप कुछ समय के लिए रिलैक्स ले लें और अपना समय किसी अडवेंचरर एक्टिविटीज में लगायें।
एडवेंचर आइलैंड राजधानी दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक फन और अम्यूसमेंट पार्क है जहाँ सभी वर्ग उम्र के लोगो के लिए विभिन प्रकार की फन एक्टिविटीज उपलब्ध हैं।
Adventure Island का मुख्य आकर्षण एडल्ट राइड्स है। यहाँ कई प्रकार की रोमांचकारी एडल्ट राइड्स उपलब्ध है जो की व्यस्क नागरिको को राइड्स का पूरा रोमांच उपलब्ध करवाती है।