Aadhaar Card: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की तस्वीर, इस टिप्स को अपनाकर लगाएं मनपसंद फोटो। नहीं आएगी कोई परेशानी। 

आधार में किसी तरह के बदलाव के लिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जिम्मेदार है। आधार में किसी तरह के बदलाव की ऑनलाइन सुविधा (Online Facility) UIDAI द्वारा दी जाती है। 

कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड में फोटो इतनी ज्यादा Blur होती है जिस कारण व्यक्ति की शक्ल पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। कई लोगों को आधार में अपनी फोटो भी नहीं पसंद आती है। 

आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी और प्राइवेट काम नहीं होते है। अक्सर देखा जाता है कि आधार कार्ड में आपकी छपी तस्वीर मजाक का हिस्सा बन जाती है, तो ऐसे में आपको पछताने की कोई जरूरत नहीं है।

अगर आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो अच्छीं नहीं है और आपको इसके लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो बता दें की इसमें फोटो बदलवाने के लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

सबसे पहले आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाएं औप बायोमीट्रिक पहचान को वैरिफाई कराएं। बायोमीट्रिक पहचान बदलवानी है तो आधार की वेबसाइट (UIDAI) से एक फॉर्म डाउनलोड कर लें।

इस फॉर्म को पास के आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जमा कराएं। इस फॉर्म को जमा कराने के बाद UIDAI का अधिकारी आपकी इंफॉर्मेशन को वैरिफाई करेगा और नया फोटो खींचेगा।

आपका रिकॉर्ड अपडेट हो गया है इसकी एक एक्नॉलेजमेंट रसीद ले लें। आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको 100 रुपये के साथ जीएसटी का शुल्क देना होगा।