डीडी फ्री डिश कनेक्शन कैसे लें? फ्री में चैनल कैसे लें और कौन-कौन से चैनल आपको मिलेंगे फ्री। जानें यहाँ पूरी डिटेल।
अगर आप भी हर माह केबल के बिल से परेशान है तो DD Free Dish आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आगे इसके बारे में अधिक देखें।
जहाँ केबल कनेक्शन लेने पर लोगो को हर माह 200 से 300 रुपए का मासिक शुल्क देना पड़ता है वही डीडी फ्री डिश के माध्यम से वे विभिन चैनलों का का आनंद बिना किसी मासिक शुल्क के उठा सकते है।
हाल ही में प्रसार-भारती द्वारा आयोजित किये गये 58वें ऑनलाइन ई- नीलामी में (E-Auction) में कई नये चैनलों ने भी भाग लिया है ऐसे में ग्राहकों को जल्द ही कई सारे नए चैनल भी फ्री में उपलब्ध होंगे।
साथ ही इस नीलामी में 50 फीसदी से अधिक पुराने चैनल भी भाग ले चुके है ऐसे में आपको मनोरंजन की दुगुनी डोज मिलना तय है।
वर्तमान में देश में DD Free Dish के 4 करोड़ से भी अधिक ग्राहक है जो की पूरे देश में 25 फीसदी से अधिक टीवी दर्शको को कवर करते हैं।
DD Free Dish कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सेट टॉप बॉक्स डीलर से सम्पर्क करना होगा। STB Dealer की मदद से आप फ्री डीडी डिश कनेक्शन के अंतर्गत मिलने वाले फ्री चैनल देखने का लाभ उठा सकते है।