Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीना 250 रूपये निवेश करके ले सकते हैं 15 लाख का फायदा, जानें इस योजना के बारे में। फटाफट करें अप्लाई।
आज के समय सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं मकसद आमजनों की आर्थिक रूप से मदद करना है। सरकार ऐसी ही एक योजना चला रही है जिसमें आप हर 250 रूपये निवेश करके लाखों का फायदा उठा सकते हैं।
यह योजना खासतौर पर बेटियों के लिए है। इस योजना का नाम ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ (SSY) है। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं।
यह योजना आपकी बेटी के भविष्य को उज्जवल बना सकती है। इस योजना में आप न्यूनतम 250 रूपये जमा कर सकते हैं और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना तक जमा कर सकते हैं।
इस योजना के तहत बेटी जब 10 साल की हो तब इसमें पैसा जमा करना शुरू कर दें और उसकी उम्र 21 साल पहुंचने पर मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाता है।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस समय फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर जहां औसतन 4.5 से 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है, NSC पर 6.8 प्रतिशत और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना अन्य योजनाओं की तुलना में कहीं न कहीं बेहतर है।
अगर आप इसमें अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए आपको अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा।