Hill Stations Near Delhi: दिल्ली के पास इन अंजान हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर। जानें कौन-कौन से हैं आस पास में हिल स्टेशन।
दिल्ली से दूर किसी हिल स्टेशन की सैर करने का मन है। लेकिन शिमला और मसूरी जैसे हिल स्टेशन आप जा चुके हैं। तो इस बार अपने लंबे वीकेंड का प्लान इन अनजान जगहों को घूमने के लिए करें।
1. रीवल्सर: टूरिस्ट की नजर से बचे इस हिल स्टेशन में आपको कई सारी झीले मिल जाएंगी। मंडी जिले में बसे इस हिल स्टेशन का धार्मिक महत्व है।
2. गुशियानी: तमाम हिल स्टेशन जो टूरिस्ट के पसंदीदा प्लेस में शामिल हैं। इन सबसे दूर गुशियानी हिल स्टेशन एक गांव हैं। जो कुल्लू जिले में बसा है। इस हिल स्टेशन की दूरी दिल्ली से 550 किमी है।
3. नौकुचियाताल: यहां पर वाइल्ड लाइफ और पक्षियों को देखते हुए आप काम के सारे तनाव को भूल जाएंगे। यहां पर शानदार पहाड़ी नजारों के बीच घर में रहने का मौका मिलेगा।
4. टिहरी: उत्तराखंड के नए टूरिस्ट प्लेस के रूप में टिहरी जाना जा रहा है। वॉटरस्पोर्ट्स के लिए यहां की टिहरी झील बिल्कुल परफेक्ट है।
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो टिहरी झील में आपको कयाकिंग, कैनोइंग और विंड सर्फिंग करने का मौका मिलेगा। गढ़वाल की पहाड़ियों पर बसे इस खूबसूरत जगह का मुख्य आकर्षण झील है।