BPO क्या होता है?  बीपीओ कितने प्रकार के होते हैं एवं इसके लाभ और हानि BPO Full Form in Hindi

BPO क्या होता है?  बीपीओ एक business process outsourcing है जिसे हिंदी में व्यापार प्रक्रिया बाहरी स्रोत से सेवाएँ प्राप्त करना कहा जाता है। 

BPO तीन  प्रकार के होते है।  1 .ऑफशोर आउटसोर्सिंग – में एक संघठन किसी कार्य को पाने के लिए किसी अन्य देश की कंपनी से अनुबंध (करार) करती है।  

2.ऑनसोर्स कंपनी – इसको घरेलु ओउटसोर्सिंग के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार का कार्य कंपनी तब करती है, जब वह अपने ही देश के किसी संघठन से कार्य का अनुबंध करती है अथवा उसे कार्य पर रखती है। 

3 .नियर सोर्स आउटसोर्सिंग – यदि कोई कंपनी अन्य पडोसी देशों की कंपनी से सेवाएँ अथवा प्रक्रियाएँ प्राप्त करने के लिए अनुबंध करती है, उसे नियरसोर्स ऑउटस्टेंडिंग कहा जाता है। आमतौर पर एक ही महाद्वीप के अंदर ही एक समान स्थान अथवा समय में कार्य को निष्पादित करते।