(PMSBY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ?Suraksha Bima Yojana
(PMSBY)
एक सुरक्षा बीमा योजना है। जिसमें दुर्घटना होने पर वार्षिक प्रीमियम 12 रूपये के अंतर्गत 2 लाख रूपये का बीमा प्रदान किया जायेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष योजना के दिशा-निर्देशों के आधार पर नागरिक को बीमा को रिन्यू करवाना होगा।
18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की आयु वाले सभी व्यक्ति PMSBY में शामिल होने के हकदार है।
PMSBY क्लेम राशि विवरण
-व्यक्ति की मृत्यु की दशा में 2 लाख रूपये
-दुर्घटना में शारीरिक रूप से पूर्णतः अपंग हेतु 2 लाख रूपये
-दुर्घटना होने पर व्यक्ति की एक आंख की रौशनी पूर्ण रूप से चले जाने पर एवं एक पैर हाथ से अपंग होने की स्थिति में लाभार्थी को1 लाख रूपये