उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना / मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना क्या है ?Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana kit

देवभूमि में धामी सरकार ने बेटियों को 'महालक्ष्मी' सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु माता व कन्या शिशु के पोषण, अतिरिक्त देखभाल और लैंगिक असमानता दूर करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। 

Mahalaxmi Kit Yojana में माताओं के लिए 250 ग्राम बादाम गिरी, अखरोट, सूखे खुमानी, 500 ग्राम छुआरा, दो जोड़ी जुराब, स्कार्फ, दो तौलिये, शाल, कंबल, बेडशीट, दो पैकेट सैनेटरी नेपकिन, 500 ग्राम सरसों तेल, साबुन, नेलकटर आदि सामग्री शामिल है। 

बालिकाओं के लिए Mahalaxmi Kit  में दो जोड़ी सूती व गर्म कपड़े, टोपी, मौजे, 12 लंगोट, तौलिया, बेबी सोप, रबर शीट, गर्म कंबल, टीकाकरण कार्ड, पोषाहार कार्ड उपलब्ध  हैं। 

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान  के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग  की महालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी गयी है।