जन्म प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें | Birth Certificate Correction
जन्म प्रमाण पत्र में सुधार करने के लिए crsorgi.gov.inकी आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें
होम पेज पर आपको यूज़र लॉगिन में अपनी यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नए पेज में जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए Birth ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Search-Birth Registerके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– नए पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।– जैसे Year of Registration, Date of Birth, Name of the Child, Gender, Registration Number आदि भरकर आपको Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद आपकी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी, जैसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, सर्टिफिकेट आदि यहाँ करेक्शन के लिए आप Addition/Correction के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Addition/Correction के लिए आपको अपना पासवर्ड दर्ज करके सबमिट ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके बाद बर्थ रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। यहाँ आप जो भी करेक्शन या कोई जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, इसे करके आपको Save के बटन पर क्लिक करना होगा।
सभी जानकारी भरने के बाद कन्फर्म में क्लिक करें। इसके बाद लीगल इनफार्मेशन के पेज पर आपको Generate Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके द्वारा जो भी अपडेट किया सभी जानकारी आपको स्क्रीन में दिखाई देगी।