भुईयां पोर्टल में खसरा खतौनी देखने के लिए की आधिकारीक वेबसाईट bhuiyan.cg.nic.in पर विजिट करें। वेबसाईट पर आपको “आवेदन “ मेनू के सेक्शन में “डिजिटल हस्ताक्षरित BI (खतौनी) व PII (खसरा) का आवेदन ” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक होगा “ग्राम क्रमांक” और दूसरा “ग्राम चुनें ” दोनों में से किसी एक का चयन करें। उदाहरण के तौर पर हम “ग्राम चुनें” का चयन करते हैं।
इसके बाद अपने जिले,ग्राम, तहसील , खसरा वार, खसरा क्रमांक आदि की डीटेल डालकर “खोजें “ के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपनी भूमि का बी-I खतौनी/पी-II खसरा रिपोर्ट ऑनलाइन देख पाएंगे।