UWIN Card 2023: Online Registration, Login & Apply Smart ID Card

मित्रों नमस्कार, आज हम आपको गुजरात राज्य सरकार के श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की UWIN Card योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। गुजरात राज्य सरकार ने अपने राज्य में असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को सामाजिक व वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह UWIN Card योजना आरंभ की है। योजना के माध्यम से UWIN कार्ड बनाने के लिए नामांकन कर यह स्मार्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा। वे सभी राज्य के नागरिक जो असंगठित क्षेत्र से संबंध रखते हैं,और एक श्रमिक हैं वह सभी UWIN कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको UWIN कार्ड की आधिकारीक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करना होगा। UWIN कार्ड के होने से आप राज्य की अन्य जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। गुजरात राज्य सरकार के मुताबिक यह कार्ड योजना पूरे राज्य में दो चरणों में लागू की जाएगी। आगे आर्टिकल में आपको UWIN Card से जुड़े उद्देश्य, सुविधाओं, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों आदि के बारे में सभी जानकारीयां मिलेगी तो कृपया आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

UWIN Card 2023 : Online Registration, Login & Apply Smart ID Card
UWIN Card 2023

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये – Jati Praman Patra kese banwayen ?

Table of Contents

UWIN Card योजना क्या है?

UWIN का अर्थ है “Unorganised Workers’ Identification Number” गुजरात राज्य सरकार के श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने राज्य के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के UWIN बनाने हेतु ई -निर्माण के नाम से एक ई – सेवा शुरू की है। ई – निर्माण पोर्टल पर श्रमिक UWIN स्मार्ट कार्ड के लिए स्वयं को रजिस्टर कर लॉगिन करना होगा। वर्तमान में 47 करोड़ से अधिक असंगठित क्षेत्र मजदूर ई – निर्माण पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रैशन करवा चुके हैं। आपको बता दें की गुजरात सरकार ने UWIN कार्ड योजना के लिए लगभग 402 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया हुआ है। राज्य सरकार का कहना है की UWIN कार्ड योजना के तहत राज्य के 15 करोड़ श्रमिक परिवार योजना का लाभ ले सकेंगे।

क्रम संख्या योजना से संबंधित योजना की जानकारी
1 योजना का नाम UWIN स्मार्ट कार्ड योजना
2 योजना कब शुरू की गई 2014
3 योजना किसके द्वारा शुरू की गई गुजरात राज्य सरकार के श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा
4 योजना के लाभार्थी राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूर व श्रमिक
5 योजना का उद्देश्य UWIN कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना
6 योजना की आधिकारीक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in
7 श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-200-5099
8 ऑफिसियल ई मेल आईडी secled@gujarat.gov.in
9 श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के कार्यालय का पता : Labour ,Skill Development & Employment Department
Block No. 5/6th Floor,
New Sachivalay
Gandhinagar – 382010

UWIN कार्ड पर दर्ज श्रमिक की जानकारियाँ :

गुजरात सरकार के Building & Other Construction Worker’s Welfare Board अंतर्गत पोर्टल ई – निर्माण पर जो श्रमिक UWIN Card के लिए अप्लाइ करते हैं उनके कार्ड पर SECC Socio Economic and Caste Census (SECC) 2011 के डेटाबेस के तहत निम्नलिखित जानकारियाँ दर्ज की जाती हैं । जो इस प्रकार से हैं –

  • राज्य का कोड
  • श्रमिक राज्य के जिस जिले का निवासी है उसके कार्ड पर डिस्ट्रिक्ट का कोड लिखा होगा
  • श्रमिक के पिता जी का नाम
  • श्रमिक के माता जी का नाम
  • श्रमिक की जन्मतिथि
  • श्रमिक का व्ययवसाय
  • शादी का स्टैटस (वैवाहिक स्थिति)
  • आवेदक का नाम
  • सब – डिस्ट्रिक्ट का कोड
  • स्थायी पता
  • इनकम का सोर्स
  • विकलांगता (यदि लागू हो )

UWIN Card के लिए पात्रता :

यदि आप गुजरात राज्य के स्थायी निवासी हैं और अपना UWIN Card बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आप कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे । पात्रताएँ निमलिखित इस प्रकार से है –

  1. आवेदक श्रमिक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  2. कार्ड के लिए आवेदक श्रमिक को यह बात जरूर ध्यान में रखें कि आवेदक श्रमिक गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  3. राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  4. आवेदक श्रमिक कम से कम 1 वर्ष में 90 दिनों तक भवन व अन्य निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हुआ होना चाहिए।

UWIN कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :

UWIN Card के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनकी सूची हम यहाँ आपको दे रहे हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • आवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • ऐक्टिव मोबाईल नंबर
  • आवेदक का ई मेल आईडी
  • बैंक खाते का विवरण (पासबुक)
  • आय का प्रमाण पत्र
  • जाति का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

UWIN Card की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

यदि आप भी अपना UWIN Card बनवाना चाहते हैं तो आपको बताई गई ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  1. सबसे पहले आपको UWIN कार्ड के आवेदन के लिए e-Nirman की आधिकारीक वेबसाईट http://enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाना होगा ।
  2. website पर आने के बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Register Yourself ” का लिंक मिलेगा । लिंक पर क्लिक करें ।UWIN card registration online process
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा । फॉर्म में अपना नाम , पता , ईमेल आईडी , आधार कार्ड नंबर , मोबाईल नंबर , पासवॉर्ड इत्यादि की डीटेल भरें । e nirman account registration form
  4. अंत में “Register” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी ।

ई-निर्माण पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें :

ई-निर्माण पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं

  1. Employee Login :– यह लॉगिन ऑप्शन आम नागरिकों के उपयोग के लिए है ।
  2. CSC Login :- यह लॉगिन ऑप्शन CSC केंद्र संचालक के उपयोग के लिए है ।

गुजरात सरकार के ई-निर्माण पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  1. सबसे पहले आपको e-Nirman की आधिकारीक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाना होगा ।
  2. इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज के right side में एक लॉगिन फॉर्म दिखेगा । फॉर्म में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें e nirman portal login form
  3. इसके बाद कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें । अंत में “Login” के बटन पर क्लिक कर लॉगिन कीजिए । इस तरह से आप e-Nirman पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।

ई-निर्माण पोर्टल पर स्कीम के बारे में कैसे देखें :

ई-निर्माण पोर्टल पर स्कीम देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आपको e-Nirman की आधिकारीक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाइए।
  • इसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Scheme” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप स्कीम से संबंधित जानकारी और Application from को डाउनलोड कर पाएंगे

ई-निर्माण पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें : –

ई – निर्माण पोर्टल पर आप अपने ऐप्लकैशन का स्टैटस चेक कर कर सकते हैं । जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है –

  • सबसे पहले आपने ई -निर्माण की आधिकारिक पोर्टल की वेबसाइट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाईट पर आपको “View Citizen Application Status” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें । e nirman portal Application status
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ अपने आवेदन का नंबर और जन्मतिथि को डालें ।
  • इसके बाद “View Status” के बटन पर क्लिक करें । इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे ।

ई – निर्माण App क्या है ?

UWIN कार्ड योजना को सरल और सुलभ तरीके से सभी श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए गुजरात सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यह ई – निर्माण विकसित किया है । यह एप नागरिकों के लिए English , गुजराती दोनों भाषाओं में नागरिकों के लिए उपलब्ध है । एप पर आपको वर्तमान में दो सुविधाएं दी जा रही हैं

  1. श्रमिक कार्ड पंजीकरण
  2. निर्माण श्रमिक , फैक्ट्री कर्मचारियों और आई.टी.आई छात्रों के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब्सिडी योजना

ई निर्माण एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । enirman app on google play store

App डाउनलोड करने का लिंक : यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा । इसी तरह और जानकारियों के लिए जुड़ें रहें हमारे इस ब्लॉग वेबसाईट से ताकि हम आप तक इस तरह की काम की जानकारियाँ लाते रहें । धन्यवाद

UWIN Card से जुड़े प्रश्न

UWIN कार्ड के आवेदन के लिए वेबसाईट क्या है ?

यदि आप UWIN कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते हैं तो ई निर्माण की आधिकारिक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाकर कर सकते हैं ?

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब्सिडी योजना के लिए अप्लाइ कैसे करें ?

ई निर्माण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट enirmanbocw.gujarat.gov.in पर जाकर आपको वेबसाईट के होम पेज पर “Loan For Electric Two Wheeler” के लिंक पर क्लिक करना है । आगे एक नया पेज ओपन होने पर आप अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर आप टू व्हीलर सब्सिडी योजना के लिए अप्लाइ कर पाएंगे ।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब्सिडी योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है

हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18605009900 है ।

UWIN की फूल फॉर्म क्या है ?

UWIN – “Unorganised Workers’ Identification Number”

ई निर्माण में रेजिस्ट्रैशन कैसे करें ?

रेजिस्ट्रैशन की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया हमने आर्टिकल में ऊपर बताई है आप पढ़कर अप्लाइ कर सकते हैं ।

UWIN कार्ड के लिए श्रमिक आवेदक की उम्र क्या होनी चाहिए ?

कार्ड के आवेदन के श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

UWIN कार्ड योजना के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?

उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपको दस्तावेजों की पूरी सूची बताई है आप पढ़ सकते हैं ।

Leave a Comment

Join Telegram