उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें – Uttarakhand Employment Registration Renewal Online

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण – यह उत्तराखंड सरकार की एक अहम पहल है, जिसका लक्ष्य उत्तराखंड राज्य के सभी बेरोजगारों को उचित रोजगार प्राप्त करवाना है, तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए अनेको योजनाओ को संचालित किया जाता है, उन्ही में से एक उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पोर्टल सुविधा भी है, जो राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए ही शुरू की गयी है।

देश में ऐसे बहुत से युवा है, जिनके पास उचित डिग्री है, फिर भी किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है। देश के अधिक युवा आज के समय बेरोजगारी का सामना कर रहें है।

इन्ही सब स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए पोर्टल को जारी किया है। इस पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, और इससे राज्य के बेरोजगारो की संख्या का सही अनुमान भी लगाया जा सकेगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें - Uttarakhand Employment Registration Renewal Online
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें – Uttarakhand Employment Registration Renewal Online

इस पंजीकरण के दौरान युवाओं को एक व्यापक प्रोफाइल बनाने की अनुमति दी जाएगी, जिसमे युवाओं की शैक्षिक योग्यता, कौशल और रोजगार सम्बन्धित बातें शामिल होगी।

सरकार की इस पहल से बेरोजगारी दर में अत्यधिक कमी आएगी और युवाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण

राज्य के जो बेरोजगार युवा इस प्रोग्राम के तहत रोजगार प्राप्त करना चाहते है, उनको एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा, या नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाकर अपना नाम पंजीकृत करवाना होगा।

राज्य सरकार के द्वारा अनेको प्रकार के रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आये और वो अपने भविष्य में बेरोजगारी का सामना न करें।

जैसा की हम सभी जानते है, योजना के शुरू होने से गरीब वर्ग के लोगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा, तथा लोगों के मन में नए नए रोजगार करने के लिए जिज्ञासा भी जागेगी।

राज्य के सभी बेरोजगार युवा घर बैठे ऑनलाइन की सहायता से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है, तथा जब भी नौकरी की रिक्तियां आएँगी तो सरकार के द्वारा सभी पंजीकृत युवाओं को सूचित किया जाएगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें –

राज्य के इच्छुक लोग जो आवेदन करना चाहते है, वो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।

एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद वो तीन साल तक मान्य रहता है, यदि युवा को तीन वर्ष से अधिक हो गए है, तो उसको दुबारा से नवीनीकरण करवाना होगा। यदि अभी अंतिम तिथि नहीं हुई है, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

अंतिम तिथि निकल जाने के बाद उम्मीदवार को अपना रोजगार पंजीकरण दुबारा से RENEWEL करवाना होगा।

Uttarakhand Employment Registration मुख्य बिंदु  

आर्टिकल का नाम  उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें
सम्बंधित विभाग Directorate of Training & EmploymentGovt. of Uttarakhand (India)
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन स्थिति सक्रिय
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट rojgar.uk.gov.in

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी को खत्म करना और नए नए रोजगारो को उपलब्ध करवाना है। जिससे राज्य के गरीब वर्ग के परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें।

योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा, जिससे उनको किसी के भी ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। तथा जिन युवाओं के पास कुशल प्रशिक्षण है, फिर भी बेरोजगारी का सामना कर रहें है, उनको अपना कौशल दिखाने की नयी दिशा मिलेगी।

रोजगार पंजीकरण के लाभ

  • उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने से शिक्षित बेरोजगारो का नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज होगा।
  • बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • राज्य के युवाओं को उनका कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
  • राज्य से बेरोजगारी खत्म होगी और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
  • जिन युवाओं का पंजीकरण ऑफलाइन के माध्यम से जमा होगा, उनको एक नंबर दिया जाएगा, जो युवाओं की आईडी होगा।
  • राज्य के इच्छुक युवा घर बैठे ऑनलाइन की सहायता से अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • युवाओं के समय और पैसो की भी बचत होगी।
  • जब भी राज्य में सरकारी / गैर सरकारी सगठन के द्वारा भर्ती निकाली जाएगी, तो रेजिस्टर्ड युवाओं को विभागीय स्तर के द्वारा सूचना पहुंचे जाएगी।
  • पोर्टल पर रजिस्टर्ड 18 से 35 वर्ष की आयु तक के लोग कर सकते है।
  • इस प्रोग्राम के शुरू होने से राज्य में रोजगार के बहुत सारे नए अवसर उत्पन्न होंगे।
  • यदि उम्मीदवार किसी सरकारी नौकरी के पद पर कार्यरत है, तो उसको इस प्रोग्राम का लाभ नहीं दिया जाएगा।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में शामिल नौकरी

  1. मुर्गी पालन
  2. होटल मैनेजमेंट
  3. फ़ूड क्राफ्ट
  4. होटल
  5. रोपवे
  6. कैटरिंग आदि

आवेदन हेतु पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें –

  • उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में नवीनीकरण करने के लिए ई – सर्विसेज अपुणि सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें, यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें - Uttarakhand Employment Registration Renewal Online
  • अब नए पेज में सर्विसेज पर जाएं, उसके बाद Directors Of Training Employement पर क्लिक करें।
  • और फिर Renewel In Employement Registration पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने एप्लीकेशन Renewel फॉर्म ओपन हो जाएगा। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें - Uttarakhand Employment Registration Renewal Online
  • इस फॉर्म में अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करें,जैसे – शैक्षिक प्रमाण पत्र, domicile, पासपोर्ट फोटो आदि, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इस नए पेज में Existing का चुनाव करें और रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें, फिर सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करें। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण कैसे करें - Uttarakhand Employment Registration Renewal Online
  • अब आपके सामने रोजगार पंजीकरण से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इस नए पेज में Renew Registration पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प को क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक टेक्स्ट लिखा आता है, जिसमे लिखा होगा रोजगार पंजीकरण का रिन्यूअल नंबर यह है।
  • अब पेमेंट पर जाएं, और जिस पेमेंट मोड से आप भुगतान करना चाहते है, उस पेमेंट मोड से भुगतान करें।
  • इस प्रकार से रोजगार पंजीकरण में आवेदन घर बैठे ऑनलाइन की सहायत ऐसे बहुत ही आसानी से अपना पंजीकरण का नवीनीकरण करवा सकता है।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण से सम्बंधित प्रश्न / उत्तर

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का पोर्टल का लिंक क्या है ?

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पोर्टल – rojgar.uk.gov.in

रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है ?

पंजीकरण पोर्टल पर 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष की आयु के मध्य से बेरोजगार युवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

सरकार का इस पोर्टल को शुरू करने का लक्ष्य क्या है?

राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र से बेरोजगारी को समाप्त करना है, तथा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक और वित्तीय स्थिति में सुधार करना है।

रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है ?

पंजीकरण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बतायी गयी है।

Leave a Comment

Join Telegram